क्या है ई-वॉलेट और कैसे करें इसे इस्तेमाल?

क्या है ई-वॉलेट और कैसे करें इसे इस्तेमाल?
HIGHLIGHTS

आज हम ई-वॉलेट का इस्तेमाल करके अपनी सभी पेमेंट बिना किसी झंझट के कर सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. और इंटरनेट एवं पेमेंट से जुड़ी सभी चीजें कर सकते हैं. आइये हम आपको कुछ ऐसे नाम बताते हैं जो आप ई-वॉलेट की दुनिया में अपने आप स्थापित कर चुके हैं. ये हैं वे कुछ नाम, Paytm, Freecharge, Oxigen, Mobikwik, PayU Money, Citrus, और Ola Money आदि. आइये अब जानते हैं, क्या है ये ई-वॉलेट और किस तरह से काम करता है.

बाज़ार में जैसे जैसे तकनीक अपने पैर विकसित करती जा रही है, वैसे वैसे हम बदलाव देख रहे हैं, अगर आज से 20 साल पहले की बात करें तो शायद हम उतने सक्षम नहीं थे कि बैंक डिटेल्स को अपने मोबाइल पर देख सकें, और ऑनलाइन पेमेंट और ई-वॉलेट के बारे में तो शायद ही किसी को अंदाज़ा होगा लेकिन हम एक निरंतर विकास करती तकनीकी युग का हिस्सा है तो लगता है कि कुछ भी असंभव नहीं है, जहां हमें बैंको की लाइन में लगकर और टोकन लेकर अपना लेन देन करना होगा था वहीँ आज हम अपनी पास बुक में एंट्री के बारे में भी नहीं सोचते हैं क्योंकि हमें स्टेटमेंट हमारे ई-मेल पर ही मिल जाती है. इसके अलावा शॉपिंग के लिए हमारी जेब में कैश होना बहुत जरुरी था अगर ऐसा नहीं होता तो शायद ही हम शॉपिंग कर पाते लेकिन आज युग बदला गया है हम महज़ अपने फ़ोन से ही कुछ ऐसे फीचर्स का इतेमाल करके बिना किसी कैश के कुछ भी ले सकते हैं अपने कार्ड के जरिये या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये और अगर आप अपनी पेमेंट के साथ कुछ कैश बैक और ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आज सुविधाओं की कुछ कमी नहीं है.

आज हम ई-वॉलेट का इस्तेमाल करके अपनी सभी पेमेंट बिना किसी झंझट के कर सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. और इंटरनेट एवं पेमेंट से जुड़ी सभी चीजें कर सकते हैं. आइये हम आपको कुछ ऐसे नाम बताते हैं जो आप ई-वॉलेट की दुनिया में अपने आप स्थापित कर चुके हैं. ये हैं वे कुछ नाम, Paytm, Freecharge, Oxigen, Mobikwik, PayU Money, Citrus, और Ola Money आदि. आइये अब जानते हैं, क्या है ये ई-वॉलेट और किस तरह से काम करता है.  

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

क्या है ई-वॉलेट?

ई-वॉलेट एक ऐसा अनोखा फीचर है जो आपकी एक My Account की प्रोफाइल को रजिस्टर और ऐस्टाब्लिश कर सकते हैं. ई-वॉलेट के माध्यम से आप अपने बहुत से क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के साथ बहुत से बैंक एकाउंट्स के नंबर एक सेफ वातावरण में रख सकते हैं. और इसके साथ ही किसी भी खरीद या जरूरत के लिए पेमेंट करते हुए आपको एक लम्बी प्रक्रिया से बचाव मिलता है, यानि आपको बार बार अपनी डिटेल्स देने की जरूरत नहीं होती. इसके साथ ही आपको बता दें कि जब आप अपना एक ई-वॉलेट बना लेते हैं तो आप अपनी किसी भी पेमेंट को कम समय में और कम टाइप करके कर सकते हैं.

कैसे काम करता है एक ई-वॉलेट?

ई-वॉलेट के माध्यम से आप एक जगह ही अपने बहुत से क्रेडिट, डेबिट और बैंक अकाउंट नंबर रख सकते हैं और यहाँ यह सेफ भी रहते हैं. इस तरह आपकी भुगतान करने की स्पीड काफी ज्यादा हो जाता है यानी कम समय में आप जल्दी से पेमेंट कर पाते हैं. आप दोनों ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लगभग 10 अलग अलग प्रोफाइल बना सकते हैं. इसके साथ आप जब चाहे इन्हें डिलीट भी कर सकते हैं. जब आप कोई पेमेंट करते हैं तो माय अकाउंट के होने के चलते आपको अपनी बैंक, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की इनफार्मेशन बार बार नहीं देनी पड़ती है.

क्या आप ई-वॉलेट के लिए साइन अप कर सकते हैं?

