आजकल बम की तरह ब्लास्ट हो रहे हैं स्मार्टफोन, देखें कैसे और कितना चार्ज करना चाहिए फोन
आजकल फोन्स के ब्लास्ट होने की खबरें आम हो गई है
ऐसे में आपको अपने फोन (Phone) को सही प्रकार से चार्ज (Charge) करना जरूरी है
क्या आप जानते है कि फोन (Phone) को कैसे और सही प्रकार से चार्ज (Charge) किया जाता है?
आपके किसी भी डिवाइस (Device) या गैजेट (gadget) को चार्ज (Charge) करना बेहद ही आसान होता है। हालांकि आपको बत्तेरीए लेवल को चेक करने की जरूरत है, जैसे ही आपको लगता है कि आपके डिवाइस (Device) की बैटरी (battery) कुछ कम हो रही है, इस डिवाइस (Device) या गैजेट (gadget) को आपको प्लग करके चार्जिंग (Charging) पर लगा देना चाहिए। हालांकि अगर आप चाहते है कि आपके गैजेट (gadget) की बैटरी (battery) लंबे समय तक हेल्थी (healthy) बनी रहे तो यह उतना आसान प्रोसेस या प्रक्रिया नहीं है, जिसे आप आसानी से अमल में ला सकते हैं। अपने फोन (Phone) या किसी भी गैजेट (gadget) की बैटरी (battery) को स्वस्थ (health) रखने के लिए आपको कुछ चीजों का हमेशा ही ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: आग लगी और चिथड़े चिथड़े हो गया POCO M3, बम के धमाके जैसी हुई आवाज, देखें क्या हुआ हाल
इसके अलावा आजकल बहुत से स्मार्टफोन्स के विस्फोट (Blast) होने की खबरें या रही हैं, अभी कुछ समय पहले ही यह सामने या चुका है कि OnePlus Nord 2 के कई यूनिट्स में आग लगी और वह फट गए थे, इस दौरान इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी बड़े नुकसान की जानकारी मिली है। हालांकि अब सामने आ रहा है कि एक POCO M3 स्मार्टफोन (Smartphone) (Phone) भी बम की तरह फट गया है और इसके चिथड़े उड़ गए है। इसके अलावा पिछले समय में भी कई जानकारी ऐसी सामने आई हैं, जो कहती है कि फोन (Phone) के चार्जिंग (Charging) के दौरान उनमें आग लग गई और वह विस्फोट (Blast) के कारण फट गए। अब ऐसे में आपको अपने फोन (Phone) को चार्जिंग (Charging) के दौरान बड़ी ही सावधानी से रखना होगा।
असल में आपको बात देते है कि हमारे स्मार्टफोन (Smartphone) (Phone) या गैजेट्स में आमतौर पर चार्जिंग (Charging) के दौरान ही ब्लास्ट हो जाते हैं। इसी कारण चार्जिंग (Charging) के दौरान ही फोन (Phone) की बैटरी (battery) और बैटरी (battery) के लेवल का ध्यान रखना बेहद ही ज्यादा जरूरी है। अब आपको अपने फोन (Phone) को चार्ज (Charge) करते हुए किन बातों का सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए हम आपको नीचे बताने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको अपने स्मार्टफोन (Smartphone) (Phone) या किसी स्मार्ट गैजेट (gadget) को चार्ज (Charge) करने के दौरान किन चीजों को बड़े पैमाने पर ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं!
यह भी पढ़ें: RBI Rule: 1 जनवरी से बदल रहे हैं ऑनलाइन पेमेंट के ये नियम…जानें यहां
अपने स्मार्टफोन (Smartphone) (Phone) की बैटरी (battery) कभी भी 100 फीसदी चार्ज (Charge) न करें
यह बस आपके दिमाग की सोच है कि आपके फोन (Phone) की बैटरी (battery) 100 फीसदी तक चार्ज (Charge) हो गई है, हालांकि यह आपके फोन (Phone) की बैटरी (battery) के लिए एक सही निर्णय नहीं है, आपको अपने फोन (Phone) की बैटरी (battery) को 100 फीसदी तक कभी भी चार्ज (Charge) नहीं करना चाहिए। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि Lithium-ion बैटरी (battery) को यह बात पसंद नहीं आती है कि उसे पूरी तरह से यानि 100 फीसदी तक चार्ज (Charge) किया जाये। इस बैटरी (battery) को गरम होना और पूरी तरह से यानि फुल चार्ज (Charge) होना कतई नहीं भाता है।
कभी भी फोन (Phone) की बैटरी (battery) को Zero न होने दें
अब अगर आप सोच रहे है कि आपके फोन (Phone) को 100 फीसदी चार्ज (Charge) नहीं करना चाहिए तो कितना चार्ज (Charge) करना चाहिए आप जैसे ही देखते हैं कि आपके फोन (Phone) की बैटरी (battery) कुछ कम हो रही है, आप उसे चार्जिंग (Charging) पर लगा सकते हैं और समय के अनुसार कुछ ही मिनट या घंटों में हटा सकते हैं, इसके अलावा आपको एक बात के सबसे ज्यादा ध्यान यह भी रखना चाहिए कि आपके फोन (Phone) की बैटरी (battery) घटकर Zero पर न चली जाए। अगर आप ऐसा करते हैं या कर रहा हैं, और ध्यान नहीं दे रहा हैं तो आपके फोन (Phone) की बैटरी (battery) पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है और इसके फटने के चांस बढ़ जाते हैं। इसीलिए आपको न तो अपने फोन (Phone) को पूरी तरह से चार्ज (Charge) करना चाहिए, और न ही बैटरी (battery) लेवल को Zero तक गिरने देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: OMG! आई गई धाकड़ खबर Jio-Airtel-Vi को टक्कर देने देश भर BSNL 4G जल्द होगा लॉन्च, देखें टाइम
आखिर कितना और कैसे चार्ज (Charge) करना चाहिए स्मार्टफोन (Smartphone) (Phone)
अगर आप अब इस बात में फंस गए हैं कि आखिर आपको क्या करना चाहिए तो आपको बात देते है कि आपके फोन (Phone) को इस्तेमाल करने के दौरान कुछ सावधानी बरतना जरूरी है, जैसे आपको इस बात को गांठ बांध लेना चाहिए कि आपके फोन (Phone) की बैटरी (battery) 20 फीसदी से ज्यादा नहीं गिरे इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा आप इसे मात्र 80 फीसदी तक ही चार्ज (Charge) कर सकते हैं। यानि आपको फोन (Phone) की बैटरी (battery) को 20 फीसदी से 80 फीसदी के बीच में ही रखना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको बैटरी (battery) की लाइफ बढ़ जाती है, और यह लंबे समय तक हेल्थी (healthy) रहती है।
क्या बार बार फोन (Phone) को चार्ज (Charge) किया जा सकता है
हाँ, आप ऐसा कर सकते हैं, असल में ऐसा करना ही सबसे ज्यादा सही रहता है, अगर आप अपने फोन (Phone) को ध्यान से इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ऐसा करना एक अच्छी हैबिट को दर्शाता है। यानि आप अपने फोन (Phone) को दिन में की बार भी चार्जिंग (Charging) पर लगा सकते हैं लेकिन आपको 20-80 फीसदी के आँकड़े को हमेशा ही ध्यान में रखना है। अगर इस बिंदू पर ध्यान देते हैं तो आपको अपने फोन (Phone) की बैटरी (battery) को लंबे समय तक हेल्थी (healthy) बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा आपका फोन (Phone) कभी ब्लास्ट भी नहीं होता है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 11T 5G VS Lava Agni 5G: स्पेक्स और प्राइस के मामले में कौन जीत रहा रेस, देखें
बैटरी (battery) के चार्जिंग (Charging) के दौरान सबसे खराब बात क्या है
अगर आपका फोन (Phone) गरम होने के साथ साथ फुली चार्ज (Charge) हो गया है, या ऐसा भी कह सकते है कि चार्जिंग (Charging) के दौरान फुल चार्ज (Charge) होने पर गरम हो रहा है तो आपके लिए यह चिंता की बात है। ऐसा कभी भी न हो आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना है। अगर ऐसा होता है कि फोन (Phone) को तुरंत चार्जिंग (Charging) से हटा दें और कुछ समय तक इसे हाथ न लगाए जब तक की यह फिर से ठंडा न हो जाए। फोन (Phone) के गरम होने से आपको काफी नुकसान हो सकता है।
क्या वायरलेस चार्जिंग (Charging) सही रहती है
हाँ, यह सही है और सेफ भी है। आपको बात देते है कि अगर आप 20-80 फीसदी का ध्यान रखते हैं तो आपके लिए कुछ भी सही है। आपको फोन (Phone) की बैटरी (battery) को इसके बीच में ही चार्ज (Charge) करना है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है। इसी लिए आपको ध्यान देना जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि फोन (Phone) चार्ज (Charge) पर लगाने और हटाने के बीच में 25 और 40 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा जा सकता है। हालांकि अगर आप इन सब चीजों को अपनाते हैं तो आपको कोई दिक्कत अपने फोन (Phone) की बैटरी (battery) के साथ नहीं आने वाली है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile