Important Aadhaar Card Update: 10 मिनट में प्राप्त करें e-Aadhaar, ये रहा तरीका

Important Aadhaar Card Update: 10 मिनट में प्राप्त करें e-Aadhaar, ये रहा तरीका
HIGHLIGHTS

Aadhaar Card अब सभी भारतीय नागरिकों के लिए आवश्यक पहचान पत्रों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया है।

अब physical Aadhaar card documentation की जरूरत नहीं है

आप अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट अब बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, और इस प्रक्रिया में दस मिनट से अधिक समय नहीं लगता।

एक नया Aadhaar Card Update सामने आया है, जिसके माध्यम से जानकारी सामने या रही है कि अब मात्र 10 मिनट से भी कम समय में आधार (Aadhaar) को अपडेट (Update) करना और प्राप्त किया जा सकता है। भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण पर 14 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडीएआई/UIDAI) जारी करने का शुल्क लिया जाता है। कई सरकारी और कमर्शियल कार्यक्रमों के साथ-साथ कई सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार (Aadhaar) कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। आप आधार (Aadhaar) को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं, असल में इसपर आपसे जुड़ी लगभग सभी जानकारी मौजूद होती है जैसे व्यक्ति का नाम, लिंग, जन्म तिथि और निवास स्थान आदि भी इसपर देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें: 2,250 रुपये के डिस्काउंट में मिल रहा Redmi Note 10s, ऐसा मौका फिर नहीं, उठाएँ लाभ

क्या है e-Aadhaar Card

जैसा कि नाम से पता चलता है, आपके आधार (Aadhaar) कार्ड की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी एक ई-आधार (Aadhaar) कार्ड है। आधार (Aadhaar) कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण पासवर्ड से सुरक्षित है और भौतिक कार्ड की तरह ही मान्य है। उपयोगकर्ता यूआईडीएआई/UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in, या eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर अपने ई-आधार (Aadhaar) की एक कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। ह भी पढ़ें: Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro लॉन्च, देखें क्या है Pixel pass और किनको मिलेगा फायदा

चूंकि यह आधार (Aadhaar) कार्ड अपडेट (Update) इतना फायदेमंद है, इसलिए सभी से इसे डाउनलोड (Download) करने का आग्रह किया जाना चाहिए। फिर भी, पहले की प्रक्रिया इस बिंदु तक बहुत लंबी रही है। लेकिन अब, यूआईडीएआई/UIDAI के अनुसार, इस प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है कि आपको अपना ई-आधार (Aadhaar) कार्ड अपडेट (Update) केवल 10 मिनट में मिल सकता है। यह भी पढ़ें: केवल 15 सेकंड में हैक हुआ नया iPhone 13 Pro, अब Apple ठीक करेगा ये खामियां

e-Aadhaar Card को डाउनलोड (Download) करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • माइ आधार (Aadhaar) वेबसाइट पर, ड्रॉप-डाउन ऑप्शन से 'आधार (Aadhaar) डाउनलोड (Download) करें' ऑप्शन को चुनें।
  • अगले पेज पर या तो 'एनरोलमेंट आईडी' या 'वर्चुअल आईडी' चुनें।
  • ई-आधार (Aadhaar) डाउनलोड (Download) करने के इच्छुक व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन पूरी तरह से जमा करने से पहले कैप्चा कोड को वैरिफाई कर लें।
  • ट्रांजेक्शन की जानकारी को प्रमाणित और authenticate और verify करने के लिए आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा। ई-ट्रांजेक्शन को फिनिश करने के लिए, ओटीपी दर्ज करें।
  • यदि आपने सभी आवश्यक जानकारी यहाँ प्रदान कर दी है, तो आपका ई-आधार (Aadhaar) आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड (Download) किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: घर में ही थिएटर का मज़ा देगा Redmi का यह नया TV, खास डिस्प्ले के साथ आज होगा लॉन्च

यूआईडीएआई/UIDAI के अनुसार,  e-Aadhaar एक पासवर्ड द्वारा सुरक्षित है जिसे जानकारी देखने के लिए दर्ज किया जाना चाहिए। अपना ई-आधार (Aadhaar) कार्ड पासवर्ड बनाते समय, अपने नाम के पहले चार अक्षरों को शामिल करना सुनिश्चित करें, साथ ही जिस वर्ष में आप पैदा हुए थे, वह भी दर्ज करें। यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने फिर दिखाया ये किसी से कम नहीं, अपलोड स्पीड में जियो से भी आगे

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo