Spam Calls से काफी लोग परेशान रहते हैं. स्पैम कॉल से ना केवल आपका वक्त बर्बाद होता है बल्कि यह फ्रस्टेट भी कर देती है. स्पैम कॉल से पूरा मूड भी खराब हो जाता है. इससे हमारा जरूरी काम भी डिस्टर्ब हो जाता है. यानी मार्केटिंग या स्पैम कॉल से सभी परेशान होते हैं.
हालांकि, आप ऐसी कॉल को बंद कर सकते हैं. आप ना केवल टेलीमार्केटिंग कॉल्स बल्कि रोबो कॉल्स और स्कैम कॉल्स को भी बंद कर सकते हैं. इन कॉल को बंद करने के लिए आपको फोन में एक सेटिंग बदलनी होगी. यह सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स को दी गई है.
Spam Calls से बचने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को कुछ सेटिंग चेंज करनी होगी. इसके बाद स्पैम कॉल ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएंगी. इसके लिए आपको सबसे पहले फोन के डायलर या कॉलिंग ऐप में जाना होगा. यहां पर आपको टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री-डॉट दिखाई ऑप्शन देगा.
वहां पर आपको थ्री डॉट दिखाई देंगे. इन तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग पर टैप करना होगा. आपके सामने Caller ID और Spam Protection का ऑप्शन आएगा. इस पर टैप करें. इस पर टैप करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे.
फिर आप इस सेटिंग को ऑन कर दें. कुछ एंड्रॉयड फोन में स्पैम नंबर की पहचान करने वाली सेटिंग को ऑन करने का ऑप्शन दिया जाता है. इसके बाद फिर स्पैम कॉल फिल्टर के ऑप्शन को ऑन करना होगा. इस सेटिंग के बाद स्पैम कॉल आने की संख्या काफी कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ HD में लीक, मेकर्स को झटका! Telegram पर भी हो रहा डाउनलोड
इससे पूरी तरह स्पैम कॉल बंद नहीं होती है लेकिन पहले से काफी कम हो जाती है. इसके लिए आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को रिक्वेस्ट करके डीएनडी सर्विस एक्टिव करवा सकते हैं. इससे भी स्पैम कॉल काफी कम हो जाती हैं. इसके अलावा आप Truecaller जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. Truecaller जैसे थर्ड पार्टी कॉलर ऐप स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आपके iPhone के कैमरा में आई खराबी? ऐसे करें चेक, Apple Free में करेगा ठीक