IND vs AUS Test Live Streaming: JioCinema नहीं, इस ऐप पर आएगा मैच, इतने बजे से शुरू होगी लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs AUS Test Live Streaming: भारत और आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच सीरीज कल से यानी 22 नवंबर से शुरू होने वाली है. ICC World Test Championship 2023-25 के तहत भारतीय क्रिकेट टीम की यह आखिरी टेस्ट सीरीज है. इसको भारत में भी Live Stream किया जाएगा. यानी आप मैच का सीधा प्रसारण अपने फोन में देख सकेंगे.
इस समय शुरू होगा मैच
5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में होने वाला है. आपको बता दें कि पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच ही हुआ करते थे. लेकिन, इस बार बदलाव किया गया है. अब इस ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. आपको इस मैच को लाइव स्ट्रीम और टीवी पर कहां देख पाएंगे उससे पहले इसकी टाइमिंग पर बात कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Best Thriller: साल की जबरदस्त हॉरर थ्रिलर फिल्म, हीरो निकलता विलेन, मूवी देख सन्न रह जाता है दिमाग
आपको बता दें कि जब भी आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलती है तो भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे मैच शुरू होता था. लेकिन इस बार मैच की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. भारत में सुबह 7.50 बजे से इस मैच को खेला जा सकता है. इसको आप टीवी या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
Less than a day to go ⏳
— ICC (@ICC) November 21, 2024
Australia and India face off in the crucial Border-Gavaskar Trophy series, starting tomorrow 🏆
Who are you cheering for?#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/pQo0YSHvhc
Disney+ Hotstar पर आएगा मैच
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में IND vs AUS का यह पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. आप इस टेस्ट सीरीज को लाइव अपने मोबाइल या टीवी पर देख सकते हैं. लेकिन, यह मैच JioCinema पर स्ट्रीम नहीं होगा. इस मैच को देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar पर जाना होगा.
TV पर इस मैच को देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर जाना होगा. आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 HD/SD, स्टार स्पोर्ट्स 2 HD/SD पर देख सकते हैं. मैच की कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्लेटफॉर्म फ्री नहीं है. इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
आपको बता दें कि Disney+ Hotstar का प्लान सुपर या प्रीमियम लिया जा सकता है. कंपनी मंथली, क्वाटर्ली या ईयरली सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. इसके अलावा कई टेलीकॉम प्लान के साथ भी Disney+ Hotstar का प्लान फ्री में दिया जाता है. इसके मंथली प्रीमियम प्लान के लिए आपको 299 रुपये खर्च करने होंगे.
यह भी पढ़ें: Watch This Week: पहली फुरसत में देख डालें ये 2 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे मिर्जापुर! हिल जाएगा दिमाग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile