WhatsApp पर खुद से बनाएँ Happy Diwali वाले Stickers और भेज दें अपनों को, ये स्टेप्स कर लें फॉलो

WhatsApp पर खुद से बनाएँ Happy Diwali वाले Stickers और भेज दें अपनों को, ये स्टेप्स कर लें फॉलो

Diwali 2024 पर Meta AI यूजर्स को WhatsApp AI-जनरेटेड स्टिकर्स के जरिए त्योहार की शुभकामनाएं भेजने का एक मज़ेदार और कस्टमाइजेबल तरीका दे रहा है। द्रिक पंचांग के अनुसार इस साल दीवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह भगवान राम की अयोध्या वापसी की खुशी की याद में मनाया जाने वाला उत्सव है। इस साल अपनों से दूर रहने वाले कई लोग अपनों को अनोखी और निजीकृत शुभकामनाएं भेजने के लिए AI फीचर्स का फायदा उठा रहे हैं।

Diwali Wishes: WhatsApp पर खुद से दिवाली शुभकामनाएं बनाना

व्हाट्सएप पर मेटा का लेटेस्ट फीचर यूजर्स को कस्टम स्टिकर्स बनाने की अनुमति देता है। इसके लिए उन्हें “Create a happy Diwali sticker” या “Diwali sticker showing a boy bursting crackers” आदि जैसे प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करना होता है। एडजस्ट और रीमेक डिजाइन जैसे विकल्पों के साथ यह फीचर पारंपरिक शुभकामनाओं में एक निजीकृत स्पर्श डालता है, जिससे यूजर्स को AI-जनरेटेड स्टिकर्स या इमेजेस बनाने और अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने में मदद मिलती है।

WhatsApp पर दिवाली स्टिकर्स कैसे बनाएं?

  1. व्हाट्सएप खोलें और Meta AI सर्च करें।
  2. Meta AI के चैट पर जाकर स्टिकर जनरेशन शुरू करने के लिए प्रॉम्प्ट लिखें, जैसे कि “Create a happy Diwali sticker”, “create a diwali sticker showing a boy bursting crackers” या “batman wishing happy Diwali”।
  3. फिर AI द्वारा बनाए गए स्टिकर को देखें और अगर जरूरत लगे तो आप उसमें अपने हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं या फिर एक नया स्टिकर जनरेट कर सकते हैं।
  4. अपनी अनोखी दिवाली शुभकामनाएं भेजने के लिए फाइनल स्टिकर को अपनी गैलरी में सेव कर लें।
  5. इसके बाद आप आसानी से व्हाट्सएप पर किसी को भी सीधे अपनी गैलरी से स्टिकर्स भेज सकते हैं।

यह फीचर व्हाट्सएप पर एक जीवंत उत्सव के अनुभव के लिए दिवाली के जश्न, तकनीकी और परंपरा के मिश्रण के साथ जुड़ने का एक इंटरैक्टिव तरीका लेकर आता है।

WhatsApp Meta AI द्वारा बनाए गए कुछ मज़ेदार स्टिकर्स

WhatsApp पर दिवाली स्टिकर्स कैसे शेयर करें?

  • व्हाट्सएप पर एक चैट खोलें।
  • इमोजी आइकन पर टैप करें और स्टिकर्स सेक्शन पर जाएं।
  • “Get More Stickers” को चुनें।
  • ऐप स्टोर में “Diwali Stickers” सर्च करें।
  • अपने पसंदीदा स्टिकर पैक को डाउनलोड करें।
  • दोस्तों और परिवार को दिवाली स्टिकर्स भेजें।
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo