WhatsApp पर चेक करें PNR स्टेटस, रियल टाइम में मिलेगा डेटा, बस सेव कर लें ये नंबर

Updated on 18-Nov-2024
HIGHLIGHTS

WhatsApp पर कई तरह की सुविधाएं मिलने लगी हैं

अब WhatsApp पर पीएनआर को भी चेक किया जा सकता है

इसके लिए WhatsApp पर बस एक नंबर सेव करना होगा

फेस्टिव सीजन खत्म हो चुका है. ऐसे में लोग ऑफिस वापसी कर रहे हैं. कई लोग अब घूमने का भी प्लान भी बना रहे हैं. ऐसे में कुछ जानकारी आपके पास आसानी से उपलब्ध रहनी चाहिए. अगर आप ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं तो सीट या बर्थ की जानकारी के लिए आप PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं. खास बात है कि आप WhatsApp के जरिए भी IRCTC PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं.

यानी पीएनआर चेक करना इतना आसान कभी नहीं रहा. WhatsApp पर आसानी से बस कुछ क्लिक में आपको PNR का स्टेटस मिल जाएगा. इसके लिए आपको Railofy — Rodeo Travel Technologies की मदद लेनी होगी. चलिए आपको वॉट्सऐप पर PNR स्टेटस चेक करने की पूरी डिटेल्स बताते हैं.

ऐसे करें WhatsApp पर PNR स्टेटस चेक

वॉट्सऐप पर PNR स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Railofy के नंबर +91 9881193322 नंबर को अपने मोबाइल कॉन्टैक्ट में सेव करना होगा. कॉन्टैक्ट सेव हो जाने के बाद आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा. इसकेल बाद न्यू चैट के ऑप्शन पर जाएं.

यह भी पढ़ें: Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!

न्यू चैट में जो आपने Railofy का नंबर सेव किया है उसके साथ चैटबॉक्स ओपन कर लें. आपको बस अपना 10-अंकों का PNR नंबर चैट बॉक्स में सेंड करना है. इसके बाद आपको PNR से जुड़ी सभी जानकारी वॉट्सऐप चैट में ही मिल जाएगी. इसमें आपकी यात्रा डिटेल्स से लेकर बर्थ के रियल टाइम अपडेट की भी जानकारी होगी.

आपको बता दें कि आप पीएनआर स्टेट चेक करने के लिए रेलवे के दिए नंबर 139 पर कॉल भी कर सकते हैं. यहां पर आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करने के बाद पीएनआर नंबर की डिटेल्स बतानी होती है. फिर आपको पीएनआर से जुड़ी अपडेट रियल टाइम में दी जाती है.

यात्रा के दौरान WhatsApp से करें ऑनलाइन खाना ऑर्डर

IRCTC पैसेंजर्स को WhatsApp के जरिए यात्रा के दौरान ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने की भी सुविधा देता है. इसके लिए आपको Zoop चैटबोट की मदद लेनी होगी. पैसेंजर्स को WhatsApp पर इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए अपने कॉन्टैक्ट में +91 7042062070 नंबर को सेव करना होगा.

नंबर सेव हो जाने के बाद आपको WhatsApp न्यू चैट में जाकर Zoop चैटबोट के साथ चैटबॉक्स ओपन करना होगा. चैटबॉक्स ओपन हो जाने के बाद आप रेस्टोरेंट और आने वाले स्टेशन के आधार पर मनपसंदीदा खाना WhatsApp से ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL ने मचा दिया धमाल! बिना नेटवर्क होगी कॉल, टावर के न रहने पर भी UPI पेमेंट, भारत में सर्विस लॉन्च

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :