UIDAI यानी Unique Indentification Authority of India की ओर से यूजर्स को यह सुविधा दी गई है कि वह अपने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को भी डाउनलोड कर सकते हैं, यह डाउनलोडेड कॉपी उतनी ही वैलिड मानी जाती है जितना एक फिजिकल आधार कार्ड की कॉपी को माना जाता है। एक डिजिटल आधार कार्ड की अगर बात करें तो यह पूरी तरह से वेरीफाईड होता है, इसके अलावा यह एक डिजिटल सिग्नेचर के साथ भी आता है, जो वेलिडेशन का प्रूफ कहा जा सकता है।
लेकिन आपके इस डिजिटल आधार कार्ड में जिसको आपने ऑनलाइन डाउनलोड किया है, एक ‘?’ के साथ आता है तो आपको इसे अपने आप ही औथेंसिटी के लिए मनुअली वैलिडेट करना होगा। हालाँकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका आधार मान्य तो होने वाला है, लेकिन अगर आप इसे अपने आप यानी डिजिटल आधार कार्ड को वैलिडेट करते हैं तो इसकी औथेंसिटी और भी अधिक बढ़ जाती है। इसके बाद जानते ही हैं कि आप अपने आधार कार्ड को कैसे और किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि आखिर आप कैसे अपने डिजिटल आधार कार्ड को जो आपने ऑनलाइन डाउनलोड किया है, वैलिडेट कर सकते हैं।
आप बेहद ही आसान से स्टेप को फॉलो करके जो अब हम आपको बताने वाले हैं अपने डिजिटल आधार कार्ड को बड़ी आसानी से वैलिडेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है, यह क्या चीज़ें हैं आप यहाँ जानने वाले हैं। आइये जानते हैं कि आखिर आपको किन चीजों की जरूरत अपने आधार कार्ड को वैलिडेट करने के लिए जरूरत है।
इसके बाद जब आप अपने इस आधार को ओपन करते हैं तो आपको यहाँ यह सिग्नेचर वैलिडेट नजर आने वाला है। यानी आपको यहाँ पर अब ‘?’ नजर नहीं आने वाला है।