IPL 2025 Free Live Streaming: किस प्लेटफॉर्म पर दिखेगा आईपीएल का रोमांच? अभी जान लें फ्री में देखने का तरीका

IPL 2025 Free Live Streaming: किस प्लेटफॉर्म पर दिखेगा आईपीएल का रोमांच? अभी जान लें फ्री में देखने का तरीका

IPL 2025 Free Live Streaming: IPL 2025 का सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. हालांकि, इस बार बड़ा बदलाव यह है कि आप फ्री में IPL नहीं देख पाएंगे. लेकिन, हम यहां पर आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी IPL फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.

आपको बता दें कि Viacom18 और Star India के मर्जर के बाद बनी JioStar ने JioHotstar प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यानी JioHotstar JioCinema और Disney+ Hotstar का कॉम्बिनेशन है. पहले JioCinema पर IPL फ्री में स्ट्रीम होता था.

लेकिन 2025 से फुल मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा—जब तक कि आप Jio के खास ऑफर का फायदा न उठाएं. Jio ने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए “अनलिमिटेड ऑफर” लॉन्च किया है. जिसके जरिए आप IPL को फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

IPL 2025 को फ्री में कैसे देखें?

Jio का “अनलिमिटेड ऑफर” आपको 4K क्वालिटी में टीवी या मोबाइल पर तीन महीने तक JioHotstar फ्री देता है. साथ ही घर के लिए JioFiber या AirFiber कनेक्शन का ऑप्शन भी है. यह ऑफर 22 मार्च से शुरू होकर पूरे IPL सीजन को कवर करेगा.

आपको बता दें कि Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bengaluru के बीच मैच IPL शुरू होगा.

Jio के अनलिमिटेड ऑफर में क्या-क्या शामिल है?

90 दिनों तक फ्री JioHotstar: टीवी या मोबाइल पर 4K में IPL स्ट्रीमिंग.

50 दिनों का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल: घर के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट.

JioAirFiber के फायदे: 800+ टीवी चैनल्स , 11+ OTT ऐप्स और अनलिमिटेड WiFi

ऑफर कैसे लें?

  • 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच रिचार्ज करें या नया Jio SIM लें:
  • मौजूदा Jio यूजर्स: ₹299 (1.5GB/दिन या इससे ज्यादा) या उससे ऊपर का प्लान रिचार्ज करें।
  • नए Jio यूजर्स: ₹299 (1.5GB/दिन या इससे ज्यादा) प्लान के साथ नया Jio SIM लें।

बाकी शर्तें:

अगर आपने 17 मार्च से पहले रिचार्ज कर लिया है, तो ₹100 का ऐड-ऑन पैक लेकर JioHotstar एक्टिवेट कर सकते हैं.

JioHotstar पैक 22 मार्च 2025 (IPL का पहला दिन) से शुरू होगा और 90 दिनों तक वैलिड रहेगा।

तो क्या करें?

अगर आप IPL 2025 को फ्री में देखना चाहते हैं, तो आज ही (18 मार्च 2025) से 31 मार्च तक Jio स्टोर या ऑनलाइन रिचार्ज करें. यह ऑफर 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स और 3 लाख घंटे के कंटेंट वाली JioStar के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo