दिखने लगे हैं ये साइन, तो समझ लें हैक हो गया है आपका फोन, बचने के लिए क्या और कैसे करें

दिखने लगे हैं ये साइन, तो समझ लें हैक हो गया है आपका फोन, बचने के लिए क्या और कैसे करें
HIGHLIGHTS

किसी भी हैकर के लिए आपके फोन से आपके निजी डेटा को चुराना या आपकी गतिविधियों पर नजर रखना बेहद आसान होता है।

कई मामलों में आपको पता ही नहीं चल पाता है कि आपका फोन हैक हो गया है। हालांकि कुछ ऐसे साइन हैं जिनकी मदद से आप पता लगा सकते है कि आपके फोन हैक हुआ है या नहीं।

आइए जानते है कि कैसे पहचानें आपका फोन हैक हो चुका है या नहीं। आपको बचने के लिए क्या और कैसे करना चाहिए।

आजकल हम किसी भी Online काम को करने के लिए अपने फोन का ही इस्तेमाल करते हैं, अब चाहे वो शॉपिंग करना होगा, बैंकिंग हो या अन्य कोई काम जो फोन पर किए जा सकते हैं। अब ऐसे में आपके डेटा के चोरी होने और आपको Privacy पर सेंध लगने के चांस बढ़ जाते हैं।

फ्रॉड करने के लिए लोग बड़ी ही आसानी से आपके फोन की सिक्युरिटी पर सेंध लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, यह आपकी गतिविधि पर भी ध्यान रख सकते हैं। इसके अलावा यह आपके डेटा का इस्तेमाल करके आपको ब्लैकमेल करने के लिए सही आपको आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Realme Narzo 60 से Samsung Galaxy M34 तक, 20 हजार से सस्ते तोडू कैमरा फोन, यहाँ ग्राहकों की लग गई लाइन

असल में इंटरनेट पर एक एंटी-वायरस उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी की रिपोर्ट है जो कहती है कि iOS में यूजर्स को अच्छी सिक्युरिटी मिलती है। हालांकि इसका मतलब यह न समझ लिया जाए कि इन फोन्स पर सेंध नहीं लगाई जा सकती है। हालांकि Android Phones को हैक करना या एंड्रॉयड फोन्स को इस्तेमाल करने वाले लोगों को नुकसान पहुंचाया ज्यादा आसान है।

असल में आजकल स्मार्टफोन्स पहले से ही प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आने लगे हैं। कई सिक्युरिटी फर्म्स का कहना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि यूजर्स का डेटा चुराया जाए या उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाए।

कैसे पता करें कि आपके फोन को हैक कर लिया गया है?

हम आपको आज कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप आसानी से पहचान सकते है कि आखिर आपका फोन हैक हुआ है या नहीं। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर आपको इसका कैसे पता चलने वाला है।

बिना बात बार बार पॉप-अप्स का उभर आना

इसे आपको बारीकी से समझना होगा, आपको यह देखना होगा कि आपको किसी X-Rated विज्ञापन के बार बार पॉप-अप तो नहीं आ रहे हैं। अगर ऐसा हो रहा है अभी आप इसे देख पा रहे हैं तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आपके फोन को हैक कर लिया गया है। इससे बचने के लिए आपको क्या करना होगा हम आपको लेख के आखिरी में बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Confirm! भारत में इस दिन Entry लेगा OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन, 64MP कैमरा से होगा लैस | Tech News

आपके द्वारा न किए गए कॉल और मैसेज

अगर आपके फोन से आपकी जानकारी के बिना अनजान कॉल और मैसेज आना जाना चल रहा है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपका फोन हैक हो चुका है। असल में अगर आप नहीं कर रहे हैं, आपके परिवार से कोई नहीं कर रहा है तो जाहिर है कि हैकर आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

अचानक से डेटा की खपत का बढ़ जाना

अगर आप ऐसा महसूस कर रहे हैं कि आपका फोन पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा ही डेटा खपत कर रहा है, ऐसा उस स्थिति में हो रहा है जब आपने अपने online Activity को नहीं बढ़ाया है लेकिन इसके बाद भी ज्यादा डेटा खर्च हो रहा है तो आपको चुप नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति में आपका फोन हैक हो गया है। असल में इस डेटा का इस्तेमाल हैकर्स की ओर से बैक ग्राउन्ड ऐप्स को चलाने के लिए किया जा रहा है।

बैटरी की ज्यादा खपत शुरू हो जाना

अब आपने ऐसा भी महसूस किया है कि आपके फोन की बैटरी खपत अचानक से बढ़ गई है, ऐसा कुछ दिनों से हो रहा है पहले ऐसा नहीं था, तो आपको इस मामले को लेकर भी सतर्क हो जाना चाहिए।

कई बार कुछ अपडेट के कारण ऐसा हो सकता है, अब अगर आपके फोन में आपने पिछले कुछ समय से कोई अपडेट नहीं डाला है तो जाहिर है कि आपके फोन को हैक कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: 50-इंच ब्रांडेड Smart TVs को कौड़ियों के दाम बनाएं अपना, Amazon Sale में लगी Offers की झड़ी! Tech News

फोन की परफॉरमेंस स्लो हो जाना

अगर आप ऐसा महसूस कर रहे हैं कि आपके फोन की परफॉरमेंस कुछ स्लो हो गई है। आप महसूस कर रहा है कि फोन की स्क्रीन फ्रीज़ हो रही है। ऐप्स अपने आप ही क्रैश हो रहे हैं। इतना ही नहीं, आपका फोन बिना बात के रीस्टार्ट हो रहा है। ऐसे में आपको समझ लेना चाहिए की आपका फोन हैक हो चुका है।

अनजान ऐप्स का फोन में नजर आना

अगर आपने ऐसा महसूस किया है कि आपके फोन में आपकी जानकारी के बिना कोई ऐप डाउनलोड हुआ है, जिसका आपसे कोई लेना देना नहीं है तो आपको सतर्कता बरतनी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि घर के कुछ लोग आपके फोन में कोई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, आपको इनसे पूछना है, अगर परिवार के लोगों ने भी ऐसा नहीं किया है तो जाहिर है कि हैकर्स ने ही आपके फोन में इस ऐप को डाउनलोड किया है।

मैसेज और कॉल्स का अचानक ही बंद हो जाना

आपके फोन में आपको कॉल और मैसेज आना बंद हो गए हैं तो इसका मतलब है कि आपके फोन में हैकर ने सर्विस प्रवाइडर के माध्यम से आपके SIM Card को क्लोन कर लिया है। यह आपके लिए खतरे की घंटी है। आइए अब जानते है, अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको क्या करना है।

अगर फोन हैक हो गया है तो क्या करें?

अगर आपका फोन ऊपर बताए गए कुछ साइन दिखा रहा है तो आपको मान लेना चाहिए कि आपका फोन हैक हो गया है। ऐसे में आपको कुछ उपाये करने चाहिए। ऐसा करने से आप अपने फोन का एक्सेस फिर से प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या और कैसे करना होगा।

यह भी पढ़ें: Honor Magic Vs 2: 16GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Premium फोल्डेबल फोन, देखें कीमत और स्पेक्स | Tech News

  • अपने फोन से इसी समय अनजान सभी ऐप्स को डिलीट कर दें। इसका मतलब है कि जो भी ऐप आप इस्तेमाल नहीं करते हैं और यह आपके फोन में पड़ें हैं। या ऐसे ऐप जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं है।
  • इसी समय आपको अपने फोन में एंटी-वायरस को चलाना चाहिए। ऐसा करने से आपका फोन फिर से सही प्रकार से काम करना शुरू कर देने वाला है।
  • आप अपने फोन को रीसेट भी कर सकते हैं। अगर आप अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट कर देते हैं तो आपका सुरक्षित हो जाने वाले हैं। क्योंकि आपके फोन से सभी कुछ डिलीट हो जाएगा, और एक नए फोन के रूप में आप इसे फिर से सेटअप कर सकते हैं।
  • आपको अपने फोन के सभी पासवर्ड बदल देने चाहिए। क्योंकि आपको इनके साथ ही फिर से अपने फोन को सेटअप करना होगा। अगर आप पुराना पासवर्ड ही रखते हैं तो जाहिर है कि हैकर को फिर से सभी एक्सेस मिल जाने वाले हैं।
  • अपने सेवा प्रदाता को संपर्क करें। अगर आपको अपने SIM Card से जुड़ी कोई भी समस्या आ रही है तो आपको इसी समय अपने सेवा प्रदाता को इसके बारे में जानकारी देना चाहिए।
  • इसके अलावा आपको अपने फोन हैक होने की जानकारी अपने सभी कॉन्टेक्टस को भी दे देनी चाहिए। आपको ऐसा इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि हैकर आपका नाम लेकर इन्हें भी फोन कर सकते हैं और इनसे भी कुछ ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए कह सकते हैं, ऐसे में आपके कॉन्टेक्टस भी मुसीबत में आ सकते हैं।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo