Brahmastra को मात्र 75 रुपये की टिकट में कैसे देखें! आइए जानते हैं क्या होने वाला है National Cinema Day पर

Updated on 08-Sep-2022
HIGHLIGHTS

National Cinema Day 16 सितंबर 2022 को है।

हालांकि Brahmastra देश में 9 सितंबर को रिलीज हो रही है।

आप 16 सितंबर के दिन, Brahmastra Part One के मूवी टिकट मात्र 75 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?

देश में 16 सितंबर को National Cinema Day का आयोजन किया जाने वाला है, इसका दिशा सा मतलब है कि यह अगले शुक्रवार को पड़ रहा है। इस दिन देश में लगभग 4000 स्क्रीन्स पर मात्र 75 रुपये की कीमत पर मूवी टिकट ऑफर किए जाने वाले हैं। यह पहल Multiplex Association of India की ओर से की जा रही है। इसका मतलब है कि अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप अपनी पसंद की फिल्म को इस दिन बेहद ही कम कीमत पर देख सकते हैं। इस समय तक जो मूवी बाजार में होगी वह Brahmastra Part One है, इसका मतलब है कि आप इस मूवी को इस दिन बेहद ही कम पैसे खर्च करके देख सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको कैसे मात्र 75 रुपये की कीमत में टिकट मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Apple Watch Ultra, Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE भारत में लॉन्च, देखें कीमत

Brahmastra: 16 सितंबर को मात्र 75 रुपये की कीमत में कैसे बुक करें फिल्म का टिकट

https://twitter.com/MAofIndia/status/1565582850174652416?ref_src=twsrc%5Etfw

अगर आप इस मूवी को बेहद ही कम कीमत में देखना चाहते हैं तो आप इसकी यानि Brahmastra Part One की टिकट को मात्र 75 रुपये की कीमत में BookMyShow और ऐसे ही मिलते जुलते पोर्टल से बुक कर सकते हैं। हालांकि यहाँ एक कैच भी है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह 75 रुपये टैक्स और convenience fee आदि को हटाकर है, इसका मतलब है कि आपको इस फिल्म को देखने के लिए 75 रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Huawei ने Apple से पहले सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लॉन्च की Mate 50 Series, रच दिया इतिहास

आप सीधे सिनेमा घर में जाकर भी काउन्टर से अपने फिल्म के टिकट को खरीद सकते हैं, आपके पास यह भी ऑप्शन होने वाला है। हालांकि ऑनलाइन बुकिंग तो आप कर ही सकते हैं। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :