जब से PF यानि Provident Fund निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है, तब से मानों PF Withdrawal बेहद ही आसान हो गया है। आजकल आप बड़ी ही आसानी से Online अपने PF Account से पैसा निकाल सकते हैं। EPFO यानि Employees Provident Fund Organization ने इसके लिए बड़े बड़े कदम उठाये हैं। सबसे पहला कदम जो यूजर्स को बड़े पैमाने पर लाभ दे रहा है वह यह है कि अब आपको PF Office के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे ही Online अपने PF Account से पैसे निकाल सकते हैं। आइए जानते है कि इसके लिए आपको किन चीजों की जरूरत है और आपको आखिर करना क्या होता है।
PF Account से Online पैसे निकालने के लिए फॉलो करें ये आसान से स्टेप्स!
UAN को सबसे पहले Activate करें!
आपको सबसे पहले इस बार का खास ध्यान रखना है कि आपका UAN (Universal Account Number) Activate होना चाहिए।
आपको एक बात को और सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका UAN आपके आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और PAN Card के साथ लिंक होना चाहिए।
PF Account से Online घर बैठे पैसे निकालने के लिए आपको इन बातों का खास ध्यान रखना होगा।
अगर आपका UAN Number पहले से ही Activated होने के साथ साथ आपके आधार कार्ड, बैंक और PAN Card के साथ लिंक है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते है कि इसके बाद आपको क्या करना है। अगर आपका UAN Number Activate नहीं है तो आपको इसे पहले Acitvate करना होगा और आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ इसे लिंक करना होगा।
EPFO Portal पर लॉगिन करें
अगर आपने इस बात को सुनिश्चित कर लिया है कि आपका UAN Number Activate है तो आपको आगे क्या करना है आइए जानते हैं।