IFTTT का इस्तेमाल करके कैसे बने जीरो से इंटरनेट के हीरो

IFTTT का इस्तेमाल करके कैसे बने जीरो से इंटरनेट के हीरो
HIGHLIGHTS

IFTTT के माध्यम से महज़ आपके ऐप्स ही एक दूसरे से बात नहीं करते बल्कि यह आपके रोजाना के इंटरनेट से जुड़े कामों को अपने आप से ऑटोमेट कर लेता है.

क्या आप चाहते हैं कि आपकी इन्स्टाग्राम की फोटो अपने आप ही बिना आपके कुछ किये आपके फेसबुक पेज पर पोस्ट हो जाए? क्या आप अपनी पत्नी या पति को अपने ऑफिस से निकलने और घर पहुँचने को लेकर एक ईमेल/SMS भेजना पसंद करेंगे वोही भी बिना आपके कुछ किये. और आप यह भी चाहेंगे कि आपके फेसबुक के सभी फोटो अपने आप ही ड्रापबॉक्स में जाकर सेव हो जाएँ? इसके साथ साथ अगर आपके स्मार्टफ़ोन का वॉलपेपर अपने आप ही नासा की इमेज ऑफ़ द डे के साथ बदल जाये तो कैसा हो? लेकिन इसके साथ साथ आपको यह भी चिंता रहती है कि कहीं आपके फ़ोन का डाटा कहीं चोरी न हो जाए और कहीं उसे कोई गलत तरह से इस्तेमाल न कर ले. तो चिंता न करें आप यह सब कर सकते हैं IFTTT के इस्तेमाल से…

IFTTT एक इंटरनेट प्रोडक्टिव टूल है जिसके माध्यम से आप ऊपर बताई गई हर गतिविधि को कर सकते है. और इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है. क्या आपने इससे पहले इस टूल के बारे में सुना था? अगर नहीं तो अब आप इस टूल को कभी नहीं भूलने वाले. इस टूल के माध्यम से आप जीरो से इंटरनेट के हीरो बन सकते हैं.

IFTTT एक वेब आधारित सर्विस है जो यूजर्स को एक चैन बनाने का मौका देती है जिसे रेसिपी नाम दिया गया है. और इस सेवा के माध्यम से इस चैन को इस्तेमाल करके को कुछ भी किया जाता है जो भी एक्शन किये जाते हैं वह ऑटोमेटिकली होने लगते हैं और यह उस क्रम में होते हैं जिस क्रम में यूजर इन्हें लगाता है. यह सुनने में काफी पेचीदा लग रहा है? क्यों सही कहा न.

IFTTT के बारे में ज्यादा जानने के लिए हम आपको एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करते हैं. “अगर यह” आपको एक ईमेल प्राप्त हुआ एक फाइल के साथ. “फिर वह” इस मेल के साथ आई फाइल अपने आप ही गूगल ड्राइव में सेव हो जायेगी.

 

ऐसे ही, आप इसके माध्यम से अपने इंटरनेट से जुड़े बहुत से काम कर सकते हैं. यह आपको ऐप्स से भी कहीं आगे ले जाएगा.

IFTTT को कैसे इस्तेमाल करें

IFTTT का इस्तेमाल पार्क में टहलने के समान है और आप इसके माध्यम से कुछ ही मिनट्स में एक IFTTT निंजा बन सकते हैं. इसके साथ साथ यूजर्स अपनी खुद की रेसिपी बना सकते हैं. इसके साथ साथ आप इसमें पहले से ही मौजूद लगभग 400,000+ से भी ज्यादा रेसिपी में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं.

स्टेप 1:  IFTTT को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा. और इन्हें अपने ईमेल/फेसबुक/इन्स्टाग्राम अकाउंट को इस्तेमाल करने की परमिशन देनी होगी. यह इसपर भी निर्मभर करता है कि आप IFTTT की किस सेवा के लिए सेटअप कर रहे हैं. आपको इस सेवा की सेटिंग के लिए एक बार ही परमिशन देनी होगी.

स्टेप 2: अब आप इसके माध्यम से रेसिपी ब्राउज कर सकते हैं, या आप अपनी “My Recipe” पर जाकर अपनी खुद की रेसिपी भी बना सकते हैं.

अपनी खुद की रेसिपी बनाने के लिए

 स्टेप 1: अगर आपके मन में कोई जरुरी या अलग सा काम चल रहा है. आप इसके लिए अपनी रेसिपी बना सकते हैं. इसके लिए आपको “My Recipe” पेज पर जाना होगा यहाँ आप अपनी रेसिपी बना सकते हैं.

स्टेप 2: फेसबुक को एक ट्रिगर के रूप के सेलेक्ट करने के बाद, आपको ट्रिगर की एक्टिविटी सेलेक्ट करनी होंगी. मान लीजिये आपने चुना “News Status By You”.

स्टेप 3: ट्रिगर का निर्माण करने के बाद, अब बारी है That पार्ट के चुनाव की यानी (वह) के चुनाव की, तो मान लीजिये आपने ट्विटर को एक एकशेनेबल सेवा के रूप में चुना.

स्टेप 4: अब आपके पास एक और ऑप्शन है जिसमें से आप चुनाव कर सकते हैं. यह एक्शन आपके IFTTT कमांड का आखिरी रूप होगा. जैसे मान लीजिये मैंने चुना एक ट्वीट पोस्ट करो, तो जब भी मैं फेसबुक पर अपना स्टेटस अपडेट करूँगा उसी समय ट्विटर भी वह पोस्ट होगा. 

तो अब आप इसे सीखने के बाद किस रेसिपी के साथ खेलना पसंद करेंगे? हमें अपने विचार और सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर दें.

Lead Image Credit: gigaom.com

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo