हिंदी दिवस 2017

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

हिंदी के विकास के लिए तकनीक की जरुरत

आज हिंदी दिवस के मौके पर सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर रहा है कि हिंदी में बात करें, हिंदी में मैसेज करें, हिंदी में चैट करें, लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा कि आज यानि 14 सितंबर को हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है. देश में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है क्योंकि 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने हिंदी को हिंदुस्तान की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था.

इस दिन हर स्कूल, कॉलेज और ऑफिसों में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. शिक्षण संस्थानों में हिंदी भाषा में क्विज, निबंध और कविता लिखने जैसे कई तरह के आयोजन किए जाते हैं. हिंदी के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करनेवालों और इसके विकास में योगदान देनेवालों को हिंदी दिवस के दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत के राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड दिए जाते हैं.

वैसे हिंदी दिवस तो हर साल मनाया जाता है लेकिन हिंदी के विस्तार और विकास की बात करें तो भारत की इस अहम भाषा की साख खोती नजर आ रही है. भविष्य में हिंदी भाषा सिर्फ हिंदी दिवस तक ही सीमित ना रह जाए इसके लिए जरुरी है कि बाजार और वैश्विक स्तर पर भी इसकी पकड़ हो. तकनीक और बाजार पर अंग्रेजी की पकड़ है, हिंदी को भी तकनीक से जोड़ना आवश्यक है. आज डिजिटाइजेशन के जमाने में लोगों को हिंदी भाषा में भी वैसे ही काम करना होगा जैसे इंग्लिश में करते हैं. हां आप स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर भी हिंदी में बात करने के लिए हिंदी टाइपिंग भी आसानी से कर सकते है.

स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग करने के लिए गूगल प्ले या ऐपल स्टोर पर कई एप्स मौजूद हैं, जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें दिए गए कीबोर्ड का इस्तेमाल कर आप आसानी से हिंदी टाइप कर सकते हैं. Google Indic Keyboard, Hindi Keyboard, Asan Hindi Keyboard जैसे कई ऐप्स में हिंदी टाइपिंग फीचर इन-बिल्ट होता है. कंम्प्यूटर और लैपटॉप पर भी आप हिंदी फॉन्ट इंस्टॉल कर या सेटिंग चेंज कर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. अगर आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो भी आप गूगल से हिंदी फॉन्ट चार्ट डाउनलोड कर टाइपिंग कर सकते हैं.

हिंदी भाषा के लिए गूगल में भी ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर मौजूद है. यानि किसी और भाषा से भी आप हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप ज्यादाकर तकनीक का इस्तेमाल हिंदी में भी कर सकते हैं. हालांकि ये सच है वैश्विक स्तर और रोजगार के नजरिए से अंग्रेजी आवश्यक है पर इसके लिए हिंदुस्तान में हिंदी से दूरी जरुरी नहीं है.

फ्लिपकार्ट स्मार्टवॉच पर दे रहा है 88% तक की छूट

Connect On :