BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका

Updated on 12-Dec-2024

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL देश भर में अपने 4G कवरेज का धीरे-धीरे विस्तार कर रहा है. प्लानिंग के साथ कंपनी कई साइट को चालू कर चुकी है. BSNL के 2G/3G नेटवर्क की तुलना में 4G नेटवर्क कई सुधारों के साथ आता है. इसमें हाई-स्पीड और लो-लेटेंसी वायरलेस इंटरनेट एक्सेस के अलावा कम लेटेंसी कॉलिंग सपोर्ट के साथ वॉयस-ओवर LTE (VoLTE) कॉलिंग सपोर्ट भी शामिल है.

अगर आप BSNL का इस्तेमाल करते हैं तो आप वॉयस कॉल को और बेहतर बना सकते हैं. अच्छा 4G कवरेज होने पर VoLTE को इनेबल करने से आपको कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. हालांकि, कई यूजर्स के लिए VoLTE डिफॉल्ट रूप से एक्टिवेट है.

लेकिन, कई मामलों में इसे मैनुअली एक्टिवेट करने की जरूरत होती है. इसे ऑन करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि 2G या 3G नेटवर्क में कॉल के दौरान डेटा अपने आप बंद हो जाता है. लेकिन, VoLTE वाले 4G नेटवर्क में, कॉल के दौरान भी 4G डेटा एक्टिव रहेगा. इसके अलावा जब आप 4G कवरेज क्षेत्र में भी फोन कॉल करते हैं और VoLTE एक्टिव नहीं है तो नेटवर्क ऑटोमैटिकली 3G या 2G पर स्विच हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

ऐसे करें BSNL VoLTE एक्टिवेट

BSNL SIM पर VoLTE एक्टिवेट करना काफी आसान है. इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको “ACTVOLTE” लिखकर 53733 पर मैसेज भेजना होगा. मैसेज भेजने के बाद आपके फोन पर VoLTE एक्टिवेट हो जाएगा. आपको बता दें यह तरीका Android और iOS दोनों डिवाइस पर काम करता है.

अगर आपके BSNL मोबाइल नंबर पर VoLTE एक्टिवेट हो गया है तो आपको अपने Android स्मार्टफोन टॉप राइट या नेटवर्क के साथ VoLTE आइकन दिखाई देगा. iPhones पर इसको सेटिंग मेन्यू या क्विक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में देखकर चेक किया जा सकता है.

कॉल क्वालिटी हो जाएगी बेहतर

VoLTE पहले से ही Airtel, Jio और Vi जैसे नेटवर्क पर भी उपलब्ध है. इस वजह से वॉयस कॉल के दौरान क्रॉस-नेटवर्क ऑडियो क्वालिटी में भी काफी सुधार होगा. VoLTE कुछ स्मार्टफोन पर यूजर्स को नेटिव वीडियो कॉल करने की भी अनुमति देता है. BSNL का यह अपडेट आपकी कॉलिंग एक्सपीरियंस को बढ़िया बनाता है.

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :