OTT पर फ्री में देखनी है Singham Again? वीकेंड से पहले कर लें ये काम, मुफ़्त में हो जाएगा जुगाड़

Updated on 02-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Free में Singhm Again देखना का हो जाएगा जुगाड़।

आपको करना होगा ये छोटा सा काम, उसके बाद मुफ़्त देख पाएंगे Singham Again।

Singham Again को OTT पर फ्री में देखना का सबसे आसान उपाय, आइए जाने।

Amazon Prime Video पर Singham Again सिनेमा घरों में लोगों का दिल जीतने के बाद अब देखने के लिए उपलब्ध है। अब अगर आप Ajay Devgn की इस फिल्म को OTT पर देखना चाहते हैं तो आप जानते हैं कि आखिर इसे कहाँ जाकर देखना है। हालांकि, अगर आप इस फिल्म को फ्री में देखना चाहते हैं तो यह भी मुमकिन है। असल में हम आपको आज ऐसा जुगाड़ बताने वाले हैं, जो आपको Singham Again को फ्री में दिखाने का मौका आपको देने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो हम भी कर सकते हैं, बस ऑनलाइन किसी फर्जी वेबसाईट से इसे डाउनलोड किया जा सकता है, या Telegram पर इसे डाउनलोड करके देखा जा सकता है। हालांकि। हम आपको कोई भी फर्जी तरीका नहीं बताने वाले हैं। हम आपको वो तरीका बताने वाले हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप आधिकारिक Amazon Prime Video Platform पर ही इस Rohit Shetty निर्देशित फिल्म को देखना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आखिर आपको क्या करना होगा।

क्या करें जिससे फ्री में मिल जाए Prime Video का एक्सेस?

अगर आप Prime Video को फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ अलग सोचना होगा, असल में आप कुछ रिचार्ज कर सकते है, जिससे आपके फोन में कॉलिंग, डेटा और SMS तो मिल ही जाने वाले हैं। इसके अलावा आपको इन प्लांस के साथ OTT Subscription भी फ्री में मिल जाने वाला है। आप चाहे Reliance Jio के नेटवर्क पर हो, चाहे Airtel के नेटवर्क पर हो या फिर आप Vi के नेटवर्क पर हों।

यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म! बेहद नजदीक आ चुकी है OnePlus 13 और OnePlus 13R की लॉन्च डेट, पहले ही देख डालें कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी से जुड़ी डिटेल्स

आपको एक न एक ऐसा प्लान मिल ही जाता है जो आपको OTT Access फ्री में मिले। आप इन प्लांस को लेकर Amazon Prime Video के एक्सेस को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं, ऐसा करके आप फ्री में Singham Again को देख सकते हैं। आइए अब प्लांस के बारे में जानते हैं।

Reliance Jio का OTT वाला रिचार्ज प्लान

Reliance Jio के पास 1029 रुपये का प्लान है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी के लिए 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको Unlimited Calling के साथ 100 SMS डेली का भी लाभ मिलता है। इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ Amazon Prime Video का भी Subscription मिलता है।

इतना ही नहीं, प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है, ऐसे में आपको इसके साथ Unlimited 5G Data का भी एक्सेस मिलेगा। यह प्लान आपके लिए आम के आम गुठलियों के दाम साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको Jio Apps का एक्सेस भी मिलता है।

Airtel का 1199 रुपये का OTT Recharge

अगर आप Airtel के ग्राहक हैं तो आप 1199 रुपये का रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इस प्लान के साथ आपको Amazon Prime Video का एक्सेस मिल जाने वाला है। यह प्लान 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। यह प्लान ग्राहकों इन सबके साथ 2.5GB डेली डेटा भी ऑफर करता है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली के लाभ के साथ साथ Unlimited 5G Data का भी एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको अन्य कुछ फ्रीबीज भी मिलते हैं।

Vodafone Idea का 996 रुपये का रिचार्ज प्लान

अगर आप Vodafone Idea के ग्राहक हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह प्लान 996 रुपये में आपको मिलने वाला है। Vi इस प्लान के साथ 2GB डेली डेटा के साथ साथ Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली प्रदान करता है। इस प्लान के साथ भी आप Amazon Prime Video का लाभ ले सकते हैं। यह प्लान भी अपने आप में खास है और इस लिस्ट का सबसे सस्ता प्लान भी यही है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी भी आपको दी जा रही है।

इसके अलावा Vi का यह प्लान रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक रोजाना Unlimited Data का भी एक्सेस देता है। इतना यही नहीं, इसमें Weekend Data Rollover की सुविधा भी आपको मिलती है। कुलमिलाकर यह प्लान अपने आप में बेहद खास प्लान है, इसके अलावा कुछ जगहों पर Vi 5G को भी लॉन्च कर चुकी है, ऐसे में Vi के ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर है।

यह भी पढ़ें: इन धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy S25 Ultra, इंटरनेट पर मचेगा बवाल, फेल हो जाएंगे 2024 के सभी पुराने फोन?

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :