व्हाट्सएप पर किसी ने आपत्तिजनक मैसेज या फोटो भेजा? चुटकियों में रिपोर्ट करके सबक सिखाएँ

व्हाट्सएप पर किसी ने आपत्तिजनक मैसेज या फोटो भेजा? चुटकियों में रिपोर्ट करके सबक सिखाएँ
HIGHLIGHTS

लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों यूजर्स चैटिंग और अपने नजदीकी और परिवार के लोगों से कॉन्टेक्ट करने के लिए एक जरिया बनकर उभरा है।

इसके माध्यम से चैटिंग करना बेहद ही आसान है, साथ ही यह बड़ा ही मजेदार है।

कई बार यूजर्स को इस ऐप पर अनचाहे और गंदे (अश्लील) मैसेजेस का सामना करना पड़ता है।

लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों यूजर्स चैटिंग और अपने नजदीकी और परिवार के लोगों से कॉन्टेक्ट करने के लिए एक जरिया बनकर उभरा है। इसके माध्यम से चैटिंग करना बेहद ही आसान है, साथ ही यह बड़ा ही मजेदार है। इतना ही नहीं आपको इसमें बहुत से दमदार फीचर और सुविधाएँ भी मिलती हैं। हालांकि इतने अच्छे प्लेटफॉर्म का जहां बहुत से लोग अपने सही कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं वहीं कुछ ऐसे आसामाजिक तत्त्व भी होते हैं जो इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसा भी कह सकते है कि प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करते हैं। कई बार यूजर्स को इस ऐप पर अनचाहे और गंदे (अश्लील) मैसेजेस का सामना करना पड़ता है। 

how to report on whatsapp

हालांकि WhatsApp पर कुछ अच्छे फीचर भी हैं जिनकी मदद से आप इन मैसेज आदि को इग्नोर कर सकते हैं साथ ही इन्हें रिपोर्ट भी कर सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले है कि अगर आपको भी कोई अनचाहे और गंदे (अश्लील) मैसेज मिले हैं तो आप कैसे इनकी रिपोर्ट कर सकते हैं। ऐसा करना बहुत जरूरी है, क्योंकि ऐसा न करने से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ जाता है और वह इन मैसेज आदि को भेजना जारी रखते हैं। 

Android यूजर्स कुछ ऐसे इन मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं!

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप ओपन करें। 
  • अब जो मैसेज आपको मिला है उसे भी ओपन करें। यानि उस व्यक्ति की चैट ओपन करें जिसमें यह मैसेज भेजा है। 
  • यहां सबसे ऊपर तीन डॉट्स पर टैप करें, यहाँ आपको 'रिपोर्ट कॉन्टैक्ट मैसेज' का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
  • यहाँ आप किसी भी अनजान नंबर से भेजे गए मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं। 

how to report on whatsapp

Apple iPhone यूजर्स को क्या करना होगा? 

  • व्हाट्सएप चैट ओपन करें, अब उस चैट को ओपन करें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं। 
  • आसान शब्दों में कहें तो आपको बता देते है कि जिस भी व्यक्ति ने आपको कोई आपत्तिजनक सामग्री भेजी है, उस चैट को ओपन करें। 
  • स्क्रीन के नीचे तीन डॉट्स पर टैप करें और 'रिपोर्ट कॉन्टैक्ट' ऑप्शन का चुनाव करें। 
  • चैट की रिपोर्ट करने के बाद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आवश्यक कार्रवाई करेगा।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo