सोशल मीडिया पर इस समय Ghibli-स्टाइल की फोटो कुछ हद से ज्यादा ही वायरल हो रही हैं, और यह ट्रेंड नजरअंदाज करना असंभव सा हो गया है। जब सभी ऐसे काम कर रहे हैं तो सवाल उठता है कि आखिर किस एप से कर रहे हैं, और इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ रहे हैं या नहीं। इन सवालों का जवाब हम आगे देखने वाले हैं। उसके पहले आपको बता देते है कि प्लेटफार्म जैसे X और Instagram पर Studio Ghibli की विशेष एस्थेटिक से प्रेरित शानदार फोटो निरंतर शेयर की जा रही हैं, मेरी टाइमलाइन भी इससे भर चुकी है। यह वायरल ट्रेंड ChatGPT के लेटेस्ट AI इमेज जनरेटर द्वारा प्रेरित हो रहा है, जो GPT-4o पर मिल रहा है, और इसे यूजर को आसानी से Ghibli-स्टाइल की फोटो बना रहे हैं। यदि आप इस ट्रेंड में शामिल होना चाहते हैं, तो यहां एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है, जिसके जरिए आप ये शानदार फोटो फ्री में बना सकते हैं।
Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने के लिए ChatGPT का उपयोग कैसे करें:
ChatGPT ओपन करें– सुनिश्चित करें कि आपके पास ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।
इमेज जनरेशन का एक्सेस प्राप्त करें – प्रॉम्प्ट बार में नजर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें, इसके बाद एक ड्रॉअर ओपन होगा, इसमें आपको दो ऑप्शन मिलने वाले हैं- पहला इमेज और दूसरा कैनवास।
“इमेज” मोड को चुनें- इससे ChatGPT की इमेज क्रिएशन फीचर ऐक्टिव हो जाने वाला है।
प्रॉम्प्ट लिखें– जो भी इमेज आप बनाना चाहते हैं, उसकी सम्पूर्ण जानकारी आप यहाँ दर्ज कर सकते हैं, जैसे: “एक शांतिपूर्ण गांव, जिसमें एक विशाल Totoro पेड़ के नीचे आराम कर रहा है, और शाम को उसकी चारों ओर जुगनू उड़ रहे हैं।”
इमेज बनाएँ– ChatGPT को इस प्रॉम्प्ट पर काम करने दें, और कुछ समय का इंतज़ार करें, आपको एक मिनट तक के समय का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
डाउनलोड और शेयर करें- एक बार इमेज बन जाने के बाद, उसे सेव करें और अपनी पसंदीदा प्लेटफार्म पर पोस्ट करें।
Grok के साथ Ghibli-स्टाइल इमेज कैसे बनाएँ:
ChatGPT के अलावा, Elon Musk की Grok पर भी आप Ghibli-स्टाइल इमेज बना सकते हैं, यह भी इसका सपोर्ट करता है। आइए जानते है कि आपको क्या करना होगा।
सही प्रॉम्प्ट लिखें और Grok को इसकी इमेज बनाने के लिए कहें, आप प्रॉम्प्ट न लिखकर अपनी कोई फोटो भी दर्ज कर सकते हैं। इसपर भी Grok और ChatGPT Ghibli Style Image बना सकता है।
अगर आप प्रॉम्प्ट दर्ज कर रहे हैं तो इसे समझ लें– उदाहरण के लिए, “एक बिल्ली की बस जो नदी के ऊपर तैर रही है, चाँदनी में हल्की सी चमक रही है।”
इमेज अपलोड करें– Grok एक मौजूदा फोटो को Ghibli-स्टाइल में बदल सकता है। हालांकि इसका रिजल्ट ChatGPT के मुकाबले कुछ अलग हो सकते हैं।
जबकि ChatGPT डिटेल्ड, फोटोरियलिस्टिक इमेज प्रदान करता है, Grok पर आपको कुछ अंतर नजर आ सकता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपको ChatGPT के लिए 2000 रुपये महीने देने होंगे। उसके बाद आप Ghibli Style Photo बना सकते हैं, हालांकि अगर आप Grok पर फोटो बना रहे हैं तो यह फ्री है। इसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Ghibli Style Photo बना सकते हैं।
आशा है कि आपको ऊपर नजर आ रहे अपने सवालों का जवाब भी मिल गया होगा। आप ChatGPT और Grok के अलावा भी अन्य कई ऐप्स के माध्यम से Ghibli Style Photo बना सकते हैं। InsMind से भी आप ऐसे फोटो बना सकते हैं। Grok के साथ साथ इसपर भी आप फ्री में Ghibli Style Photo फ्री में बना सकते हैं। इन दोनों ऐप्स पर फोटो बनाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है। हालांकि, ChatGPT पर Ghibli Style Photo बनाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। आप Apple App Store से और Google Play Store से आसानी से दोनों ही ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके बाद इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।