IRCTC ने दी रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा: अब ट्रेन रूट के किसी भी स्टेशन से कर सकेंगे बोर्डिंग

IRCTC ने दी रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा: अब ट्रेन रूट के किसी भी स्टेशन से कर सकेंगे बोर्डिंग
HIGHLIGHTS

IRCTC ने शुरू की बोर्डिंग की नई सुविधा

भारतीय रेलवे की नई सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर करेगी काम

जानें कैसे बदलेगा बोर्डिंग स्टेशन

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया गया है जो यात्रियों को काफी पसंद आने वाला है। IRCTC ने रेल यात्रियों (boarding passengers) के लिए नई बोर्डिंग सेवा शुरू की है जिसके ज़रिए आप अपनी ट्रेन के पड़ने वाले रूट के किसी भी स्टेशन पर (जहां ट्रेन रुकती है) ट्रेन में बोर्ड कर सकते हैं। यह नियम उस समय काम आएगा जब आपने टिकट किसी और स्टेशन से बुक की हो लेकिन आप किसी दूसरे स्टेशन से बोर्ड करना चाह रहे हों। इसके लिए यात्रियों से अलग से कोई पैसा भी नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 34 हज़ार में मिल रहा है 40 हज़ार रूपये वाला OnePlus का फोन, जानें क्या है ऑफर

हालांकि, बोर्डिंग स्टेशन (boarding station) बदलने के लिए आपको अपने टिकट में बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदलना होगा वर्ण इसके लिए आपको जुर्माना (Penalty) भरना पड़ सकता है। नोट करने वाली बात यह है कि इस सुविधा को केवल ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने वालों के लिए लाया गया है। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम या ट्रैवल एजेंट द्वारा बुक की गई टिकट में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

IRCTC

अगर आप बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदलना चाहते हैं तो यह काम ट्रेन खुलने के 24 घंटे के पहले करना होगा। याद रहे, एक बार बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदलने के बाद पिछले बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकते हैं।   

कैसे बदलें ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन

  • सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं
  • यहां अपना लॉग इन ID और पासवर्ड लिखें
  • अब यहां टिकट बुकिंग व हिस्ट्री में जाएं।
  • अपनी ट्रेन को चुन कर चेंज बोर्डिंग पॉइंट पर क्लिक करें।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा जहां से आप अपना नया बोर्डिंग स्टेशन चुन सकते हैं।
  • अब सिस्टम आपसे इसे कन्फ़र्म करने के लिए पूछेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके मोबाइल नंबर पर बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जानकारी आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jio का धांसू और सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जो आता है 21GB डेटा और अनलिमिटेड बेनेफिट्स के साथ

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo