सभी जानते हैं कि जियो की 4G स्पीड काफी कम है और लोगों ने निरंतर इसके लिए शिकायत भी की है. हालाँकि कंपनी की ओर से इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन यूजर्स इसे जो इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें इसकी स्पीड ज्यादा पसंद नहीं आई है. तो आइये आज आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताते हैं जिनसे आप अपने जियो की स्पीड को बड़ी ही आसानी से बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी पैक या पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है, बस आपको ये ट्रिक्स फॉलो करनी हैं और आपका जियो बन जाएगा सुपर फ़ास्ट…
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इससे पहले की हूँ शुरू करें आइये जान लेते हैं 4G बैंड के बारे में आखिर ये 4G बैंड है क्या?
आसान भाषा में कहें तो नेटवर्क की फ्रीक्वेंसी जो आपको कनेक्शन के लिए आपका नेटवर्क प्रोवाइडर दे रहा है. एयरटेल आपको अपना 4G बैंड 40 पर (2300Mhz) दे रहा है, वोडाफ़ोन बैंड 5 पर यानी (850Mhz), रिलायंस जियो आपको अपना 4G बैंड 3, बैंड 5, और बैंड 40 तीनों पर ही दे रहा है.
आइये अब जान लेते हैं कि ये बैंड्स किस तरह से काम करते हैं.
ये सब नंबर का खेल है:
सबसे बढ़िया कवरेज: ये आपको बैंड 5>बैंड 3> बैंड 40 पर मिलता है.
बढ़िया स्पीड: ये आपको बैंड 40> बैंड 3> बैंड 5 पर मिलती है.
इसके साथ ही यहाँ आप देख सकते हैं कि आपको बेस्ट कनेक्शन बैंड 5 पर मिलता है लेकिन इसकी स्पीड उतनी बढ़िया नहीं होती. और अगर आप बैंड 40 पर हैं तो आपको स्पीड शानदार मिलती है लेकिन कवरेज उतना अच्छा नहीं होता है.
तो जियो की बढ़िया स्पीड के लिए LTE बैंड को कण्ट्रोल करना होगा, और ये आपको इस तरह से करना होगा जैसे हम बता रहे हैं लेकिन आपको ये अपने रिस्क पर ही करना होगा डिजिट इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
स्पीड बढ़ाने का पहला तरीका: 4G नेटवर्क को बैंड 40 पर लॉक करें
बेस्ट कवरेज लेने के लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है बस आपको इन स्टेप को फॉलो करना है.
अपने जियो की स्पीड बढाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोंस के लिए:
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोंस के लिए:
इसके अलावा आप APN सेटिंग में बदलाव से भी इस स्पीड को बढ़ा सकते हैं:
आइये जानते हैं ऐसा आप कैसे कर सकते हैं.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन: Intex Aqua 3G Strong अमेज़न पर 2,499/- रूपये में खरीदें
इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन: Coolpad Cool 1 अमेज़न पर 13,999/- रूपये में खरीदें