इन 8 पॉइंट्स में जानें कैसे PF Account से Online निकलेगा पैसा

इन 8 पॉइंट्स में जानें कैसे PF Account से Online निकलेगा पैसा

जब से PF यानि Provident Fund निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है, तब से मानों PF Withdrawal बेहद ही आसान हो गया है। आजकल आप बड़ी ही आसानी से Online अपने PF Account से पैसा निकाल सकते हैं। EPFO यानि Employees Provident Fund Organization ने इसके लिए बड़े बड़े कदम उठाये हैं। सबसे पहला कदम जो यूजर्स को बड़े पैमाने पर लाभ दे रहा है वह यह है कि अब आपको PF Office के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे ही Online अपने PF Account से पैसे निकाल सकते हैं। आइए जानते है कि इसके लिए आपको किन चीजों की जरूरत है और आपको आखिर करना क्या होता है।

PF Account से Online पैसे निकालने के लिए फॉलो करें ये आसान से स्टेप्स!

UAN को सबसे पहले Activate करें!

  • आपको सबसे पहले इस बार का खास ध्यान रखना है कि आपका UAN (Universal Account Number) Activate होना चाहिए।
  • आपको एक बात को और सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका UAN आपके आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और PAN Card के साथ लिंक होना चाहिए।
  • PF Account से Online घर बैठे पैसे निकालने के लिए आपको इन बातों का खास ध्यान रखना होगा।

अगर आपका UAN Number पहले से ही Activated होने के साथ साथ आपके आधार कार्ड, बैंक और PAN Card के साथ लिंक है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते है कि इसके बाद आपको क्या करना है।
अगर आपका UAN Number Activate नहीं है तो आपको इसे पहले Acitvate करना होगा और आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ इसे लिंक करना होगा।

EPFO Portal पर लॉगिन करें

  • अगर आपने इस बात को सुनिश्चित कर लिया है कि आपका UAN Number Activate है तो आपको आगे क्या करना है आइए जानते हैं।
  • आपको सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाईट यानि https://www.epfindia.gov.in पर लॉगिन करना है।
  • यहाँ आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।

Online Services ऑप्शन पर जाएँ

  • जब आप लॉगिन कर लेते हैं तो आपको एक पेज पर ले जाया जाने वाला है। यहाँ बीच में आपसे फोन पर आया OTP दर्ज करना को भी कहा जा सकता है।
  • इस OTP को दर्ज करके आप लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद आप इस पेज पर Online Services Menu में जाएँ।
  • यहाँ आपको Claim सिलेक्ट करके (Form-31, 19, 10C और 10D) को चुन सकते हैं।
  • अब यहाँ आपको उस पेज पर भेज दिया जाने वाला है, जहां आपको PF निकालने की रीक्वेस्ट दर्ज करनी होगी।

अपनी डिटेल्स को वेरीफाई करें

  • अब यहाँ क्लेम पेज पर, आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, और बैंक अकाउंट की जानकारी नजर आने वाली है। आपको यह जांच करनी है कि सभी डिटेल्स सही होनी चाहिए।
  • अगर यहाँ कुछ भी गड़बड़ है तो प्रोसेस में डिले हो सकता है। इसी कारण इस चीज का खास ध्यान रखें।

अपना क्लेम सबमिट करें

  • I Want to Apply For, सेक्शन में आपको कई ऑप्शन नजर आने वाले हैं, जैसे PF Withdrawal, Pension Withdrawal और PF Advance.
  • आपको इन ऑप्शन में से अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक का चुनाव करना है।
  • अगर आप फुल PF balance को लेना चाहते हैं तो आपको Form 19 PF Final Settlement का चुनाव करना होगा।
  • हालांकि अगर आप Pension Withdrawal ले रहे हैं तो आपको Form 10C भरना होगा।
  • हालांकि अगर आप कुछ Advance लेना चाहते हैं तो आपको Form 31 को भरना होगा।

कारण बताओ और डॉक्यूमेंट अपलोड करो

  • जब आप यह भर देते हैं कि आपको कौन सी श्रेणी में पैसा चाहिए तो आपको पैसे निकालने का कारण यहाँ बटन होगा।
  • यहाँ आपको ड्रॉपडाउन में बहुत से ऑप्शन मिलने वाले हैं, आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से चुन सकते हैं।
  • आपको इस कारण से जुड़ा डॉक्यूमेंट भी यहाँ दर्ज करना होगा। इसके बाद आप आगे बढ़ जाने वाले हैं।

आधार OTP के साथ Authenticate करें

  • जब आप यह सब कर लेते हैं तो अब PF Account से पैसे निकालने के अंत में आ पहुँच चुके हैं।
  • सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एक OTP आपके आधार कार्ड और PF के साथ लिंक Mobile Number पर मिलने वाला है।
  • इस OTP को आप यहाँ दर्ज करके प्रोसेस को Authenticate कर सकते हैं।

अपना क्लेम स्टेटस ट्रैक करें

  • जब आप सभी डिटेल्स को भरकर सबमिट कर देते हैं तो अब आपके पैसे आने में लगभग 10-15 दिन का समय लगने वाला है।
  • कुछ कुछ मामलों में यह समय कुछ ज्यादा भी हो सकता है, हालांकि आप इस दौरान अपने क्लेम स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo