घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका

घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका

हाल ही में PAN 2.0 की घोषणा की गई है. इनकम टैक्स विभाग ने PAN को अपडेट करने और ज्यादा बेहतर पैन देने के लिए इसकी घोषणा की है. इससे QR कोड वाले ई-पैन कार्ड आवेदकों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर फ्री में भेजे जाते हैं. हालांकि, इसके लिए काफी मामूली शुल्क आपको देना होगा.

PAN 2.0 बनवाना काफी आसान है. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि मौजूदा पैन कार्ड QR कोड के बिना भी मान्य रहेंगे. आपको यहां पर PAN 2.0 की खासियत और उसके लिए अप्लाई करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इससे आप भी अपने लिए PAN 2.0 बनवा सकते हैं.

आगे बढ़ने से पहले आपको चेक करना होगा कि आपका PAN NSDL द्वारा जारी किया गया था या UTI Infrastructure Technology and Services Ltd. (UTIITSL) द्वारा. यह जानकारी आप पैन कार्ड के पीछे चेक कर सकते हैं. फिर आप उसके अनुसार अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम

NSDL के माध्यम से ई-पैन के लिए आवेदन करना का तरीका:

इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL ई-पैन पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html साइट विजिट कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना पैन नंबर, आधार और डेट ऑफ बर्थ देना होगा. इसके बाद डिटेल्स को चेक करके वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मंगवा लें. आपको फिर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को डालना होगा.

पैन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक तीन रिक्वेस्ट फ्री में किया जा सकता है. इसके बाद के रिक्वेस्ट के लिए आपको GST सहित ₹8.26 खर्च करने होंगे. पेमेंट करने के बाद ई-पैन 30 मिनट के अंदर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आ जाएगा. इसमें दिक्कत आने पर आप tininfo@proteantech.in पर ईमेल या 020-27218080 पर कॉल कर सकते हैं.

UTIITSL के माध्यम से ई-पैन के लिए आवेदन करने का तरीका:

इसके लिए आपको सबसे पहले UTIITSL ई-पैन पोर्टल https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपना PAN, जन्म तिथि और कैप्चा कोड देना होगा. अगर कोई ईमेल रजिस्टर नहीं है तो आपको प्रोजेक्ट के आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के बाद इसे PAN 2.0 के तहत अपडेट करना होगा.

आपका ई-पैन PDF फॉर्मेट में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा. आपको बता दें कि ई-पैन तीन रिक्वेस्ट तक रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर फ्री में डिलीवर किया जाएगा. इसके बाद के रिक्वेस्ट के लिए आपको ₹8.26 का मामूली चार्ज देना होगा. अगर आप फिजिकल पैन के लिए रेक्वेस्ट करते हैं तो आपको ₹50 खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo