काफी काम का है ‘ब्लू आधार कार्ड’, 90 प्रतिशत लोग इससे अनजान, अभी समझ लें अप्लाई करने का तरीका

Aadhaar Card काफी जरूरी डाक्यूमेंट बन चुका है. भारत में आधार कार्ड हर किसी के लिए जरूरी हो गया है और बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं. Aadhaar Card का इस्तेमाल सिम लेने से लेकर एड्रेस प्रूफ तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, क्या आप Blue Aadhaar Card के बारे में जानते हैं?
Blue Aadhaar Card से कई लोग अनजान है. 5 साल से छोटे बच्चों के लिए खास ब्लू आधार कार्ड बनता है. इसको Baal Aadhaar भी कहते हैं. इसके लिए अप्लाई करना भी काफी आसान है. आइए आपको Baal Aadhaar के बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं.
ब्लू आधार कार्ड क्या है?
Baal Aadhaar 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खास आधार कार्ड है. यह भी 12 अंकों का यूनिक नंबर देता है और बच्चे की डेमोग्राफिक डिटेल्स को लिंक करता है. लेकिन बड़ा अंतर ये है कि इसमें बच्चों के फिंगरप्रिंट्स और आंखों की स्कैनिंग नहीं होती है. छोटी उम्र की वजह से फिंगरप्रिंट्स और आंखों की स्कैनिंग नहीं की जाती है.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
ये क्यों जरूरी है?
Blue Aadhaar Card से आपके बच्चे को काफी फायदा मिलने वाला है. नीचे आपको बाल आधार के फायदे के बारे में बता रहे हैं.
- सरकारी स्कीम्स का रास्ता: कई वेलफेयर प्रोग्राम्स और स्कॉलरशिप्स के लिए आधार चाहिए. ब्लू आधार आपके बच्चे को इनका हकदार बनाता है.
- वेरिफिकेशन में आसानी: स्कूल एडमिशन, वैक्सीनेशन या दूसरी सर्विसेज के लिए पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर काम आता है.
- ट्रैवल में मदद: देश के अंदर यात्रा के लिए पेरेंट के आधार के साथ इसे यूज कर सकते हैं.
Blue Aadhaar Card बनवाने का तरीका
Blue Aadhaar Card को आप दो तरीके से बनवा सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन का रास्ता चुन सकते हैं. पहले आपको इसे ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका बताते हैं.
ऑनलाइन Blue Aadhaar Card अप्लाई के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं. फिर “My Aadhaar” सेक्शन में “Book an Appointment” पर क्लिक करें. इसके बाद “New Aadhaar” चुनें, अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें. आपको “Child (0-5 years)” ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.
इसके बाद बच्चे की डिटेल्स भरें और नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करें. जहां पर जाकर आप फाइनल सबमिशन दे सकते हैं. ऑफलाइन ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी आधार सेवा केंद्र या परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा. आपको एनरोलमेंट फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करना होगा.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स के तौर पर आप पेरेंट का आधार कार्ड, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, पेरेंट का एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, बिजली बिल वगैरह), बच्चे की दो पासपोर्ट साइज फोटो (ऑप्शनल, सेंटर पर भी खींची जा सकती हैं) जमा करवा सकते हैं.
आपको बता दें कि एनरोलमेंट के वक्त सिर्फ एक पेरेंट का मौजूद होना काफी है. ब्लू आधार एक पेरेंट के आधार नंबर से लिंक होगा. अप्लाई करने के बाद कार्ड आने में करीब 60 दिन लग सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile