Apple WWDC 2024 हुआ शुरू! कंपनी ने पहले ही दिन कर दीं ये बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या-क्या है नया

Apple WWDC 2024 हुआ शुरू! कंपनी ने पहले ही दिन कर दीं ये बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या-क्या है नया
HIGHLIGHTS

Apple का सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) शुरू हो गया है।

यहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर कंपनी द्वारा अपनी योजनाओं का ऐलान किया गया है।

कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी करने और "एप्पल इंटेलिजेंस" पेश करने वाली है।

Apple WWDC 2024: Apple का सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) शुरू हो गया है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर कंपनी द्वारा अपनी योजनाओं का ऐलान किया गया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी करने और “एप्पल इंटेलिजेंस” पेश करने वाली है।

Apple आम तौर पर नए सॉफ्टवेयर को आम लोगों के लिए साल के आखिर में आने वाले नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के साथ रिलीज करने से पहले डेवलपर्स के लिए पेश करता है।

Apple के इस इवेंट की पहले से रिकॉर्डिंग हो चुकी है, लेकिन इसमें सॉफ्टवेयर चीफ Craig Federighi जैसे अधिकारी शामिल होंगे। इवेंट में इस बारे में बात की जाएगी कि Apple की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) का वास्तविक जीवन में कैसे उपयोग किया जाता है, इसे बड़े क्लाउड सर्वरों पर चलाया जाना चाहिए या सीधे डिवाइस पर, और कौन सी चीजें ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा होनी चाहिए और कौन से ऐप्स में शामिल की जानी चाहिए।

Apple ने की ये बड़ी घोषणाएं:

macOS Sequoia

आइए देखते हैं MacOS Sequoia में क्या नया है। डेवलपर बीटा आज शुरू हो रहे हैं, सार्वजनिक बीटा अगले महीने शुरू होंगे, और पूरा OS फॉल में रिलीज होगा।

iPadOS और iOS में हुए एन्हांसमेंट: macOS पर टेक्स्ट एनिमेशन और मैप्स सुधार जैसे नए फीचर्स भी होंगे।

iPhone मिररिंग: यूजर्स अब अपने मैक से अपने iPhone को लगातार देख और नियंत्रित कर सकते हैं। वर्चुअल सेशन में रहने पर भी iPhone लॉक रहेंगे।

यूनिफाइड नोटिफिकेशन सेंटर: iPhone नोटिफिकेशंस अब macOS पर दिखाई देंगे।

नया पासवर्ड्स ऐप: Apple अपने iCloud सपोर्ट वाले कीचेन फीचर को एक अलग ऐप में ला रहा है। यह विंडोज पर भी उपलब्ध होगा।

वीडियो एन्हांसमेंट: MacOS अब वीडियो कॉल के लिए और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा, जिनमें बैकग्राउंड फीचर्स और स्क्रीन आइसोलेशन शामिल हैं।

iPadOS 18

Apple ने नया iPadOS 18 लाने का भी ऐलान किया है, जिसमें iPad के लिए कई नए फीचर्स शामिल होंगे। आइए देखें क्या नया है:

बेहतर इंटरफेस: फ्लोटिंग टैब बार और ऑटोमैटिक साइडबार मिलेंगे, जिससे आप एक समय में स्क्रीन का ज्यादा हिस्सा इस्तेमाल कर सकेंगे।

शेयरप्ले अपडेट: अब आप SharePlay सेशन का कंट्रोल ले सकते हैं।

iPad पर कैलकुलेटर: आखिरकार कंपनी iPad के लिए एक कैलकुलेटर ऐप ला रही है। यह यूनिट कन्वर्शन को भी सपोर्ट करेगा और साथ ही एप्पल पेंसिल के साथ इस्तेमाल करने पर एक नए फीचर “मैथ नोट्स” को अनलॉक करेगा।

कैलकुलेटर के लिए मैथ नोट्स: यूजर्स एप्पल पेंसिल से लिखकर सीधे कैलकुलेटर में सवाल हल कर सकते हैं। यह साइंटिफिक कैलकुलेटर फंक्शन्स को भी सपोर्ट करेगा।

नोट्स: अब नोट्स ऐप में “स्मार्ट स्क्रिप्ट” नाम का नया फीचर आया है, जो आपकी राइटिंग को ऑटोमैटिक ठीक कर देता है। आप टाइप किए हुए शब्दों को भी कॉपी करके हैंडराइटिंग वाले सेशन में पेस्ट कर सकते हैं और वे अपने आप हैंडराइटिंग में बदल जाएंगे।

watchOS 11

ट्रेनिंग मोड: एप्पल ट्रेनिंग मोड को पेश कर रहा है, जो यह बताएगा कि आपकी कसरत कितनी तेज और लंबी है और यह आपके शरीर को कैसे प्रभावित करती है। इसमें आपकी हार्ट रेट, स्पीड और चढ़ाई को ध्यान में रखा जाएगा। साथ ही आपकी मेहनत का अंदाजा लगाने के लिए एक नया एल्गोरिथम भी दिया जाएगा।

समरी टैब को कस्टमाइज़ करना: आप अपनी पसंद की जानकारी चुन सकते हैं, जैसे हफ्ते भर में आप कितना दौड़े।

नया वाइटल्स ऐप: यह ऐप आपकी हार्ट रेट, सांस लेने की दर और शरीर का तापमान जैसी चीज़ों पर नज़र रखेगा और आपको उनके बारे में जानकारी देगा। आप यह भी देख सकते हैं कि क्या ये चीज़ें सामान्य हैं या नहीं।

गर्भवती महिलाओं के लिए टूल्स: अब पीरियड ट्रैकिंग में गर्भावस्था के बारे में जानकारी मिलेगी और हेल्थ ऐप आपकी पूरी गर्भावस्था को दिखाएगा।

रिंग्स में एडजस्टमेंट: अब आप हफ्ते के अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग गोल्स रख सकते हैं। आप कुछ दिनों के लिए ब्रेक भी ले सकते हैं।

आपके वॉच फेस के लिए फ़ोटोज़: AI आपकी तस्वीरों में से ऐसी तस्वीरें ढूंढेगा जो आपके वॉच फेस पर अच्छी लगेंगी।

Apple AirPods Updates

Apple ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स और होम सिस्टम में कुछ सुधारों की घोषणा की है। आइए देखें AirPods में क्या नया है:

AirPods के साथ Siri: अब AirPods कॉल का जवाब देने या कॉल ना लेने के लिए आपके सिर हिलाने के मोशन को पहचान सकते हैं। (जवाब देने के लिए सिर हिलाएं, ना कहने के लिए सिर हिलाएं)।

वॉइस आइसोलेशन: AirPods Pro अब शोर भरे माहौल में भी आपकी आवाज़ को अलग कर सकेगा।

WWDC 2024

tvOS New Features

इनसाइट: यह एक नया फीचर है जो आपके टीवी पर चल रही चीज़ों के बारे में आपको जानकारी देगा, जिसमें आपके iPhone पर चल रही चीज़ें भी शामिल हैं।

ऑडियो एन्हांसमेंट्स: अब Apple TV बोले गए ऑडियो को बेहतर बनाने और अलग करने में सक्षम होंगे, साथ ही इसमें बेहतर सबटाइटल टाइमिंग होगी जो सही होने पर ऑटोमैटिकली दिखाई देगी।

प्रोजेक्टर सपोर्ट: अब Apple TV 21 x 9 प्रोजेक्टर को सपोर्ट करेगा।

नए स्क्रीनसेवर: Apple, Apple TV स्क्रीनसेवर के तौर पर पोर्ट्रेट फ़ोटोज़ का सपोर्ट जोड़ रहा है, साथ ही यूजर्स को उनके पसंदीदा स्क्रीनसेवर चुनने का ऑप्शन भी दे रहा है।

Apple iOS 18

Apple ने iOS 18 की घोषणा की है जिसमें बहुत सारे पर्सनलाइज़ेशन फीचर्स हैं। आइए जानते हैं इसमें क्या नया है:

होम स्क्रीन के लिए कस्टमाइज़ेशंस: यूजर्स अपने ऐप्स को नए तरीकों से अरेंज कर सकते हैं, रंग बदल सकते हैं और अपने ऐप्स की डार्कनेस को एडजस्ट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, लोग अपने ऐप्स को अपने बैकग्राउन्ड के तौर पर सेट की गई तस्वीर के चारों ओर व्यवस्थित कर सकते हैं ताकि वह बैकग्राउन्ड को ढके नहीं।

प्राइवेसी अपडेट्स: यूजर्स अब ऐप्स को लॉक कर सकते हैं, ताकि दूसरे लोग बिना ऑथेंटिकेशन के जानकारी न देख सकें या उस तक पहुंच न बना सकें। यूजर्स नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन से कॉन्टैक्ट्स अलग-अलग ऐप्स पर उपलब्ध हैं।

मेसेजेस इस्तेमाल करने का नया तरीका: यूजर्स अपने टेक्स्ट में नए इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं और नए इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकते हैं।

सैटेलाइट के जरिए मेसेज: यूजर्स सैटेलाइट के माध्यम से iMessage और SMS भेज सकेंगे।

मेल ऐप के लिए फ़िल्टर: यूजर्स अपने ईमेल को श्रेणियों के अनुसार फ़िल्टर करने में सक्षम होंगे और यह फीचर इस साल के आखिर में उपलब्ध होगा।

टैप टू कैश: सिर्फ फोन को एक साथ रखकर दूसरे व्यक्ति को भुगतान करने का एक तेज़ और प्राइवेट तरीका।

इवेंट टिकटों के लिए नया लुक: Apple एक इवेंट गाइड और वेन्यू मैप्स जैसे सपोर्ट फीचर्स भी पेश कर रहा है जो सीट ढूंढने में मदद करेंगे।

गेमिंग: गेमिंग iOS 18 पर बैकग्राउंड एक्टिविटी को कम करेगी और वायरलेस कंट्रोलर और AirPods के साथ सपोर्ट को बेहतर बनाएगी।

फोटोज़: यूजर्स के लिए उनके फ़ोटोज़ को खोजना आसान हो जाएगा। ग्रिड सबसे ऊपर दिखाई देगा और समय, लोग या यात्राओं जैसी थीम नीचे नजर आएगी।

VisionOS 2

Apple के वाइस प्रेजिडेंट Mike Rockwell ने VisionOS को लॉन्च करने के चार महीने बाद Apple के विजन प्रो के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन, VisionOS 2 की घोषणा की। रॉकवेल ने यह भी कहा कि विजन प्रो पर इस्तेमाल के लिए 2,000 ऐप तैयार हैं।

विजन प्रो 28 जून से चीन, जापान और सिंगापुर में भी उपलब्ध होगा। यह 12 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में शुरू होगा। आइए देखें इसमें क्या नया है:

फोटोज: एक आम फोटो को अब Apple Vision Pro पर देखने लायक 3D फोटो में बदला जा सकेगा।

नए जेस्चर्स: नए इशारों से Vision Pro को चलाना आसान होगा।

अल्ट्रावाइड डिस्प्ले: अब Vision Pro इतना बड़ा डिस्प्ले दिखा सकेगा जितना दो 4K मॉनिटर्स को साथ रखने पर मिलता है।

ट्रेवल मोड के लिए ट्रेन सपोर्ट: अब ट्रेवल मोड हवाई जहाज के साथ-साथ ट्रेन में भी काम करेगा।

Apple WWDC 2024 का लाइव स्ट्रीम वीडियो यहाँ देखें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo