हैवेल्स डिलाइट ऐल्कलाइन हाई रिकवरी वाटर प्यूरीफायर की एक झलक

Updated on 28-Sep-2020
HIGHLIGHTS

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड को भारत में वाटर प्यूरीफायर के बाजार में आए दो साल से कुछ ज्यादा का समय हो चुका है

डिलाइट ऐल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर कंपनी की वाटर प्यूरीफायर श्रेणी का सबसे नया प्यूरीफायर है

इस श्रेणी में दो मॉडल - बेस मॉडल और हाई रिकवरी मॉडल शामिल हैं। हम डिलाइट ऐल्कलाइन हाई रिकवरी मॉडल के बारे में बात करेंगे जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा पानी की बचत होती है

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड को भारत में वाटर प्यूरीफायर के बाजार में आए दो साल से कुछ ज्यादा का समय हो चुका है। इस दौरान हैवेल्स कई तरह वाटर प्यूरीफायर लेकर आया है। डिलाइट ऐल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर कंपनी की वाटर प्यूरीफायर श्रेणी का सबसे नया प्यूरीफायर है। इस श्रेणी में दो मॉडल – बेस मॉडल और हाई रिकवरी मॉडल शामिल हैं। हम डिलाइट ऐल्कलाइन हाई रिकवरी मॉडल के बारे में बात करेंगे जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा पानी की बचत होती है। इसकी कीमत 25,499 रुपये है। यह प्यूरीफायर अमेजॉन के साथ-साथ पूरे भारत के हैवेल्स गैलेक्सी स्टोर्स और हैवेल्स डीलर्स पर उपलब्ध है।

डिलाइट ऐल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर डिजाइन

हैवेल्स डिलाइट ऐल्कलाइन हाई रिकवरी वाटर प्यूरीफायर स्टाइलिश और मॉर्डन लुक के साथ आता है। इसमें खूबसूरत बेज और सफेद फिनिश दी गई है। आकार के हिसाब से यह इतना छोटा है कि इसे आसानी से रसोई की दीवार पर लगाया जा सकता है। इसमें पानी निकालने के लिए जॉग डायल दिया गया है। अपने मॉडर्न लुक के कारण यह आपकी रसोई की सजावट के साथ आसानी से मेल खाएगा।

डिलाइट ऐल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर स्पेसिफ़िकेशन्स

वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले आप अपने नल के पानी के टीडीएस स्तर की जांच करें। यदि यह स्वीकृत सीमा के भीतर है तो आपको आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आप घर पर यूवी और यूएफ वाटर प्यूरीफायर लगाकर भी साफ पानी ले सकते हैं। हैवेल्स के पास यूवी और यूएफ वाटर प्यूरीफायर की पूरी श्रेणी मौजूद है। यदि आपके घर में नगर निगम का पानी नहीं आता और टीडीएस का स्तर भी ज्यादा है तो वाटर प्यूरीफायर की डिलाइट श्रेणी आपके लिए बेहतर रहेगी। क्योंकि इसमें बेस्ट-इन-क्लास 8 स्टेज वाला 100 फीसदी आरओ और यूवी प्यूरीफिकेशन मिलता है। इस वाटर प्यूरीफायर में 6.5 लीटर का स्टील टैंक है। अधिकांश भारतीय घरों में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण टैंक वाला प्यूरीफायर बेहतर रहेगा। रसोई से जुड़ा ज्यादातर सामान बनाने में स्टील का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह टिकाऊ होता है, इसमें जंग नहीं लगती और यह ऊंचे तापमान का सामना भी कर सकता है।

इस प्यूरीफायर में कुछ दूसरी विशेषताएं भी हैं जैसे इसके टैंक में यूवी एलईडी लैंप लगा है जो सुनिश्चित करता है कि प्यूरीफायर से हर समय साफ पानी मिले। इसमें आईप्रोटेक्ट प्यूरीफिकेशन मॉनिटर लगा है जो पानी के सुरक्षित न रहने पर पानी की सप्लाई बंद कर देता है। इसमें डिजिटल क्लॉक और जीरो स्प्लैश हाइजीनिक वॉटर डिस्पेंसिंग के साथ इसके सही तरह से काम करने से जुड़े कई तरह के स्मार्ट अलर्ट जैसे कार्टरिज लाइफ, रखरखाव, पॉवर इंडिकेटर, कम पानी होने पर अलर्ट भी दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि हाई रिकवरी मॉडल 50 फीसदी से ज्यादा पानी बचाने का दावा करता है क्योंकि यह 50 फीसदी से ज्यादा इनलेट वाटर को प्रोसेस करता है, जबकि पारंपरिक वॉटर प्यूरीफायर 70 फीसदी इनलेट पानी को प्रोसेस करते हैं जिससे केवल 30 फीसदी साफ पानी ही मिलता है।

हमारा फैसला

यदि आप ऐसे क्षेत्र में रह रहे हैं जहां पानी में टीडीएस का स्तर बहुत ज्यादा है तो हैवेल्स डिलाइट ऐल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर आपके लिए बेहतर रहेगा। इससे पानी की बचत होती है और स्टाइलिश होने के साथ इसका डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हैवेल्स को अपने सभी उत्पादों पर बेहतरीन आफ्टर सेल्स सर्विस देने के लिए जाना जाता है। इससे 8+ पीएच स्तर का ऐल्कलाइन पानी मिलता है। यह पानी में जरूरी ऐल्कलाइन को मिलाता है। यह सुनिश्चित करता है कि ऑक्सीडेशन रिडेक्शन पोटेंशियल (ओआरपी) कम रहे जिससे शरीर के लिए स्वास्थ्यवर्धक एंटीऑक्सीडेंट वाला पानी मिले। ऐल्कलाइन पानी से शरीर की इम्यूनिटी बेहतर होती है और फिलहाल हम सभी इम्युसनिटी बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। अगर आप आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हैं और भारत में बने उत्पाद खरीदते हैं तो आपको इसे जरूर लेना चाहए क्योंकि सभी हैवेल्स वाटर प्यूरीफायर भारत में ही बनाए जाते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :