Portable AC’s की बात करें तो यह उन छोटी जगहों के लिए बेस्ट होते हैं, जहां आपको ठंडक चाहिए होती है। यह उन जगहों के लिए भी बेस्ट हैं, जहां कमरे ज्यादा हवादार नहीं होते हैं, इसके अलावा आप इन्हें अपने घर या ऑफिस आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि सभी मामले में यह किरायेदारों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। असल में, कई बार मकान मालिक आपको घर की दीवार आदि को तोड़ने और उसमें ड्रिलिंग आदि को करने से इनकार कर देता है, ऐसे में आपके पास विंडो या स्प्लीट एसी को लगाने का कोई चांस ही नहीं बचता है। ऐसे में आप पोर्टेबल एसी को चुन सकते हैं। इन्हें इंस्टॉल करना बेहद आसान है। यह पोर्टेबल होने के चलते कहीं भी ले जाए जा सकते हैं। इन्हें आप कूलिंग के लिए अपने घर के किसी भी स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर पोर्टेबल एसी काम कैसे करते हैं, इसके बाद ही अगर आप इन्हें खरीदते हैं तो आपके लिए अच्छा होगा।
पोर्टेबल एसी भी किसी अन्य एसी के जैसे ही काम करते हैं। पोर्टेबल एसी का मुख्य काम आपके कमरे की हवा को खींचना है, इसका मतलब है कि यह गर्मी को हटाकर कमरे को ठंडा करने की क्षमता रखता है। पोर्टेबल एसी में सबसे बेसिक कंपोनेन्टस क्या होते हैं।
इसमें आपको एवैपोरेटर कॉइल होती है, इसके अलावा इसमें रिफ्रीजरेंट भी होता है, जो हवा को ठंडा करने का काम करता है। इसके अलावा कन्डेन्सर कोइल्स भी इसमें आपको मिलती हैं, जो गरम रिफ्रीजरेंट को ठंडा करने के काम करती हैं। इसके अलावा कम्प्रेसर रेफ्रीजरेंट तापमान को बढ़ा देता है, जिससे कान्डेन्सेशन प्रोसेस शुरू हो जाती है। इसके अलावा फैन जहां भी हवा चाहिए, उसे वहाँ तक पहुंचाने का काम कर देता है। कुछ इस प्रकार से एक पोर्टेबल एसी काम करता है।
पोर्टेबल 3 तरीकों से हवा में मिले मॉइस्चर को हटाने का काम करता है। आइए इसके बारे में भी जानकारी ले लेते हैं।
सेल्फ-एवैपोरेशन: पोर्टेबल एसी गर्म हवा के साथ नमी को भी एक्जॉस्ट वेंट के माध्यम से बाहर निकालते हैं, यह फीचर नए मॉडलों में आमतौर पर पाया जाता है।
ग्रेविटी ड्रैन: एकत्रित नमी को एक होज के माध्यम से बाहर पंप किया जाता है।
इन्टर्नल बकेट: पुराने मॉडलों में, पानी एक बाल्टी में इकट्ठा होता है जिसे मैन्युअली खाली करना पड़ता है।
अगर आप पोर्टेबल एसी खरीदना चाहते हैं तो आप जानते है कि यह कैसे काम करते हैं अब आइए जानते है कि आप किन पोर्टेबल एसी को इन गर्मियों में खरीद सकते हैं। आप इन्हें Amazon India से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको यह ऑफलाइन बाजार में भी मिल जाने वाले हैं।
यह एक दमदार पोर्टेबल एसी है, इसकी कूलिंग भी बेहतरीन है। इसके अलावा इसमें आपको डुअल होज़ डिजाइन मिलता है। आप इस एसी को बेहद ज्यादा गर्मियों में भी अपने कमरे या घर को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 2025 में आपके लिए एक बेस्ट पोर्टेबल एसी चॉइस हो सकता है।
अगर आप BTU Rating के बारे में जानते हैं तो आप समझ गए होंगे, क्योंकि इसे यहाँ अच्छी रेटिंग मिलती है। इसके अलावा इसके प्राइस को देखा जाए तो यह एक बेहतरीन कूलिंग देने वाला पोर्टेबल एसी है। इसे आप इस साल अपने घर के लिए नए एसी के तौर पर खरीद सकते हैं। यह भी आपको Amazon India पर मिल जाने वाला है।
इस एसी का भी BTU बढ़िया है। इसे आप बड़े कमरों के लिए भी इस्तेमाल में ले सकते हैं। इसे इसी के लिए डिजाइन भी किया गया है। यह पोर्टेबल एसी भी आपके लिए इन गर्मियों में बेस्ट चॉइस हो सकता है। आप इसे इस समय Amazon India से खरीद सकते हैं। इसमें आपको तीन साल की कम्प्रेसर की वारंटी भी मिलती है। इसका मतलब है कि इसे आप लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: घर ले आयें ये पोर्टेबल कूलिंग के बादशाह, दीवार तोड़ने या ड्रिलिंग की टेंशन कर देते हैं छूमंतर