India Post Payments Bank से जुड़ी कुछ सबसे खास बातें
देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में सितम्बर 2018 में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPBB) की शुरुआत की थी। देश में बैंकिंग और सुलभ बनाने के लिए सरकार के द्वारा इस सेवा की शुरुआत की गई है।
देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में सितम्बर 2018 में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPBB) की शुरुआत की थी। देश में बैंकिंग और सुलभ बनाने के लिए सरकार के द्वारा इस सेवा की शुरुआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश देश के दूरदराज इलाकों में बैंकिंग की सुविधा को बढ़ावा देना है। इसके अलावा आसानी से लोगों तक बैंकिंग पहुँच सके। इस सेवा को देश के लगभग 1.55 लाख ब्रांचों को इस्तेमाल करके चलाया जाना है। इसके अलावा आपको बता दें कि इसे देश के लगभग 650 ब्रांचों और 3,250 एक्सेस पॉइंट्स के माध्यम से चलाया जाना है। इसका मतलब है कि देश में एक बड़े नेटवर्क के तौर पर इस सुविधा का लाभ आपको मिलने वाला है।
ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की देश के सभी पोस्ट ऑफिसों को इस सेवा से लगभग इस साल के अंत तक जोड़ देने की बड़ी योजना है। हालाँकि एक बात यहाँ यह भी नोट करने वाली है कि इस सेवा आपको फैंसी बैंकिंग नहीं मिलने वाली है। हालाँकि इसका मुख्य उद्देश्य तो यूजर्स को बड़ी आसानी से बैंक अकाउंट को ज्यादा भागदौड़ के बिना ही ओपन करना है, ऐसा आप पोस्ट ऑफिसों के माध्यम से कर सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों में इस सेवा ने बड़े पैमाने पर अपनी ओर अपनी कुछ यूनीक ऑफरिंग के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह सेवा इस कारण ही ज्यादा चर्चा में भी रही है। आइये अन नजर डालते हैं इसके सबसे बड़े 5 फैक्ट्स पर जिनके कारण आने वाले समय में इस सेवा को देशभर में बड़े पैमाने पर देखा जा सकने वाला है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के 5 बड़े फैक्ट्स
अगर इस सेवा को लेकर सबसे बड़े 5 फैक्ट्स की चर्चा करें जिनके कारण यूजर्स इसे पसंद करने वाले हैं, तो यहाँ आज हम आपको इनके बारे में ही बताने वाले हैं। आपको बता दें कि यह सेवा आपके इलाके में आपके करीब होने के कारण भी ज्यादा प्रभावी रूप से आपको पसंद आने वाली है। आइये अब एक नजर डालते हैं, कि आखिर आपको इसमें मिल क्या क्या रहा है, और कैसे आने वाले भविष्य में यह सेवा आपको लाभ देने वाली है।
4 फीसदी ब्याज दर
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सेविंग अकाउंट को इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बता देते हैं कि आपको इसमें 4 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें आप लगभग 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा छोटे उद्योगपति भी अपने अकाउंट इस बैंक में खोल सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPBB) में आपको अन्य बैंक्स की भाँती क्रेडिट कार्ड नहीं मिलने वाला है। हालाँकि आपको इस सेवा के साथ अन्य साझेदारियों का लाभ मिलने वाला है।
17 करोड़ पोस्टल सेविंग्स अकाउंट अब IPBB अकाउंट बनेंगे
इस पहल के तहत देश के लगभग 17 करोड़ पोस्टल सेविंग्स अकाउंट को अब IPBB अकाउन्ट्स से लिंक कर दिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि जिन लोगों के पास पुराने एकाउंट्स हैं, वह भी इस नई सेवा का लाभ बिना किसी अन्य प्रयास के लेने वाले हैं।
2017 से शुरू हो गई थी IPBB की सेवा
अगर हम इस सेवा के इतिहास की चर्चा करें तो इस साल देशभर में नजर आने वाली यह सेवा देश में नई नहीं है, इस सेवा को 30 जनवरी 2017 को पहली बार पेश कर दिया गया था, और सबसे पहले रायपुर और रांची में अपने ऑपरेशन को चलाना शुरू किया था।
सेविंग और करंट एकाउंट्स का उठा सकेंगे लाभ
इस सेवा में मात्र सेविंग अकाउंट ही नहीं अआते हैं, इस सेवा के माध्यम से आप करेंट अकाउंट के अलावा, मनी ट्रान्सफर, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर, बिल और यूटिलिटी पेमेंट्स के अलावा एंटरप्राइज और मर्चेंट पेमेंट्स जैसे सेवाओं को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको काउंटर सेवा मिलने वाली है, आपको माइक्रो-ATM, मोबाइल बैंकिंग ऐप, SMS, IVR जैसी सेवाएं भी मिलने वाली हैं।
भविष्य में बड़े पैमाने पर बढ़ने वाली है IPBB सेवा
इस सेवा को देखकर ही इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भविष्य में यह आपको नए नए ऑफर्स देने वाली है, साथ ही देशभर में बड़े पैमाने पर भी इसका वर्चस्व कुछ ही समय में नजर आने वाला है। हालाँकि अभी हमें इस सेवा को पूरी तरह से देशभर में फ़ैल जाने का इंतज़ार करना पड़ेगा।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile