Aadhaar Card Photo Update: अब पुराने को हटा कर खुद ही चेंज कर लें अपना नया वाला फोटो? ये रही स्टेप बाय स्टेप गाइड
आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक 12 अंकों का आइडेंटिफिकेशन नंबर है, जो सभी भारतीयों के लिए जारी किया जाता है, यह सभी के लिए अलग अलग होता है। इसी आधार कार्ड में अगर आप कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आप 14 जून तक फ्री में ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं। यह जानकारी UIDAI की वेबसाइट पर इस समय भी चल रही है। यानि अब कुछ दिन के लिए आप फ्री में अपने आधार कार्ड में अगर कोई बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में कोई भी अपडेट करने के लिए आपको प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (POI) और Proof of Address यानि (POA) दस्तावेजों की जरूरत होती है। हालांकि अगर आप आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको 50 रुपये तक का शुल्क देना पड़ सकता है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है तो आपको इसमें किसी भी अपडेट के लिए आधार सेंटर ही जाना चाहिए, यहाँ आप अपने बायोमेट्रिक भी जांच सकते हैं।
हालांकि अगर आप अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे आइरिस, फिंगरप्रिन्टस या फोटो आदि को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर का ही रुख करना चाहिए, यहाँ आपसे इस काम के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया जाता है। आप आधार की वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी आधार सेंटर की खोज कर सकते हैं।
क्या आप अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना चाहते हैं?
हमने ऐसा देखा है कि बहुत से लोगों को अपने आधार कार्ड में नजर आ रही फोटो ज्यादा पसंद नहीं आती है। ऐसे में सभी अपने फोटो को बदलना चाहते हैं क्योंकि यह काफी पुरानी हो चुकी है। यहाँ नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने आधार कार्ड में अपने फोटो को बड़ी आसानी से बदल सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर ये स्टेप कौन से हैं और आपको असल में क्या करना होता है।
- सबसे पहले आधार कार्ड यानि UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, यहाँ से Aadhaar Enrollment Form को डाउनलोड करें।
- हालांकि, यह फॉर्म आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर भी मिल जाने वाला है, अब अगर आपके पास प्रिंटर आदि की सुविधा नहीं है तो केवल अपने आधार कार्ड को लेकर अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाएँ।
- अगर आपके आसपास आधार सेंटर नहीं है तो आप आधार सेवा केंद्र भी जा सकते हैं।
- अब या तो आप फॉर्म भरकर अपने साथ ही लाए हैं या फिर यहीं से आधार एनरोलमेंट फॉर्म लेकर इसे भर लें।
- इस फॉर्म में आपको जो कुछ चेंज करना है यानि अपने फोटो में बदलाव के साथ अन्य कुछ बदलाव करना है तो इसे यहाँ इंगित कर दें।
- इस फॉर्म को अब आपको आधार सेवा आधिकारिक को दे देना है, यहाँ आपसे आपके biometric details देने को कहा जाने वाला है।
- अब आपका नया फोटो यहीं पर क्लिक किया जाने वाला है। यह नया फोटो अब आपके आधार कार्ड पर नजर आएगा।
- हालांकि, इस काम के लिए आपको यहीं आधार सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
- अब डेटा अपडेट हो जाने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी, इसमें आपको URN नंबर मिलने वाला है।
- इस नंबर की मदद से आप इस फोटो अपडेट के स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
- कुछ दिन के बाद आप इस अपडेटेड आधार कार्ड को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से प्रिन्ट कर सकते हैं।
जरूरी बात: आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि फोटो अपडेट करने के लिए आपको किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है, केवल आपके आइरिस से ही यह काम हो जाता है। आपको आधार सेंटर पर अपनी कोई फोटो भी शेयर करने की जरूरत नहीं है, आपकी फोटो यहीं पर साथ के साथ क्लिक की जाती है।
आमतौर पर आधार में किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए 30 दिन का समय लगता है, हालांकि कभी कभी यह समय 90 दिन के आसपास का भी हो सकता है। इसके अलावा कभी कभी यह अपडेट कुछ ही घंटों या 2-3 दिन में भी सकता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile