Amazon Echo Dot 5th Gen स्मार्ट स्पीकर बेहतर साउंड सेटअप और कई सारे नए सेन्सर्स और नियंत्रण विकल्पों के साथ भारत में लॉन्च हुआ है। आप एलेक्सा को म्यूज़िक चलाने, आपको चुटकुले सुनाने, जवाब पाने, रिमाइन्डर लगाने और ऐसे ही कई काम करने के लिए कह सकते हैं। यहाँ नए Echo Dot 5 के मुख्य फीचर्स की लिस्ट दी गई है।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
1. बेहतर स्पीकर सिस्टम
नया Echo Dot, एक कस्टम फुल-रेंज ड्राइवर और एको लाइनअप में देखे गए हाईएस्ट एक्सकर्शन स्पीकर का दावा करता है। ब्लूटूथ की मदद से आप Echo Dot को एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके भी नियंत्रित कर सकते हैं।
2. अल्ट्रासाउंड मोशन डिटेक्शन
Echo Dot 5th gen में दिए गए अल्ट्रासाउंड मोशन डिटेक्टर्स एलेक्सा की तरह कई कार्य कर सकते हैं जैसे कि स्मार्ट लाइट्स को अपने आप स्विच ऑन कर देना या फिर जब यूजर कमरे के अंदर आए तो म्यूज़िक प्लेबैक करना।
3. टेम्परेचर सेन्सर
यह सेन्सर कमरे के वर्तमान तापमान का ध्यान रखता है और अपनी समझ के अनुसार स्मार्ट AC को स्विच ऑन या स्विच ऑफ कर देता है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
4. टैप जेस्चर कंट्रोल्स
एलेक्सा की तरह म्यूज़िक प्लेबैक को नियंत्रित के लिए और टाइमर्स को रद्द करने लिए Echo Dot 5th gen के ऊपर टैप करना होता है। डिवाइस का हर एक हिस्सा इशारों को समझता है। इसका मतलब है कि एलेक्सा को चलाने के और भी विकल्प हैं।
5. एलेक्सा प्राइवसी सेटिंग
अब आप Echo Dot 5th gen में एक बिल्ट-इन बटन का इस्तेमाल करके माइक्रोफोन एक्सेस को डिसेबल कर सकते हैं। साथ ही आप अपने वॉइस रिकॉर्डिंग्स को देख भी सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
Amazon Echo Dot 5th gen भारत में 2 मार्च से 4 मार्च तक ₹4,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके बाद, इसे ₹5,499 में बेचा जाएगा। नए Echo Dot 5th gen को आप अमेज़न, क्रोमा, रिलायन्स डिजिटल आदि से ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर्स में खरीद सकते हैं।