Jio.com की वैबसाइट से भी कर सकते हैं डाटा बैलेन्स चेक
USSD कोड्स जो जियो यूजर्स के लिए होने वाले हैं बड़े काम के
Jio भारत का सबसे टेलीकॉम ऑपरेटर है और यह लो-कॉस्ट किफ़ायती प्लांस पेश करता है। टेलीकॉम जायंट जियो के प्लान Rs 98 से शुरू होकर Rs 2,020 तक जाते हैं। ये प्लान कई बेनेफिट्स जैसे वॉयस कॉल, डाटा, मैसेज और हॉटस्टार व अन्य विडियो स्ट्रीमिंग सेवाएं ऑफर करते हैं। यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की होगी टेंशन खत्म, इस काम से नहीं होगी हर महीने रिचार्ज की चिंता
यह ज़रूरी है कि आप हमेशा अपने जियो प्लांस के टैब पर नज़र रखें जिससे अचानक आपको लाभ मिलना खत्म न हो जाए। हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिससे जियो यूजर्स अपना पोस्टपेड व प्रीपेड बैलेन्स, डाटा, यूसेज या वैधता जांच सकते हैं।
MyJio ऐप से अपने प्लान का बैलेन्स व वैधता कैसे चेक करें?
बैलेन्स चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका MyJio ऐप है। यह फ्री ऐप गूगल प्ले स्टोर व एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
मायजियो ऐप को एप्पल स्टोर व गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
अपने जियो फोन नंबर से ऐप पर लॉग इन कर लें। MyJio ऐप जियो फोन मॉडल्स में प्री-इन्स्टाल्ड मिलते हैं।
एक बार अकाउंट बनने के बाद MyJio ऐप आपके प्लान के साथ ही इसकी एक्सपायरी डेट व 4G डाटा बैलेन्स दे सकता है।
अपने स्मार्टफोन पर डाटा कंज़ंप्शन पैटर्न चेक करने के लिए जियो डाटा बैलेन्स बटन पर क्लिक करें।
यूजर्स अपनी सेकंडरी जियो सिम को भी लिंक कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स MyJio ऐप पर JioFi, और Jio Fiber अकाउंट को भी लिंक कर सकते हैं। ऐप से आप रीचार्ज, म्यूज़िक स्ट्रीमिंग, फिल्में और शोज भी देख सकते हैं।
जियो की वैबसाइट के ज़रिए जियो टैरिफ प्लान व बैलेन्स कैसे चेक करें?
अगर आप MyJio ऐप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो Jio.com पर जियो बैलेन्स चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले Jio.com पर जाएं और Mobility सेक्शन पर जाकर फोन नंबर से साइन-इन कर लें।
फोन पर OTP एंटर करें।
अगले पेज पर फॉलो-अप पेज में मौजूदा प्लान की जानकारी मिलेगी जिसमें वैधता, डाटा और कॉल बेनिफ़िट मिलेंगे।
अप अपने इंटरनेट पैक का यूसेज भी यहां चेक कर सकते हैं और स्टेटमेंट जनरेट कर सकते हैं। साथ ही यहां आपको रीचार्ज हिस्ट्री, फोन लॉकेट करना, इनवॉइस हिस्ट्री डाउनलोड करना आदि शामिल है।
यूजर्स कॉल के ज़रिए भी अपने जियो डाटा बैलेन्स व वैधता के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा।
अपने फोन से जियो के कस्टमर केयर नंबर 18008899999 या 1991 पर कॉल करें और यहां आपको बैलेन्स, वैधता की जानकारी मिल जाएगी।
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के कस्टमर केयर एक्ज़ेक्यूटिव से बात कर के शिकायत दर्ज भी कर सकते हैं और अपने प्लान की डीटेल, कॉलर ट्यून आदि की जानकारी भी पा सकते हैं।
जियो यूजर्स जियो USSD कोड्स और SMS के नंबर पर कॉल कर के प्लान की वैधता व यूसेज की जानकारी पा सकते हैं।
अपना जियो नंबर जानने के लिए *1# डायल करें।
बैलेन्स व टॉक टाइम के लिए *333# डायल करें।
4G डाटा यूसेज जानने के लिए 55333 पर MBAL SMS करें।
प्रीपेड बैलेन्स व वैधता जानने के लिए 199 पर BAL लिख कर भेजें।
अगर अपना बिल अमाउंट जानना चाहते हैं तो 199 पर BILL लिख कर SMS करें।
मौजूदा टैरिफ प्लान के बारे में जानने के लिए 199 पर MYPLAN लिख कर भेजें।
4G डाटा एक्टिवेट करने के लिए 1925 पर कॉल करें या 1925 पर START लिख कर भेजें।
कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*1# USSD कोड सेंड करें।
जियो कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*2# USSD कोड भेजें।
कॉल रेट जानने के लिए 191 पर TARIFF लिख कर भेजें।
JioFi डिवाइस का जियो नंबर जानने के लिए 199 पर JIO लिख कर SMS करें।
नया प्लान एक्टिवेट करने के लिए जियो बैलेन्स का उपयोग कैसे करें?
Jio ग्राहक अपने बैलेन्स से नया प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं। नया प्रीपेड प्लान एक्टिवेट करने के लिए MyJio ऐप से अपनी पसंद का प्लान चुन सकते हैं और यूज़ योर अकाउंट बैलेन्स को चुन सकते हैं जो पेमेंट पेज पर उपलब्ध रहता है। इस तरह आप अपने मेन बैलेन्स से नए जियो प्रीपेड प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं।
वैधता बढ़ाने के लिए कौन-से मिनिमम रीचार्ज प्लान उपलब्ध हैं?
Reliance Jio Rs 129 में बेसिक वैधता वाला प्लान मिलता है जो 28 दिन की वैधता बढ़ा देता है। यूजर्स को 28 दिन के लिए 2GB डाटा भी मिलेगा जिसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है।