IRCTC से मिलेगा कन्फर्म तत्काल टिकट! बस जान लें ये छोटी-सी ट्रिक, एजेंट भी करते हैं इस्तेमाल

Updated on 28-Oct-2024

दिवाली आने वाली है. ऐसे में कई लोग घर भी जाना चाहते हैं लेकिन Indian Railway में अभी टिकट मिलना काफी मुश्किल लग रहा है. कई रूट पर वेटिंग लिस्ट तक उपलब्ध नहीं है. छठ में बिहार-यूपी जाने वालों को भी काफी मुश्किल हो रही है. ऐसे में आपको IRCTC की एक ट्रिक पता होनी चाहिए जिससे आपको कन्फर्म रेल टिकट (Confirmed Rail Ticket) मिल जाएगी.

इस ट्रिक से बहुत ज्यादा चांस रहता है कि आपको कन्फर्म टिकट मिलने की. लेकिन, आपको पहले से कुछ तैयारी करके रखनी होगी. इसके लिए आपके पास फास्ट इंटरनेट का होना काफी जरूरी है. इसके अलावा आपको पेमेंट मैथड और बाकी डिटेल्स पहले से तैयार रखनी है. तो चलिए आपको इसका पूरा तरीका बताते हैं.

यह भी पढ़ें: खतरे में लाखों Samsung फोन! भारत सरकार की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम

मास्टर लिस्ट फीचर का करें इस्तेमाल

IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करने के लिए जरूरी है कि आप इसपर पहले मास्टर लिस्ट तैयार कर लें. मास्टर लिस्ट में आप उनलोगों के नाम पहले ही रजिस्टर कर लें जिनको यात्रा करनी है. IRCTC पर सेटिंग में जाकर आप मास्टर लिस्ट बना सकते हैं. मास्टर लिस्ट से आपको यात्री की डिटेल्स नहीं भरनी होती है. आप पास टैप करके यात्री का नाम और बाकी डिटेल्स भर सकते हैं. इससे आपका काफी समय बचेगा.

लॉगिन करने का समय भी इसमें काफी महत्वपूर्ण है. एसी तत्काल टिकट बुकिंग का समय 10 बजे से शुरू होता है. जबकि स्लीपर के लिए यह टाइम 11 बजे है. आप जिस भी क्लास में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं उससे दो मिनट पहले IRCTC पर लॉगिन कर लें. बेहतर होगा अगर आप IRCTC मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें.

लॉगिन टाइम भी है महत्वपूर्ण

मान लीजिए आप एसी में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको 10.58 बजे तक लॉगिन कर लेना है. इसके बाद जहां से जहां तक की यात्रा करना चाहते हैं वो डिटेल्स भर दें. फिर तत्काल के ऑप्शन को सेलेक्ट करके 10 बजने का इंतजार करें.

जैसे ही 10 बजे आपको उस ट्रेन के क्लास (फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड एसी) को सेलेक्ट करना है. इसके बाद मास्टर लिस्ट आएगा. जिससे आप यात्रियों की डिटेल्स ऑटोमैटिक भर सकते हैं. फिर आप कैप्चा कोड और बाकी डिटेल्स भरकर पेमेंट गेटवे पर जाएं.

पेमेंट में आपको क्रेडिट, डेबिट, नेट बैकिंग, यूपीआई जैसे ऑप्शन दिखेंगे. इस प्रोसेस को फास्ट करने के लिए आप यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. यूपीआई काफी तेज तरीके से काम करता है. ध्यान रहें ये सब आपको पहले ही तैयार रखना ताकि तत्काल समय शुरू होने के बाद आप चीजों में ना उलझें. अगर सारा प्रोसेस फास्ट रहता है तो आपको तत्काल टिकट मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के छुट जाएंगे पसीने! BSNL ने कर दिया जबरदस्त ऐलान, ग्राहकों को फायदा ही फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :