घर के अंदर पॉल्यूशन को कैसे खत्म करता है एयर प्यूरीफायर? बारीकी से जान लें पूरी टेक्नोलॉजी

घर के अंदर पॉल्यूशन को कैसे खत्म करता है एयर प्यूरीफायर? बारीकी से जान लें पूरी टेक्नोलॉजी

सर्दियाँ आते ही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की हवा में हद से ज्यादा वायु एयर पॉल्यूशन फैल चुका है, जिसके कारण लोगों का घरों से निकालना खतरे से खाली नहीं। आजकल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के आसपास या इससे भी ऊपर जा रहा है। ऐसे में कई लोगों ने एयर प्यूफिरायर खरीदने को चुन लिया है जिससे इसकी मांग भी काफी बढ़ गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयर प्यूफिरायर किस तरह और किस टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिससे यह घर की हवा को साफ और पॉल्यूशन को खत्म कर देता है। आइए देखते हैं…

एयर प्यूफिरायर घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए सक्शन एंड ब्लो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जो प्रदूषित कणों को खींचती है और साफ हवा को बाहर फेंकती है। यह लगभग आपके घर किचन में लगे एग्ज़ॉस्ट फैन की तरह है। हालांकि, इसके फ़िल्टर और इसका मेकैनिज़्म इसे एग्ज़ॉस्ट फैन से अलग और ज्यादा उपयोगी बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10 series की लॉन्च डेट कन्फर्म, परफॉर्मेंस में होगा हर गेमिंग फोन का बाप

कैसे काम करता है एयर प्यूरीफायर?

एयर प्यूरीफायर के अंदर लगा सक्शन फैन घर के अंदर की प्रदूषित हवा को खींचता है, जिसके साथ अलग-अलग फ़िल्टर जुड़े होते हैं। इन फिल्टर्स के कारण हवा में मौजूद कीटाणु और प्रदूषित कण आदि फैन के पास आने से पहले ही साफ हो जाते हैं और फैन तक शुद्ध हवा पहुँचती है जिसके बाद वह इसे कमरे में छोड़ देता है।

इसी तरह यह प्रक्रिया कुछ देर तक बार-बार चलती रहती है। यानि आसान शब्दों में कहें तो कमरे के अंदर मौजूद प्रदूषित हवा बार-बार फ़िल्टर से होती हुई एयर प्यूरीफायर के अंदर चली जाती है और फिर वह साफ हवा छोड़ता है। यह प्रक्रिया बार-बार होने के कारण कमरे की प्रदूषित हवा खत्म हो जाती है और केवल साफ हवा रह जाती है।

एयर प्यूरीफायर में ये चीज है सबसे जरूरी

एयर प्यूरीफायर के अंदर HEPA फ़िल्टर का होना सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह PM 2.5 जैसे कणों को भी आसानी से खींच लेता है। यहाँ तक कि यह धूल और घरों में रहने वाले जानवरों के बालों समेत हवा में मौजूद 99 प्रतिशत प्रदूषित कणों को पकड़ लेता है और हवा को पूरी तरह साफ कर देता है।

यह भी पढ़ें: लंबी वैलिडिटी,20GB FREE डेटा और कॉलिंग, बेहतरीन है Jio का ये सस्ता प्लान, महंगे और बार बार रिचार्ज का टंटा खत्म

HEPA फ़िल्टर अपनी इसी क्षमता के कारण सबसे ताकतवर और जरूरी होता है। HEPA फ़िल्टर में कई परतें होती हैं, जिनमें से एक परत कांच से बनी होती है। यह कांच की परत ठीक वैसी होती है जैसी गाड़ियों के साइलेंसर में देखने को मिलती है। एयर प्यूरीफायर के अलावा HEPA फ़िल्टर को घर की सफाई करने वाले वैक्यूम क्लीनर्स में भी इस्तेमाल किया जाता है।

एयर प्यूरीफायर में लगे होते हैं ये फ़िल्टर भी

एयर प्यूरीफायर में HEPA फ़िल्टर के अलावा कुछ अन्य फ़िल्टर भी लगे होते हैं जो अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं। इसमें कार्बन फ़िल्टर होता है जो केमिकल और बदबू को खींच लेते हैं। साथ ही इसमें एक UV लाइट का इस्तेमाल किया जाता है, जो बैक्टीरिया को मारती है। इसके अलावा इसमें नेगेटिव आयानाइज़ेशन का भी यूज होता है, और यह भी हवा में मौजूद प्रदूषित कणों को एब्जॉर्ब करता है। यानि एयर प्यूरीफायर में फैन और फ़िल्टर मिलकर आपके घर की हवा को शुद्ध बनाते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo