लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 का एक एक अपडेट अपने फोन पर कैसे प्राप्त करें
Lok Sabha Election Result 2024 4 जून को आने वाला है।
4 जून, सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाने वाली है।
यहाँ आप जानने वाले हैं कि लोक सभा चुनाव परिणामों कैसे अपने फोन पर प्राप्त करें।
Lok Sabha Elections के लिए Voting की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, ऐसे में सभी की निगाहें आम चुनाव के रिजल्ट/परिणामों पर टिकी हैं। इस साल के आम चुनाव के साथ साथ कई राज्य के चुनाव भी साथ ही हुए जैसे आंध्र प्रदेश और Odisha में भी विधानसभा चुनाव हुए। हम जानते है कि Election Commission of India ECI की ओर से वोटों की गिनती की देत भी जारी कर दी है। ऐसे में भी की निगाहें अब लोक सभा चुनाव के परिणामों पर टिकी हैं। अगर आप अपने फोन पर लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट 2024 लाइव स्ट्रीमिंग और परिणामों को देखना है, हर एक अपडेट को प्राप्त करना है तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
आप कैसे और कहाँ देख सकते हैं Election Result 2024?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ECI यानि Election Commission of India की ओर से वह समय भी निर्धारित कर दिया गया है, जब से वोटों की गिनती शुरू होने वाली है। आपको बता देते है कि 4 जून, सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाने वाली है। अब अगर आप इलेक्शन रिजल्ट के एक एक पहलू से अपडेट रहना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए ऑप्शन्स का चुनाव करना होगा।
ECI Website:
ECI की आधिकारिक वेबसाइट यानि http://result.eci.gov.in/ पर जाकर सभी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा आपको रियल-टाइम में यह भी देख सकते हैं कि देश में रिजल्ट की स्थिति क्या है। इस वेबसाइट पर आपको सबसे सटीक और अप-टू-डेट परिणाम देखने को मिलने वाले हैं।
Voter Helpline App:
हालांकि अगर आपको वेबसाइल को ओपन करना और उसमें ये सब तलाश करना कुछ भा नहीं रहा है तो आप Election Commission का ही Voter Helpline App का इस्तेमाल करके भी इस डेटा को देख सकते हैं। आप इस एप को अपने फोन में डालकर कहीं भी किसी भी जगह लोक सभा चुनाव के परिणाम देख सकते हैं।
इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। यहाँ इस एप को आप डीटेल्ड रिजल्ट मिलने वाला है। यहाँ आपको कौन जीत रहा है, इसकी जानकारी तो मिलने ही वाली है, इसके अलावा आपको कौन आगे चल रहा है, कौन कुछ पीछे है, किस पार्टी को कितनी सीट मिल रही हैं आदि की जानकारी मिलने वाली है। इसके अलावा आप एप पर स्टेट वाइज़ डेटा भी देख सकते हैं। आप इस एप की मदद से बड़ी आसानी से कहीं भी यहाँ तक की अपने ऑफिस में बैठे बैठे भी इस काम को कर सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें Voter Helpline App?
अगर आपने अभी तक अपने फोन में इस एप को इंस्टॉल/डाउनलोड नहीं किया है तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। असल में आप बड़ी ही आसानी से इस एप को अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर के माध्यम से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं, इसके बाद एप को डाउनलोड करके अपने Mobile Number से लॉगिन करके इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इस एप में आपको ऊपर बताई सभी डिटेल्स मिल जाने वाली है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile