India vs New Zealand Live Streaming: इस ऐप पर देखिए पूरा मैच, नहीं देने होंगे एक भी पैसे
India vs New Zealand Live Streaming Free: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. इस वजह यह टेस्ट मैच थोड़ा लेट से खेला जाएगा. लेकिन, अभी गूगल पर लोग इसको लेकर काफी सर्च कर रहे हैं.
कई लोग India vs New Zealand के मुकाबले को ऑनलाइन भी देखना चाह रहे हैं. आप इस मैच को अपने मोबाइल पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके बाद दो और टेस्ट मैच भारत न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा. उन मैचों को भी आप ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं.
Match Day Loading! 🟩⬜️⬜️
— BCCI (@BCCI) October 15, 2024
The #INDvNZ Test Series kicks off tomorrow in Bengaluru 👌👌
🏟️ M. Chinnaswamy Stadium
⏰ 9:30 AM IST
💻📱 https://t.co/Z3MPyeKtDz#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hPooKut1wB
हाल ही में बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम टेस्ट और टी-20 मैच खेल कर आई है. इन मैचों में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंद दिया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही करने की उम्मीद भारतीय फैन्स कर रहे हैं.
ऐप करना होगा डाउनलोड
अगर आप भी India vs New Zealand के मैच को मोबाइल पर देखना चाह रहे हैं या इस मैच को Online Stream करना चाह रहे हैं तो आप ऐसा फ्री में कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा.
यहां फ्री में देखें पूरा मैच
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Sports18 पर किया जा रहा है. इसके अलावा ऑनलाइन स्ट्रीम की बात करें तो इस मैच को आप स्मार्ट टीवी, मोबाइल या लैपटॉप पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं.
इसके लिए आपको JioCinema ऐप की जरूरत पड़ेगी. इस ऐप से आप मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. JioCinema ऐप पर आप फ्री में ही पूरा मैच देख सकते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खुशी से उछल पड़ेंगे BSNL यूजर्स! आ गई 5G लॉन्च की डेट! नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile