गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। अभी तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है, लेकिन मई महीने के आते आते यह बढ़ने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार तापमान 40 डिग्री से 45 डिग्री और उससे ही ज्यादा हो सकता है। ऐसे में जरूर है कि आप एक AC इस्तेमाल करेंगे। कई बार ऐसा देखने में आता है कि लोग जल्दी जल्दी अपने घर को बदलते हैं तो उन्हें ज्यादा सहूलियत तब होती है, जब वह किराये पर ही अपने घर में एसी लगा लेते हैं, यह सस्ता होता है और आपको साल में एक ही बार एसी के लिए खर्च करना होता है।
अगर आप अपने घर को बदलते हैं तो आप इसे वापिस लेकर कहीं और जा सकते हैं और वहाँ एसी रेंट कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप एसी खरीद लेते हैं तो आपको उसे पहले इंस्टॉल करवाना होता है इसके बाद इसे फिर से हटाने में ज्यादा खर्च हो जाता है, ऐसे में बेस्ट ऑप्शन के तौर पर लोग एसी रेंट करने लगे हैं। अगर आप भी अपने घर ले लिए एक एसी रेंट करने जा रहे हैं तो आपको 5 बातों की गांठ बांध लेनी चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने पैसे तो बचा ही सकते हैं साथ ही बड़े नुकसान से भी बच सकते हैं।
आइए जानते है कि आपको इस साल एसी रेंट करते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इस समय आपको बाजार में कई एसी रेन्टल स्टोर मिल जाने वाले हैं, आप ऑनलाइन खोजने जाओ आपको हजारों डीलर मिल जाने वाले हैं। हालांकि, मैं आपको सलाह दूंगा कि आपको केवल और केवल एक जाने माने और सही डीलर से ही एसी रेंट करना चाहिए। ऐसा करके आप एक सही एसी प्राप्त करते हैं जो अच्छे से काम करता है। अगर आप किसी अनजान से एसी रेंट करते हैं तो आपको इसमें दिक्कत आ सकती है और आपको इसे ठीक करवाने के लिए भी काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ सकती है।
जैसे आप नए एसी को लेकर स्टोर पर बहुत से सवाल करते हैं और ऑनलाइन खरीदारी से पहले कई रिव्यू आदि पढ़ते हैं। ऐसे ही आपको एसी रेंट करते हुए भी जो सवाल हो सके वह करना चाहिए और एसी की अच्छे से जांच परख भी करनी चाहिए। आपको रीमोट और गैस आदि की भी अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए। ताकि आपको बार बार इन चीजों के लिए परेशान न होना पड़े। जब आप सभी चीजों से संतुष्ट हो जाएं तभी पेमेंट करें।
आपको यह भी देख लेना चाहिए कि जो एसी आप रेंट कर रहे हैं, वह कितना पुराना है। इसके अलावा रेटिंग की भी जांच आपको कर लेनी चाहिए। अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला एसी ले रहे हैं तो इससे आपके घर में बिजली की खपत कम होने वाली है। कई बार ऐसा होता है कि आप एसी रेंट तो कर लेते हैं लेकिन इसके बाद बिजली बिल जो आता है। वो आपको टेंशन दे देता है, यह सब एसी की कंडीशन और रेटिंग पर निर्भर करता है। अगर आप ज्यादा पुराना और कम रेटिंग वाला एसी खरीदते हैं तो जाहिर है कि आपका बिल ज्यादा ही आने वाला है।
अगर आप एक एसी रेंट कर रहे हैं तो आपको ठीक प्रकार से सर्विस और मैन्टेनेंस पॉलिसी को पढ़ना चाहिए। आई बार ऐसा होता है कि आप एसी रेंट तो कर लेते हैं लेकिन इसके बाद के खर्चे कई बार आपको टेंशन दे सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप सही प्रकार से पॉलिसी आदि को पढ़ते नहीं है। ऐसे ही एसी रेंट कर लेते हैं। रेंट के मामले में आपको एक रुपये भी खर्च करना नहीं होता है, इसका पूरा वहन वेन्डर का होता है। इस बात का खास ध्यान रखें।
अपने रूम के हिसाब से आपको देखना चाहिए कि आपके लिए विंडोज़ या स्प्लीट कौन सा एसी बेस्ट हो सकता है। अगर आप विंडो एसी को रेंट करते हैं तो यह बेहद ही कम खर्च पर लगाया जा सकता है, हालांकि स्प्लीट के लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं। ऐसे में इसका भी खास ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग-दीवार की तोड़फोट से बचाने वाले ‘पोर्टेबल AC’ क्यों होते हैं खास, खरीदने से पहले ही जान लें ये बातें