कोई भी इस ई-वॉलेट के लिए अपना अकाउंट सेट कर सकता है इसके लिया आपको कुछ ज्यादा जरुरी कागजातों की जरूरत नहीं होती है और न ही आपको किसी अन्य सामान की जरूरत होती है. ई-वॉलेट में अकाउंट बनाने के लिए आपको माय अकाउंट डैशबोर्ड टैब में जाकर “ई-वॉलेट” कर क्लिक करना होता है. यहाँ आपको सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना क्रेडिट, डेबिट या अकाउंट नंबर इंटर करना होता है. और सभी जाणारी देने के बाद आपका ई-वॉलेट काम करने के लिए तैयार है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

ई-वॉलेट का इस्तेमाल क्यों?

यह आपके काम को आसान बनाता है क्योंकि आपको बार बार अपने क्रेडिट या डेबिट या अकाउंट की इनफार्मेशन बार बार नहीं देनी पड़ती है. यानी इस ई-वॉलेट में आपकी सभी जानकारी पहले से ही दर्ज है और आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बस आपको कुछ बटन दबाने हैं और हो गई आपकी पेमेंट.

कैसे मैं एक ई-वॉलेट प्रोफाइल का का निर्माण करूँ?

आप माय अकाउंट डैशबोर्ड पर दिए हुए ई-वॉलेट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. इसके आपको “ऐड कार्ड” पर क्लिक करना होता है, और यहाँ आपको अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज करना होता है. या आप यहाँ अपना “बैंक अकाउंट” भी ऐड कर सकते हैं. इसके बाद आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जो आपके “निकनेम” को दर्ज करने के लिए आपसे कहेगी. उदाहरण के लिए: यहाँ आप कुछ भी दे सकते हैं जैसे “My Visa Card” या “RamLal” अब यहाँ अपनी कार्ड डिटेल या अकाउंट  को दर्ज करने “ऐड” बटन पर क्लिक करें. अब आपकी प्रोफाइल एक सेफ वातावरण में दर्ज हो गई है. अब आप कोई भी पेमेंट तेज़ और बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

क्या मैं अपने बैंक अकाउंट की जानकारी को बदल भी सकता हूँ?

इसका जवाब हां है, ई-वॉलेट के माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं. आप इसके द्वारा अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को बदल भी सकते हैं. जैसे अकाउंट नंबर, कार्ड की एक्सपायरी डेट आदि. इसके लिए आपको “एडिट” पर जाना होगा और जो बदलाव आपको करना है आप कर सकते हैं. इसके बाद आपको “कन्फर्म” पर क्लिक करके “फिनिश” दबाकर इस प्रोसेस को पूरा करना होगा. इसके बाद आपको मैसेज मिलेगा कि आपके बैंक अकाउंट डिटेल में बदलाव किया जा चुका है.

क्या मैं इस ई-वॉलेट से अपने कार्ड और बैंक अकाउंट को डिलीट भी कर सकता हूँ?

इस बात का जवाब भी “हाँ” ही है. इसके लिए आपको “डिलीट” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा कि आपकी प्रोफाइल डिलीट हो रही है. तो अब आपको करना ये है कि आपको “डिलीट” का बटन एक बार फिर से दबाना है.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

क्या इनफार्मेशन इस ई-वॉलेट में सेव होती है?

आपको बता दें कि ई-वॉलेट में आपके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की सभी जरुरी जानकारी सेव होती है. इसके अलावा आपके बैंक डिटेल की भी सभी जानकारी यहाँ होती है. क्रेडिट और डेबिट कार्ड के बारे में अगर बात करें तो कार्ड टाइप, अकाउंट नंबर, एक्सपायरी आदि शामिल होती है. और अगर बैंक अकाउंट की बात करें तो अकाउंट टाइप, बैंक रूटीन नंबर और चेकिंग या सेविंग अकाउंट नंबर होता है.

आइये जानते हैं आप Paytm पर कैसे अकाउंट बना सकते हैं और कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या iOS पर जाकर आप इसे डाउनलोड करें.
  • इसके बाद आपके फ़ोन में इसका एक आइकॉन आपको दिखेगा, इसपर जाकर इसे ओपन करें.
  • अब आपको इस ऐप में सबसे नीचे चार ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे होम, मॉल, प्रोफाइल और नोटिफिकेशन
  • लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसमें अपने मोबाइल नंबर के साथ एक पासवर्ड भी सेट करना होगा.
  • अब जब आप कोई पेमेंट करने जायेंगे तो वहां आपको एक बार ही अपने डेबिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी. इसके बाद अगर आप इसे यहाँ सेव करना चाहते हैं तो ये यहाँ हमेशा के लिए सेव भी हो जाएगा.
  • अब आप इसे किसी भी पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo