अपने iPhone और Apple Watch दोनों पर कैसे Activate करें Jio eSIM? जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
यहाँ आप अपने फिज़िकल सिम को एक eSIM में बदलना सीख सकते हैं।
यहाँ आप यह भी जान सकते है कि कैसे eSIM काम करता है।
इसके अलावा यहाँ आप यह भी जानेंगे कि आखिर कैसे एक ही eSIM को दोनों ही यानि iPhone और Apple Watch में इस्तेमाल किया जा सकता है।
जब से Apple ने अमेरिका में eSIM-only iPhone 14 सीरीज की घोषणा की है, तब से eSIM को लेकर चर्चा भी तेजी से बढ़ी है। इसलिए, आगे जाकर यह एक ऐसा चलन हो सकता है जो पूरे स्मार्टफोन बाजार में फैल जाए। अब ऐसे में मुझे लगता है कि हर कोई यह जानना चाहता है कि eSIM कैसे काम करता है और आप इसे iPhone और Apple वॉच में एक साथ कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हजम आपको इसके बारे में भी सभी जानकारी देने वाले हैं। हालांकि इसके पहले आइए जानते है कि आखिर eSIM होता क्या है।
क्या होता है eSIM?
eSIM शब्द एंबेडेड-सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल के लिए प्रयोग में लाया जाता है। पारंपरिक सिम कार्ड देखे जा सकते हैं जबकि eSIM आपके फोन में इनबिल्ट है और देखा नहीं जा सकता। इसमें पारंपरिक सिम ट्रे की तरह सिम ट्रे की जरूरत नहीं होती है। आसान भाषा में कहें तो यह आपके फोन में एक इंटरनल मेमोरी की तरह होता है जिसे हटाया नहीं जा सकता लेकिन आप अपने डेटा को सेव कर सकते हैं। eSIM भी रीराइट करने योग्य है, जिसका अर्थ है कि आप जब चाहें अपना ऑपरेटर बदल सकते हैं।
eSIM प्रयोग करने की दो सबसे बड़ी शर्ते, यहाँ देखें
eSIM का उपयोग करने के लिए, दो शर्तें हैं- पहला आपके फोन को इस तकनीकी के लिए सपोर्ट होना चाहिए, दूसरा आपका नेटवर्क इसके साथ काम करने योग्य होना चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि फिज़िकल सिम की तरह, आपको भी eSIM को दूरसंचार ऑपरेटर द्वारा डिजिटल रूप से एक्टिवेट करने की आवश्यकता होती है। सभी दूरसंचार ऑपरेटर अभी तक इस तकनीकी को सपोर्ट नहीं करते हैं। भारत में एयरटेल ने सबसे पहले इसका सपोर्ट करना शुरू किया था। Jio और Vodafone Idea भी eSIM सर्विस देते हैं। 2018 में Jio ने iPhone XS, XS Max और iPhone XR के लिए eSIM एक्टिवेशन शुरू किया था। यहाँ अब आप जानेंगे कि कैसे आप iPhone में कैसे eSIM को Activate कर सकते हैं।
आप बड़ी ही आसानी से एक eSIM को प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको टेलीकॉम ऑपरेटर के पास अपने KYC डॉक्युमेंट्स को सबमिट करना होता है। यह ऐसा ही जैसे आप अपने फोन के लिए एक फिज़िकल सिम को खरीदते हैं।
हालांकि, अगर आप अपने फिज़िकल सिम को ही eSIM में कन्वर्ट करना चाहते हैं और अपने iPhone में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रोसेस को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं। हालांकि यहाँ हम आपको Jio के eSIM को Activate करने की प्रक्रिया को बता रहे हैं, लेकिन आप इसी प्रोसेस को फॉलो करके Airtel और Vi के नंबर भी eSIM के तौर पर खरीद सकते हैं।
आपको क्या करना होगा?
- आपको अपने फोन से GETESIM लिखकर स्पेस के बाद <32 Digit वाले EID> <15 Digit वाले IMEI> को 199 पर भेजना होगा, ऐसा आपको अपने iPhone से और अपने फिज़िकल SIM के माध्यम से करना होगा। इसके बाद आपको 19 नंबर का एक eSIM नंबर प्राप्त होने वाला है।
- इसके बाद आपको इस नंबर को जो आपको प्राप्त हुआ है, उसे भी SIMCHG के साथ लिखकर 199 पर भेजना होगा। इस प्रक्रिया में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। इसके बाद आपको मैसेज और मेल के माध्यम से एक सूचना मिलती है, जिसमें eSIM के लिए आपके कन्सेन्ट को मांगा जाता है।
- आपको इस मैसेज पर अग्री के रूप में 1 लिखकर 183 पर भेजना होगा।
- इसके बाद आपको अपने iPhone पर एक मैसेज या नोटिफिकेशन मिलने वाला है, जो कहता है कि Jio Data Plan इंस्टॉल होने के लिए तैयार है। इस नोटिफिकेशन पर आपको कुछ भी नहीं करना है, इसे पढ़कर ऐसे ही छोड़ भी सकते हैं।
- इसके बाद आपको IVR से एक कॉल आने वाला है, इस कॉल के दौरान आपको 19 नंबर के इस eSIM नंबर को यहाँ दर्ज करना होगा, साथ ही आपको 1 प्रेस करके अपना कन्सेन्ट भी देना होगा।
- अब आपको फिर से एक मैसेज मिलने वाला है, जो कहता है कि आपका नया eSIM नंबर अपग्रेड हो चुका है। अब आपका फिज़िकल सिम भी बंद हो चुका है और अब आपको फोन में इसमें कोई भी नेटवर्क भी नजर नहीं आने वाला है।
- अब आप अपने फोन की iOS Setting में जा सकते हैं और Mobile Data मे जाकर Add Data Plan पर क्लिक कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा आप इस Video में भी इस पूरी प्रक्रिया को देख सकते हैं।
इसी eSIM को Apple Watch में भी कैसे चलायें
- इसके लिए आपको सबसे पहले वॉच एप में जाना होगा, इसके बाद आपको Mobile Data/Cellular ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको सेटअप सेलुलर ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको Jio Account या जो भी टेलीकॉम कनेक्शन आप इस्तेमाल कर्णते हैं उसपर लॉगिन करना होगा।
- अब अपने आप ही JioEverywhereConnect Process शुरू हो जाने वाली है, और आपके एप्पल वॉच पर एक सेलुलर प्लान की रीक्वेस्ट भी सबमिट हो जाने वाली है।
- इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है, हालांकि जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, वैसे ही आपके iPhone और आपके Apple Watch पर एक ही eSIM काम करना शुरू कर देती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile