WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

हाल ही में OpenAI खबरों में रहा है. कंपनी ने ChatGPT को WhatsApp पर भी उपलब्ध करवा दिया है. इससे इस लोकप्रिय AI चैटबॉट का उपयोग करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. इससे आप केवल WhatsApp ओपन करके ChatGPT से सवाल पूछ सकते हैं.

इसके लिए आपको ChatGPT की वेबसाइट ओपन करने की जरूरत नहीं है. यानी केवल वॉट्सऐप चैट से आपका काम हो जाएगा. इसको इस्तेमाल करने का तरीका अगर आपको अभी तक नहीं पता तो हम आपको यहां पर इसका तरीका बता रहे हैं. इससे आप बस चंद सेकेंडों में ही ChatGPT का इस्तेमाल वॉट्सऐप पर कर पाएंगे.

इसको शुरू करने के लिए आपको नीचे दी गई इमेज में अटैच्ड QR कोड को स्कैन करना होगा. यह QR कोड OpenAI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. एक बार जब आप इसे स्कैन कर लेते हैं तो आपको WhatsApp पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका

पहले इन डिटेल्स को करें वेरिफाई

वॉट्सऐप पर आप ChatGPT के साथ चैट करना शुरू कर सकते हैं. यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप आधिकारिक ChatGPT अकाउंट के साथ इंटरैक्ट कर रहे हैं. इसको चेक करना भी काफी आसान है. आपको ChatGPT के ऑफिशियल नाम के साथ ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैज होगा. इसका फोन नंबर 1-800-242-8478 होगा.

इन डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद ही चैटिंग शुरू करें. ये डिटेल्स बताते हैं कि आप रियल या ऑथेंटिक ChatGPT के साथ चैटिंग कर रहे हैं. इसके बाद आप मैसेजिंग करना आप शुरू कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर ChatGPT का एक्सपीरियंस आपको अलग ही आनंद देगा.

चैटिंग है काफी आसान

आपको बता दें कि WhatsApp पर ChatGPT का उपयोग करना किसी फ्रेंड के साथ चैट करने जितना ही आसान है. आप बस अपने सवाल या रिक्वेस्ट टाइप करते हैं और चैटबॉट लगभग तुरंत रिस्पांस देता है. आप इससे लिखने में मदद ले सकते हैं या जनरल इन्फॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं.

हालांकि, आपको कुछ लिमिटेशन्स को ध्यान में रखना जरूरी है. फिलहाल आप अपने पेड ChatGPT Plus अकाउंट को WhatsApp से लिंक नहीं कर सकते. इंटीग्रेशन सभी के लिए इस्तेमाल करने के लिए फ्री है. लेकिन आपके के भेजे मैसेज की संख्या पर एक लिमिट है. लिमिट तक पहुंचने के बाद आपको इसको लेकर नोटिफिकेशन मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Truecaller में बदलना चाहते हैं अपना नाम? बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स, तुरंत हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo