एक कंप्यूटर में फिजिकल डैमेज होने के अलावा ज्यादातर कम्प्यूटिंग डिवाइसेज जिन्हें आप इस्तेमाल करते हैं उनमें सबसे बड़ा खतरा मैलवेयर का होता है, और अक्सर हमें पता नहीं होता कि अगर हमारे कंप्यूटर सिस्टम में मैलवेयर या वायरस आ गया है तो उसे कैसे निकालें। मैलवेयर कोई भी मैलिशियस कोड या प्रग्राम हो सकता है जो PC में आ जाता है और आपको पता भी नहीं चलता। इसमें वायरस, स्पायवेयर, रैन्समवेयर और दूसरे अनचाहे सॉफ्टवेयर शामिल होते हैं जो आपको पता चले बिना ही आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाते हैं। जब मैलवेयर आपके सिस्टम में इंस्टॉल हो जाता है तो साइबर क्रिमिनल्स आसानी से आपकी पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी को एक्सेस कर सकते हैं। इसके बाद ये डिवाइस में अनचाहे ऐड्स चलते हैं, पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं और ज्यादातर मामलों में पैसों की मांग करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अपने कंप्यूटर या PC में से मैलवेयर को कैसे हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Nokia 130 Music और Nokia 150 भारत में लॉन्च, 3000 से भी कम में धांसू डिजाइन, लंबी बैटरी लाइफ और बहुत कुछ…
ऐसे कई तरीके हैं जिनके कारण आपके डिवाइस में मैलवेयर आ सकता है:
1. जब आप किसी अवैध या अनजान वेबसाइट से कुछ डाउनलोड करते हैं।
2. जब गलत हार्ड ड्राइव्स या USB पेन ड्राइव्स का इस्तेमाल करते हैं।
3. डिवाइस पर भेजे गए पॉप अप्स, मेल्स या मेसेजेस के जरिए नकली लिंक्स (फिशिंग लिंक्स) पर क्लिक करते हैं।
4. अवैध या पायरेटेड फाइल शेयरिंग वेबसाइट्स से कॉन्टेन्ट डाउनलोड करते हैं।
जब आपके डिवाइस में मैलवेयर आता है तो शायद आपको पता न चले, लेकिन ऐसे में इसका पता लगाने के लिए इन संकेतों को जरूर ध्यान में रखें:
1. आपका डिवाइस अचानक धीमा या क्रैश हो सकता है और एरर के संकेत दिखा सकता है।
2. कंप्यूटर को शट-डाउन करने में परेशानी आ सकती है।
3. सॉफ्टवेयर को आप अनइंस्टॉल नहीं कर सकेंगे।
4. आपकी PC स्क्रीन पर लगातार बहुत सारे अनचाहे ऐड्स पॉप-अप हो सकते हैं।
5. आपके लैपटॉप, कंप्यूटर की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होने लगती है।
6. आपके वेब ब्रॉउज़र में इंटरनेट होमपेज बदलता रहता है।
1. आपको अपने डिवाइस पर ऐंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।
2. चेक करें कि यह अपडेटेड हो और ऑटोमैटिक अपडेट्स को ऑन कर दें।
3. इसके बाद अपने डिवाइस पर वायरस या मैलवेयर को स्कैन करें।
4. डिवाइस में जो कुछ भी असुरक्षित या परेशानी वाला लगता है उसे डिलीट कर दें।
5. अगर इससे काम नहीं बनता है, तो अपने डेटा का बैकअप लें और ऑपरेटिंग सिस्टम को दोबारा इंस्टॉल करें।
ज्यादा सावधानी और ऐसी परेशानियों से बचने के लिए अनजान और अवैध वेबसाइट्स, पॉप-अप्स और अनचाहे लिंक्स से दूर रहें।
यह भी पढ़ें: UPI Lite से अब 200 के बजाए 500 रुपए तक भेज सकेंगे बिना UPI पिन के, RBI ने बढ़ाई पेमेंट लिमिट