Passport के लिए ऐसे करें अप्लाई, तुरंत मिल जाएगा, अभी समझ लें सारा प्रोसेस और दूर कर लें कंफ्यूजन

Passport के लिए ऐसे करें अप्लाई, तुरंत मिल जाएगा, अभी समझ लें सारा प्रोसेस और दूर कर लें कंफ्यूजन

Passport Apply Process: पासपोर्ट काफी जरूरी डॉक्यूमेंट है. खासतौर पर जब आप विदेश यात्रा पर जाते हैं तो पासपोर्ट का होना जरूरी है. हालांकि, Passport बनवाना कई लोगों को काफी टफ लगता है लेकिन, आप इसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. फिर आपके घर पासपोर्ट आ जाएगा.

अगर आपने अभी तक पासपोर्ट के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आपको यहां पर इसे बनवाने का पूरा तरीका बताते हैं. इससे आप अपने लिए पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं. इन स्टेप्स को पूरा फॉलो करने के बाद आपको इसका बनवाने का पूरा तरीका पता चल जाएगा और इससे जुड़े सभी कंफ्यूजन दूर हो जाएंगे.

Passport के लिए कैसे करें अप्लाई?

Passport के लिए अप्लाई करना काफी आसान है. इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा ऑनलाइ पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद आपको पोर्टल पर अकाउंट बनाकर लॉगिन करना होगा. अगर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है तो आप सीधे साइट पर लॉगिन कर सकते हैं.

फिर आवेदन भरें. आप फॉर्म में जरूरी डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें. यह काफी आसान है, बस ध्यान से भरें. इसके बाद आपको “Pay and Schedule Appointment” लिंक पर क्लिक करें. क्रेडिट/डेबिट कार्ड (MasterCard या Visa), इंटरनेट बैंकिंग या UPI से ऑनलाइन पेमेंट करें. 36 पेज के स्टैंडर्ड पासपोर्ट की फीस Rs 1,500 से शुरू होती है.

आपको बता दें कि पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK), पासपोर्ट ऑफिस (POPSK) या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट जरूरी है. पेमेंट के बाद पोर्टल आपको एक रसीद देगा, जिसमें Application Reference Number (ARN) और Appointment Number होगा.

यह भी पढ़ें: भूल गए Gmail का पासवर्ड? बिना मोबाइल नंबर-ईमेल के ऐसे मिलेगा अकाउंट, 2025 में जान लें ये तरीका

इसके बाद अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की बारी आएगी. अपना PSK लोकेशन चुनें (जैसे PSK Gurgaon). आपके इलाके के आसपास के PSK और अगली उपलब्ध डेट दिख जाएगी. नोट: रसीद और फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं, लेकिन SMS से भी कन्फर्मेशन मिलेगा.

पासपोर्ट के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

प्रोसेस को तेज करने के लिए अपने ओरिजिनल आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट तैयार रखें.

जन्म तारीख का सबूत:

1 अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे: म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन या अधिकृत संस्था का बर्थ सर्टिफिकेट ही चलेगा.

1 अक्टूबर 2023 से पहले जन्मे: इनमें से कोई एक—

  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • स्कूल लीविंग/मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर ID
  • LIC पॉलिसी बॉन्ड

एड्रेस प्रूफ: इनमें से कोई भी चलेगा—

  • आधार कार्ड
  • यूटिलिटी बिल (पानी, टेलीफोन, बिजली)
  • रेंट एग्रीमेंट
  • बैंक पासबुक
  • पति/पत्नी का पासपोर्ट (पहला और आखिरी पेज, अगर लागू हो)
  • माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिगों के लिए)

प्रो टिप: आधार कार्ड यूज करें—ये पहचान और एड्रेस दोनों का काम करता है, प्रोसेस तेज हो जाता है.

पासपोर्ट की फीस कितनी है?

36 पेज (नया/री-इश्यू): स्टैंडर्ड: 1,500 रुपये
तत्काल: 2,000 रुपये

60 पेज (नया/री-इश्यू): स्टैंडर्ड: 2,000 रुपये

तत्काल: 2,000 रुपये

नाबालिग (5 साल वैलिडिटी): स्टैंडर्ड: 1,000 रुपये

तत्काल: 2,000 रुपये

इसके बाद अपॉइंटमेंट वाली जगह पर जाएं और सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें.

कौन अप्लाई कर सकता है?

कोई भी भारतीय नागरिक पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकता है. नाबालिगों (18 से कम) के लिए पासपोर्ट 5 साल या 18 साल की उम्र तक (जो पहले हो) वैलिड होता है. कोई मिनिमम उम्र की शर्त नहीं है. 15-18 साल के बीच वालों को 10 साल वैलिडिटी वाला पासपोर्ट मिल सकता है, और 15 से कम वालों को 5 साल का.

अपॉइंटमेंट में क्या होगा?

काउंटर A: डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होंगे.

काउंटर B: पेमेंट प्रोसेस होगा (तत्काल चुना तो यहीं पेमेंट करेंगे).

काउंटर C: बायोमेट्रिक्स लिए जाएंगे और डॉक्यूमेंट्स सबमिट होंगे.

4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हाल का पासपोर्ट साइज फोटो (4.5 x 3.5 सेमी, सफेद बैकग्राउंड) लाएं. 4 से ऊपर वालों का फोटो ऑफिस में लिया जाएगा.

पासपोर्ट कितने दिन में मिलेगा?

तत्काल: अपॉइंटमेंट के 3 वर्किंग डेज में.

स्टैंडर्ड: पुलिस वेरिफिकेशन के बाद 1 हफ्ते में. हाल में ये 2 दिन में भी आ रहे हैं. कभी-कभी पासपोर्ट मिलने के बाद भी वेरिफिकेशन हो सकता है. तैयार होने पर Speed Post से आपके एड्रेस पर आएगा.

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है?

ये आपकी पहचान, एड्रेस और बैकग्राउंड चेक करने का प्रोसेस है. PSK पर अप्लिकेशन के बाद पुलिस आपके घर आएगी. यह 7-21 दिन में हो सकता है. तत्काल वालों को पहले पासपोर्ट मिल सकता है, लेकिन वेरिफिकेशन बाद में भी हो सकता है. वेरिफिकेशन के बाद 3-5 वर्किंग डेज में पासपोर्ट डिलीवर हो जाएगा.

पासपोर्ट स्टेटस कैसे ट्रैक करें?

Passport Seva Portal पर “Track Application Status” से चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo