आग बरसा रहे सूरज से फोन को बचाने के अचूक उपाय, Mobile हो जाएगा कूल कूल
दिल्ली और देश के विभिन्न हिस्सों में तापमान निरंतर बढ़ रहा है, ऐसे में IMD यानि India Meteorological Department ने हीटवेव की चेतावनी दी है। अब ऐसे में हम सभी को अपने आप को कूल रखने के लिए कई उपाये करने पड़ रहे हैं और करने चाहिए भी, क्योंकि बढ़ती गर्मी आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
अब जब आप अपने आप को कूल रखने के लिए विभिन्न उपाये कर रहे हैं, आपको कुछ उपाय अपने फोन को ठंडा रखने के लिए भी करने चाहिए, हम यहाँ आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन को या अपने किसी भी डिवाइस को इतनी गर्मी में भी ठंडा रख सकते हैं। ऐसा करके आप अपने फोन को ओवरहीटिंग से होने वाली समस्याओं से बचा सकते हैं, आइए जानते है कि आखिर आपको अपने फोन को कूल रखने के लिए किन टिप्स को अपनाना चाहिए।
- IMD यानि India Meteorological Department की चेतावनी यहाँ देखें!
ओवरहीटींग से फोन पर क्या असर होता है?
गर्मी अब अपने चरम पर है और देश के अधिकांश हिस्सों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। उत्तरी भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस स्थिति में न केवल आपके शरीर पर इसका बुरा असर हो रहा है, बल्कि आपके मोबाइल फोन पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, हम देख रहे हैं कि ऐसा होने से फोन्स इस समय ब्लास्ट हो रहे हैं। इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि फोन का गर्मी के इस मौसम में ज्यादा गरम हो जाना है।
ऐसे में क्या किया जाए यह एक बड़ा सवाल है, असल में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने फोन को इस गर्मी में फटने या ब्लास्ट होने की संभावना से बचा सकते हैं। नीचे आप कुछ टिप्स को देख सकते हैं।
- सीधे धूप में फोन न रखें: अपने फोन को सीधी धूप से बचाएं क्योंकि इससे बैटरी और हार्डवेयर पर बुरा असर पड़ सकता है।
- ओवरचार्जिंग से बचें: फोन को ओवरचार्ज न करें, क्योंकि इससे बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है और गर्मी में यह समस्या और बढ़ सकती है।
- लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल न करें: लगातार लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करने से उसका तापमान बढ़ सकता है, इसलिए बीच-बीच में फोन को आराम दें।
- फोन कवर का इस्तेमाल करें: ऐसा कवर चुनें जो हीट को कम कर सके और फोन को ठंडा रख सके।
- फैन या कूलर के पास रखें: फोन को कभी-कभी फैन या कूलर के पास रखें ताकि यह ठंडा हो सके।
- हेवी ऐप्स का इस्तेमाल कम करें: गर्मी में हेवी ऐप्स का कम से कम इस्तेमाल करें जिससे फोन का तापमान बढ़ने न पाए।
- फोन का इस्तेमाल बंद ही कर दें: अगर आपको लगता है कि आपका फोन गर्म हो रहा है, तो आपको उसी समय इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
- बैकग्राउन्ड पर चल रहे ऐप्स का खास ध्यान रखें: बैकग्राउन्ड पर निरंतर चलते रहने वाले ऐप्स लगातार फोन की बैटरी की खपत करते रहते हैं, ऐसे में फोन बेहद ज्यादा गर्म होना शुरू हो जाता है। इसीलिए बैकग्राउन्ड ऐप्स का खास ध्यान रखें।
- एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करें: जब आपको डेटा या कॉल आदि की जरूरत नहीं है तो आपको अपने फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल देना चाहिए, इससे बैकग्राउन्ड पर चल रही सभी गतिविधि बंद हो जाती है। ऐसे में फोन ठंडा होने लगता है।
- लगातार गेमिंग या वीडियो आदि न चलायें: ऐसा करने से भी आपका फोन बड़ी तेजी से गर्म होना शुरू हो जाता है, इसके ऊपर से गर्मी ज्यादा पड़ने से यह और जल्दी गर्म होता है। इसी कारण आपको ध्यान देना चाहिए कि आपको लंबे समय तक फोन पर न तो गेमिंग करनी है और न ही वीडियो आदि देखने हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile