सरकार का स्वप्न है भारत को आत्मनिर्भर बनाने का, तो जाहिर है कि अब स्थानीय विनिर्माण और स्वदेश निर्मित उत्पादों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। आज देश में ’वोकल फॉर लोकल’ की आवाज़ बुलंद हो रही है इसके मद्देनजर गौर तलब है कि हैवल्स सन् 1976 से भारत में अपने उत्पादों का निर्माण कर रही है, तब कंपनी ने दिल्ली में अपने पहले प्लांट की स्थापना की थी। आज हमारे लगभग 95 प्रतिशत उत्पादों को देश भर में मौजूद कंपनी के 14 आधुनिक संयंत्रों में बनाया जाता है।
आज जब भारतीय उपभोक्ता ’मेड इन इंडिया’ उत्पादों की तलाश कर रहे हैं तो हमने हैवल्स के टॉप ’मेड इन इंडिया’ उत्पादों की सूची तैयार की है जिन्हें आप अपने घर बैठे खरीद सकते हैं। आई उन पर एक निगाह डालिएः
यह फ्लैगशिप रेंज उन्नत हैवी ड्यूटी डुओ कॉम्प्रैसर के साथ आती है जो 60 डिग्री सेल्यिस तापमान में भी राहत देने में सक्षम है। ग्राहकों को और अधिक आराम देने के लिए इसमें है 15 मीटर लंबा एयर थ्रो, स्मार्ट फोरवे स्विंग के संग जो कमरे के कोन-कोने में ठंडक प्रदान करता है। आपकी उंगलियों पर स्मार्ट कनेक्टिविटी लाने वाला यह उत्पाद उन्नत फीचरों से युक्त है जैसे वाई-फाई और वॉइस-बेस्ड कनेक्टिविटी, स्मार्ट स्पीकर्स के साथ। वर्ष 2020 में, ग्रैंडे हैवी ड्यूटी ए.सी. 1 टन और 1.5 टन की कॉनफिगरेशन में इन्वर्टर और फिक्स्ड स्पीड में 3 स्टार व 5 स्टार आईएसईईआर रेटिंग में उपलब्ध है। कीमतः Rs. 67,990
यह ईको फ्रैंडली वाटर प्यूरिफायर 50 प्रतिशत से अधिक पानी बचाता है क्योंकि यह 50 प्रतिशत से अधिक इनलैट् पानी को प्रोसैस करता है, जबकि अन्य आम वाटर प्यूरिफायर 70 प्रतिशत इनलैट् पानी को शुद्ध करते हैं व केवल 30 प्रतिशत शुद्ध हुए पानी को रिकवर करते हैं। वाटर प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी में 100 प्रतिशत आर ओ और यूवी प्यूरिफिकेशन की सर्वश्रेष्ठ 8 अवस्थाएं हैं जो सभी अशुद्धियां हटाते हैं, पीएच 8 से 10 तक अल्कलाइन पानी देते हैं और बेहतर हाइड्रेशन व खनिज अवशोषण के लिए वाटर मॉलिक्यूल्स की पुनःसंरचना करते हैं। इसमें कई बेहतर फीचर्स हैं जैसे आईप्रोटेक्ट प्यूरिफिकेशन मॉनिटरिंग – अगर पानी पीने के लिए सुरक्षित न हो तो यह पानी को बंद कर देता है तथा उच्च क्वालिटी फूड ग्रेड स्टेनलैस स्टील टैंक में यूवी एलईडी लैम्प जो सुनिश्चित करता है कि आपको हर जगह शुद्ध जल मिले। अन्य फीचर्स में शामिल हैं- रखरखाव और गलती का अलर्ट, प्रोसैस इंडिकेटर, डिजिटल घड़ी और ज़ीरो स्पलैश हाइजीनिक वाटर डिस्पेंसिंग। यह कमतर ऑक्सिडेशन रिडक्शन पोटेंशियल को भी सुनिश्चित करता है जिसका परिणाम ऑक्सिडेंट पानी के रूप में मिलता है जो कि शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद है। कीमतः Rs. 25499
अपने खास वर्टिकल डिजाइन के साथ स्टाइलस 4-जार और 3-जार विकल्पों में उपलब्ध है। इसके जार उम्दा पारदर्शी पॉलिकार्बोनेट के बने हैं जिसके चलते ये टूटन से सुरक्षित रहते हैं और बहुत लंबे वक्त तक टिके रहते हैं। हैवल्स ने स्टाइलस में बड़े आकार के, ज़ंग रोधी 304 ग्रेड स्टेनलैस स्टील सीव और ब्लेड का इस्तेमाल किया है ताकि आपको सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हों। पल्स फंक्शन और एलईडी इंडिकेटर के साथ इसमें 3 स्पीड विकल्प है। इस जूसर मिक्सर ग्राइंडर में 1 लीटर का पारदर्शी सर्विंग जूस जार स्पाउट के संग उपलब्ध है जो ताज़ा जूस निकालने व परोसने के काम आता है। स्टाइलस में 500 वाट की शक्तिशाली मोटर लगी है, इसमें मोटर ओवरलोड प्रोटेक्टर भी है और इस पर 5 साल की वारंटी है यानी आप लंबे समय तक निश्चिंत रह सकते हैं। इसके अलावा स्टाइलस लुक इस उपकरण के आकर्षण में वृद्धि करता है। कीमतः 3 जार विकल्प के लिए Rs. 5925 और 4 जार विकल्प के लिए Rs. 6395
वाटर हीटरों की यह उन्नत रेंज डेकोरेटिव क्रोमकॉपर रिंग, टेम्परेचर सेंसिंग एलईडी नॉब और ’इंकोलॉय 800’ ग्लास कोटेड हीटिंग ऐलीमेंट व साथ में तीन फ्लेक्सिबल वाटेज विकल्पों साथ आती है जो सामान्य हीटिंग ऐलीमेंट के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा तेजी से हीटिंग देते हैं; इससे आपको बेहतर परफॉरमेंस व सुविधा मिलती है। यह रेंज भारत के पहले इंटिग्रेटिड शॉक सेफ प्लग से लैस है जो करंट लीकेज होने पर बिजली काट देता है। इसमें उत्कृष्ट फेरोग्लास टेक्नोलॉजी भी है वाटर हीटर के भीतरी टैंक को जंग व खराबी से सुरक्षित करता है। कीमतः Rs. 13325
प्रोग्राम टेम्परेचर टेक्नोलॉजी से युक्त यह आई-टैक् ऑटोमेटिक आयरन टेम्परेचर सिलेक्टिंग नॉब की जरूरत को खत्म कर देती है। स्टीम आयरन तुरंत गर्म होती है और इसमें 380 एमएम वाटर टैंक क्षमता है ताकि बिना रुकावट व झंझट के कपड़े इस्त्री किए जा सकें। इसका 35 g/min का उच्च स्टीमिंग रेट सुनिश्चित करता है कि कपड़ों की सलवटें पूरी तरह हट जाएं। 461 स्टीम के साथ इसमें सिरेमिक कोटेड सोलप्लेट भी है जो बेहतर इस्त्री के जिए ज्यादा स्टीम आउटपुट देती है। इसके अलावा ऐंट-ड्रिप फीचर निरंतर जल प्रवाह को नियंत्रित करता है ताकि पूरी तरह से ड्रॉप फ्री इस्त्री हो सके। स्ट्रीमलाइन डिजाइन किसी भी दिशा में आराम से जाता है और आपको इस्त्री करते हुए गति और फ्लेक्सिबिलिटी देता है। इसके अलावा, इसमें ऑटो शट ऑफ फंक्शन है अगर आयरन को बिना हिलाए 30 सैकिंड तक लिटा कर और 8 मिनट तक खड़ा रखा जाए तो यह अपने आप बंद हो जाती है जिससे आपको सुरक्षित व उत्कृष्ट इस्त्री का अनुभव मिलता है। कीमतः Rs. 8295