हम सभी जानते है कि इंडिया यानी भारत में काफी समय से डिजिटल इंडिया को लेकर बड़ा शोर शराबा देखने को मिल रहा है। असल में जितनी तेजी से देश में इंटरनेट डेटा की खपत बढ़ी है, उतनी ही तेजी से हमारे इंटरनेट की स्पीड कम हो रही है। देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या निरंतर और तेजी से बढ़ रही है, अब ऐसे में कई खबरें हमें कुछ निराश कर देती हैं, दरअसल Ookla की ओर से इंटरनेट को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जो ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट के तौर पर देखी जा सकती है, इस रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि इंडिया यानी भारत में इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों से भी पीछे है। अब इस खबर को पढ़कर कौन परेशान नहीं होने वाला है। जहां हम जानते है कि 2016 में रिलायंस जियो की ओर से देश में इंटरनेट की क्रांति को ला दिया था, वहां इस खबर से निराशा होती है।
असल में Ookla की यह ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट कहते हैं कि मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में जून 2021 के महीने में भारत 137 देशों के बीच मात्र 122वीं पोजीशन ही पा सके था। एक ओर हम डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ने का दावा करते हैं, वहीँ देश में मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड ही इसमें बाधा बनती नजर आ रही है। आइये अब जानते है कि आखिर दुनिया में क्या है इंटरनेट स्पीड का हाल और कौन है टॉप 5 देशों में…
Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत ने जनवरी 2021 में वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति बरकरार रखी, यह आंकड़े और स्थिति ब्रॉडबैंड स्पीड को लेकर सामने आये हैं। दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 दोनों में यह 65वें स्थान पर था। जनवरी में औसत ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 54.73Mbps थी। पिछले साल दिसंबर में इसकी स्पीड 53.90 एमबीपीएस थी। भारत ने औसत ब्रॉडबैंड अपलोड स्पीड में भी एक प्रतिशत से अधिक की गति से वृद्धि देखी है। जनवरी में यह 51.33Mbps था, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह 50.75Mbps था। सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड ब्रॉडबैंड स्पीड के लिए वैश्विक स्तर पर ओक्ला स्पीड टेस्ट इंडेक्स में क्रमशः 247.54 एमबीपीएस, 229.45 एमबीपीएस और 220.59 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड औसत डाउनलोड स्पीड के साथ टॉप पर थे।
Oola के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स ने जनवरी 2021 के लिए मोबाइल इंटरनेट डेटा स्पीड के बारे में जानकारी जारी की है और भारत दिसंबर 2020 में 129वें स्थान से गिरकर 131वें स्थान पर आ गया है। हालांकि भारत ने वैश्विक सूचकांक में ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में अपना 65वां स्थान बरकरार रखा है। वर्तमान में, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दक्षिण कोरिया पहले और दूसरे स्थान पर हैं। संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया के लिए औसत मोबाइल डाउनलोड गति जनवरी 2021 में 183.03 एमबीपीएस और 171.26 एमबीपीएस थी।
Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 12.41 एमबीपीएस थी, जबकि दिसंबर में यह 12.91 एमबीपीएस थी। जनवरी 2021 में अपलोड स्पीड 4.2 प्रतिशत से 4.76 एमबीपीएस से अधिक गिर गई, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह लगभग 4.97 एमबीपीएस थी। भारत में लेटेंसी रेट पिछले दो महीनों में 51 मिलीसेकंड पर लगातार बनी हुई है।
जनवरी 2021 में कतर और चीन क्रमशः 170.65 एमबीपीएस और 149.68 एमबीपीएस की औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड के साथ वैश्विक सूचकांक में तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। जनवरी में मोबाइल उपकरणों पर वैश्विक औसत डाउनलोड गति 46.74 एमबीपीएस थी। पिछले दिसंबर से Ookla की रिपोर्ट में अनुसार इसमें गिरावट आई है।
ग्लोबल मार्केट्स में औसत मोबाइल अपलोड स्पीड भी जनवरी 2021 में घटी और 12.49Mbps रही। पिछले साल दिसंबर में यह 12.67Mbps थी। दिसंबर में वैश्विक औसत लेटेंसी रेट एक मिलीसेकंड बढ़कर 37 मिलीसेकंड हो गई है।