भूल गए हैं अपने IRCTC Account का Password? झट से ऑनलाइन कर लें रीसेट
जब से भारत में ट्रेन की बुकिंग और टिकट आदि को कैन्सल करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई है, लोगों ने राहत की सांस ली है। आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या फिर App से ही टिकट की बुकिंग कर सकते हैं और टिकट को कैन्सल भी कर सकते हैं। हालांकि जैसे ही अन्य सभी ऑनलाइन सेवाओं के लिए लॉगिन आईडी पासवर्ड की जरूरत होती है, ऐसे ही IRCTC के लिए भी आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड की भी जरूरत होती है। यह पासवर्ड आपको हर बार चाहिए होती है, जब भी आप लॉगिन करते हैं, इसके द्वारा ही आप टिकट बुकिंग आदि कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा भी अन्य थर्ड पार्टी सेवाएँ भी चल रही हैं।
हालांकि जो लोग रेगुलर ट्रैवल नहीं करते हैं, वह अपना IRCTC Password भूल जाते हैं, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। अगर आप भी अपने IRCTC Password को भूल गए हैं तो आपको बता देते हैं कि आप इसे रिकवर/रीसेट भी कर सकते हैं। आप अपने Mobile Phone या Email ID का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखरी आपको क्या और कैसे करना होगा।
कैसे IRCTC Password Reset करें?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप दो तरीकों से अपने IRCTC Password को रीसेट कर सकते हैं, आप अपने ईमेल के द्वारा और अपने रजिस्टर मोबाइल के साथ भी ऐसा कर सकते हैं।
ईमेल आईडी से कैसे रीसेट करें IRCTC Password:
- आपको सबसे पहले IRCTC Website पर जाना होगा, यहाँ आपको Forgot Password पर जाना होगा। यहाँ इसपर क्लिक करें।
- अब आपसे आपके यूजरनेम को दर्ज करने के लिए कहा जाने वाला है। इसे यहाँ दर्ज करें और आगे बढ़ जाएँ।
- अब आपको एक नए पेज पर ले जाया जाने वाला है, यहाँ से सिक्युरिटी सवाल का जवाब पूछा जाने वाला है।
- यह डिटेल्स आपने अपने अकाउंट को सेटअप करने के दौरान सेट की होंगी, आपको इस सवाल का जवाब याद होना बेहद जरूरी है।
- अब जैसे ही आप इस सिक्युरिटी सवाल का सही जवाब दे देते हैं, आपको उसी समय IRCTC की ओर से एक ईमेल मिलने वाला है।
- इस ईमेल में आपको पासवर्ड रीसेट करने की पूरी विधि मिलने वाली है।
- यहाँ ईमेल में मिली जानकारी को फॉलो करते जाएँ और अपने पासवर्ड को रीसेट कर लें।
- हम आपको यहाँ सलाह देते हैं कि आपको एक स्ट्रॉंग और याद रखने लायक पासवर्ड को ही चुनना चाहिए।
- ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि आपको फिर से पासवर्ड रीसेट करने की जरूरत न पड़ें।
आइए अब जानते है कि आखिर आप अपने मोबाइल नंबर से कैसे अपने IRCTC Account का Password Reset कर सकते हैं।
रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा IRCTC Password को कैसे रीसेट करें
- जैसे आपने ईमेल से पासवर्ड रीसेट करने के लिए पहले चरणों को देखा था, यहाँ भी आपको उन्हीं चरणों को फॉलो करना है।
- IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और यहाँ Forgot Password पर क्लिक करें।
- अब अपने यूजर नेम को दर्ज करें और यहीं पर दिखाई दे रहे कैपचा को भी दर्ज करके आगे बढ़ जाएँ।
- अब आपको पासवर्ड रिकवरी पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाने वाला है।
- यहाँ आपको अपने Register Mobile Number को दर्ज करना होगा।
- अब एक OTP आपने इसी नंबर पर सेन्ड किया जाने वाला है, इस OTP को अपने IRCTC Password को रीसेट करने के लिए दर्ज करें।
- इस OTP को दर्ज करने के बाद एक नए Password को आपको चुनने के लिए कहा जाने वाला है।
- एक बार दर्ज करने के बाद आपको एक बार फिर से इसी नए पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए दर्ज करना होगा।
- अब आपको कैपचा कोड को दर्ज करके अपना पासवर्ड रीसेट करना है।
Expert Advice: ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड ABDC@123 नहीं होना चाहिए, आपको यहाँ सलाह दी जाती है कि आपको एक स्ट्रॉंग पासवर्ड का चुनाव करना है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आसान सा पासवर्ड होने के चलते यह पासवर्ड हैकर्स की चपेट में जल्दी आ सकता है और आपको आर्थिक नुकसान के साथ साथ अन्य कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है, इसलिए आपको फिर से यह सलाह दी जाती है कि एक ऐसा पासवर्ड चुनें जो आप याद रख सकें और जो स्पेशल कैरेक्टर और नम्बर्स के अलावा वर्डस का अच्छा खासा मिश्रण हो। इन चीजों का खास ध्यान रखें। आपको स्ट्रॉंग पासवर्ड के लिए इन सभी का कॉमबीनेशन इस्तेमाल कर सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile