Microsoft Edge वेब-ब्राउजर लोगों को कई टूल्स देता है. इससे बिना किसी थर्ड पार्टी एक्सटेंशन के यूजर्स कई फीचर्स का फायदा ले सकता है. ऐसे टूल्स दूसरे वेब-ब्राउजर में नहीं मिलते हैं. इसी तरह Microsoft का Designer टूल यूजर्स को AI-बेस्ड इमेज जेनरेट करने की सुविधा देता है.
Microsoft Edge में यह काम आसानी से और तेजी हो सकता है. Edge की साइडबार के जरिए आप Copilot या Designer को लॉन्च कर सकते हैं और अपनी डिस्क्रिप्शन के आधार पर इमेज बना सकते हैं. साइडबार में इमेज देखने के बाद आप इसे मेन ब्राउजर विंडो में ओपन करके शेयर, सेव या एडिट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं ये टूल कैसे काम करता है.
सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आप Edge में Microsoft या वर्क/स्कूल अकाउंट से साइन इन हैं. Edge में ऊपरी दाएं कोने पर तीन-डॉट More आइकन क्लिक करें और Settings चुनें. Profiles स्क्रीन पर, अपना अकाउंट चुनें और “Sign in to sync data” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Sync सेटिंग में जाकर उन चीजों को ऑफ करें जिन्हें आप सिंक नहीं करना चाहते.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
इसके बाद, चेक करें कि आप Edge का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहे हैं. More आइकन पर फिर से क्लिक करें, “Help and feedback” पर जाएं और “About Microsoft Edge” चुनें. Edge अपने आप अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेगा.
Edge की दाईं ओर साइडबार में सबसे ऊपर Copilot आइकन पर होवर करें या क्लिक करें. इससे Copilot का पैन खुल जाएगा. होवर करने से पैन फ्लोटिंग मोड में खुलेगा और ब्राउजर में कहीं और क्लिक करने पर बंद हो जाएगा.
आइकन पर क्लिक करने से ये साइड-बाय-साइड मोड में खुलेगा, जिससे आप बाहर क्लिक कर सकते हैं और पैन खुला रहेगा. इस मोड में आप सेपरेशन बार को ड्रैग करके पैन की चौड़ाई एडजस्ट भी कर सकते हैं.
Copilot का इंटीग्रेटेड टूल वेबसाइट की तरह ही काम करता है. प्रॉम्प्ट विंडो में लिखें कि आप इमेज बनाना चाहते हैं और फिर डिस्क्राइब करें कि आपको कैसी इमेज चाहिए. प्रॉम्प्ट के दाईं ओर एरो आइकन पर क्लिक करें. डिफॉल्ट रूप से चार इमेज जेनरेट होंगी, जो छोटे थंबनेल्स में दिखेंगी.
इमेज में बदलाव करें
Copilot कुछ सजेस्टेड प्रॉम्प्ट्स देगा ताकि आप इमेज में और डिटेल्स जोड़ सकें. किसी एक प्रॉम्प्ट को चुनें, और Copilot चार नई इमेज बनाएगा.
इमेज को देखें
किसी भी इमेज पर क्लिक करें तो वो बड़े साइज में दिखेगी. यह इमेज Edge की मेन विंडो में ओपन हो जाएगी.
इमेज शेयर या सेव करें
अगर आपको इमेज पसंद आए तो ऑप्शन्स चुनें. Share पर क्लिक करके शेयरेबल लिंक बनाएं. Save पर क्लिक करके इमेज को ब्राउजर कलेक्शन में सेव करें. Download पर क्लिक करके इसे JPEG फाइल के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं.
इमेज को एडिट करने के लिए Customize पर क्लिक करें. Microsoft Designer टूल खुलेगा, जिसमें कई ऑप्शन्स होंगे—आप इमेज का हिस्सा मिटा सकते हैं. आप बैकग्राउंड हटा या ब्लर कर सकते हैं. इसके अलावा आप फिल्टर लगा सकते हैं, टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और ब्राइटनेस जैसे विजुअल एलिमेंट्स एडजस्ट कर सकते हैं. आप खास डिजाइन्स और टेम्पलेट्स भी ट्राई कर सकते हैं.
काम पूरा होने पर टॉप पर Download बटन क्लिक करें. इमेज को PNG, JPEG या PDF फॉर्मेट में सेव करें. आप इसे कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं या फोन पर भेज सकते हैं.
आप Edge साइडबार से सीधे Designer टूल भी यूज कर सकते हैं. Edge की दाईं साइडबार में Designer आइकन चेक करें. अगर नहीं दिख रहा, तो साइडबार के नीचे + आइकन (Customize) पर क्लिक करें. ऐप्स की लिस्ट में Designer को ब्राउज या सर्च करें.
आपके Edge और Windows वर्जन के आधार पर ये Designer (Preview) या Image Creator from Designer कहलाएगा. आइकन पर क्लिक करके इसे दाएं पैन में लॉन्च करें. फिर आइकन पर राइट-क्लिक करके Pin to sidebar चुनें, ताकि ये हमेशा वहां रहे.
प्रॉम्प्ट में टाइप करें कि आपको कैसी इमेज चाहिए. Designer कई अलग-अलग इमेज दिखाएगा. जो इमेज पसंद आए, उसे चुनें और Customize पर क्लिक करके ट्वीक करें.
इमेज को कस्टमाइज और सेव करें
Designer की एडिट स्क्रीन पर आप इमेज को क्रॉप या रिसाइज कर सकते हैं. AI टूल्स, फिल्टर्स, एडजस्टमेंट्स और नए डिजाइन्स व स्टाइल्स अप्लाई कर सकते हैं. काम पूरा होने पर Download बटन क्लिक करके अपनी बदली हुई इमेज सेव करें.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स