Election से पहले ही जान लें Voter List में दर्ज है आपका नाम कि नहीं! ये सरकारी एप कर देगा काम को और भी आसान

Updated on 09-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Delhi Assembly Elections 2025 की घोषणा की जा चुकी है।

राजधानी दिल्ली में चुनाव की डेट 5 फरवरी है।

इसके बाद चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को आ रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ अब सामने आ चुकी है कि आखिर वोटिंग किस दिन होने वाली है। दिल्ली में चुनाव की वोटिंग 5 फरवरी को होने जा रही है। हालांकि, केवल दिल्ली में ही नहीं इस साल कई जगहों पर इलेक्शन होने जा रहे हैं। ऐसे में Election Commission की ओर से एक एप के साथ साथ एक ऑनलाइन वेब पोर्टल को भी पेश किया है। इन पोर्टल और एप की मदद से वोटर अपने वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं, अपने वोटर आईडी में किसी भी तरह की करेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा यहीं पर से आप वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, आप वोटिंग से जुड़ी अन्य सभी सेवाओं के लिए भी इस ऑनलाइन पोर्टल और एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए अब इनके बारे में जानते हैं।

इलेक्शन कमिशन ने अपने X Account के माध्यम से इस पोर्टल और इस एप की जानकारी दी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: ढोंगी बाबाओं की करतूत दिखाती ये फिल्म/वेब सीरीज भूल कर ही न करें मिस, Aashram 4 से पहले इन OTT पर देख डालें

VHA App

इस एप को खासतौर पर वॉटर्स के लिए ही निर्मित किया गया है। इसमें आपको वोटिंग से जुड़ी कई सेवाओं/सुविधाएँ मिल जाने वाली हैं। इस एप की मदद से वोटर अपने नाम को वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं, इसके अलावा वह वोटिंग केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह एप आपको Google Play Store और Apple App Store पर आसानी से मिल जाने वाला है। आप इसे अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।

रजिस्टर करने के बाद, आप VHA ऐप के माध्यम से नए वोटर आईडी कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप वोटर लिस्ट में अपने नाम को वेरीफाई कर सकते हैं, यहाँ आपको कुछ अन्य जानकारी जैसे अपने ब्लॉक स्तर अधिकारी (BLO) या निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) की जानकारी भी मिलने वाली है, आप इनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने e-EPIC या वोटर स्लिप को भी इस एप से ही डाउनलोड कर सकते हैं।

CVIGIL ऐप

CVIGIL ऐप उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो चुनाव में हो रही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं। चुनाव आयोग का दावा है कि शिकायत दर्ज करने के 100 मिनट के भीतर उसकी ओर से कार्रवाई की जाएगी। शिकायत दर्ज कराने के दौरान उपयोगकर्ताओं को फोटो या वीडियो जैसे सबूत अपलोड करने की सुविधा भी इस एप में मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date; बॉबी देओल की लेटेस्ट सीरीज देखने के लिए ये बड़ी स्क्रीन वाले फोन रहेंगे बेस्ट, घर बैठे मिलेगा सिनेमा का मज़ा

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :