बेहद आसान हुआ आयुष्मान कार्ड बनाना, घर बैठे 5 स्टेप्स में हो जाएगा काम, बस फोन में डाउनलोड कर लें ये वाला एप

Updated on 06-Jan-2025
HIGHLIGHTS

अगर आप Ayushman Card बनाना चाहते हैं तो अब इसे आसानी से बनाया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड के लिए आप इन चरणों से आवेदन कर सकते हैं।

बड़ी आसानी से अब आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

हम जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आरोग्य योजना है। इस योजना के तहत आपको एक कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से आप 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज मिलता है। यह योजना बड़ी ही बढ़िया है, जो सरकार की ओर से लोगों को दी जा रही है। हालांकि, अभी के लिए Ayushman Card को बनाने की प्रक्रिया कुछ जटिल थी, लेकिन अब इसे आसान बना दिया गया है। असल में आपको बता देते है कि इंटरनेट पर Digital India ने अपने X Account से एक पोस्ट करके यह जानकारी दी है कि आप बड़ी ही आसानी से अपने और अपने परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड को बना या बनवा सकते हैं। अब इस प्रक्रिया को बेहद ही आसान कर दिया गया है। अगर आप भी 5 लाख के मुफ़्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड को अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका है। आप 5 आसान से स्टेप्स में इसे बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इसके लिए आपको क्या करना होगा।

5 आसान चरणों में बनेगा आयुष्मान कार्ड! देखें पूरी प्रक्रिया

कैसे कि मैंने आपसे पहले भी कहा है कि डिजिटल इंडिया X Account के माध्यम से यह जानकारी मिल रही है कि आखिर आपको आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा। यहाँ आप इस X Post को भी देख सकते हैं, इसके अलावा हम आपको अलग से सभी चरण भी बताने वाले हैं।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्या करें?

अगर आप ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड को बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास एक फोन होना चाहिए, इसी फोन में आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर या एप को डाउनलोड करके आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। आइए अब स्टेप बे स्टेप जानते हैं कि आखिर आपको क्या करना होगा।

  • सबसे पहले अपने फोन में आयुष्मान एप डाउनलोड करें, आपको यह एप गूगल प्ले स्टोर यानि एंड्रॉयड फोन के लिए मिल जाने वाला है। अभी के लिए यह Apple App Store यानि iPhone ग्राहकों के लिए नहीं है।
  • अगर आप iPhone ग्राहक हैं तो आप beneficiary.nha.gov.in पर जा सकते हैं, ऐसा आप एंड्रॉयड फोन में भी कर सकते हैं।
  • इसका मतलब है कि आप या तो एप को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं, या आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं।
  • यहाँ जाकर आपको अपने Mobile Number और OTP के साथ लॉगिन करना है।
  • इसके बाद आप अपने नाम, राशन कार्ड या अपने आधार कार्ड के माध्यम से अपनी पात्रता को जांच सकते हैं।
  • आपको यह सबसे पहले जानना जरूरी है कि आप इस कार्ड के लिए पात्र भी हैं या नहीं।
  • अगर आप पात्र हैं तो आप आगे बढ़ सकते हैं, और eKYC के माध्यम से आगे बढ़ सकते हैं।
  • आप अपनी eKYC यहाँ कर सकते हैं। अगर आप पात्र हैं तो यह आसानी से हो जाने वाला है।
  • इसके बाद अंत में आपको अपना फोटो अपलोड करना है और इसके बाद आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने फोन में आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। यह जानकारी डिजिटल इंडिया X Account पर भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। इस समय आप बड़ी ही आसानी से आयुष्मान कार्ड को बना सकते हैं और इसके बाद आप 5 लाख के मुफ़्त इलाज के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :