Guns and Glory: 10m एअर रायफल शूटिंग के पीछे आखिर क्या विज्ञान है?
अभिनव बिंद्रा भारत की ओर से रियो ऑलिम्पिक 2016 में 10m एअर रायफल शूटिंग कर रहे है. तो चलिए आइये जानते इसके पीछे का विज्ञान.
सबसे पहले जानते ये 10m एअर रायफल शूटिंग गेम आखिर होता क्या है.
10m एअर रायफल शूटिंग में हमें 10 मीटर की दूरी से एक निश्चित स्थान से शूटिंग करना होता है. और शूटर्स को जहाँ लक्ष्य करना होता है, वो जमीन से 1.4 मीटर के दूरी पर निश्चित किया होता है और इसका कूलमिलाकर व्यास 45.5 मिलीमीटर्स है. यह खेल पूरा का पूरा स्थिरता और संतुलन पे बना हुआ है.
Courtesy Olympic Channel, YouTube
उपकरण
अब जानते है इसके लिए लगनेवाले उपकरणों के बारे में. शूटिंग ये एक पूरा का पूरा टेक्निकल गेम है. जिसमें रायफल और ammo जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया है. 10m एअर रायफल स्पर्धा के लिए 4.5mm कॅलिबर एअर रायफल इस्तेमाल की जाती है, जिसका ज्यादा से ज्यादा वजन 5.5 किलो होता है. वैसे ही रायफल इस्तेमाल किए बूलेट्स का आकार 4.48mm से लेकर 4.52mm तक होता है.
Wadcutter Pellets. Image Courtesy, Lucky Gunner
प्रॅक्टिस
शूटिंग एक ऐसा खेल है जो मन, तन और यांत्रिकी सोच से बनाया हुआ है. जिसमें एथलिट्स अपने आप को तांत्रिकदृष्ट सुधारना सबसे बड़ा और मुश्किल काम है. लेकिन अब अॅडव्हान्स टेक्नोलॉजी आने की वजह से शूटर्स टेक्निक बढ़ाने के लिए इलेक्टॉनिक शूटिंग का इस्तेमाल की जा रही है. जिससे शूटर्स को इलेक्टॉनिक टार्गेट्स पे अपना लक्ष्य केंद्रित करना होता है.
SCATT electronic shooting system
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
हाथ का इस्तेमाल
रायफल कोच Heinz Reinkemeier नुसार, अगर कोई मैच के वक्त अपने दाहिने हाथ की गतिविधियों को गिने, तो वह मिलियन्स तक जाएगी. इसमें सबसे एहम भाग होता है वो है मैचेस के दौरान ट्रिगर जब छो़ड़ देते है तब.
Image Courtesy: Heinz Reinkemeier
कपड़े
आपने देखा होगा की, मैच के दौरान रायफलिस्ट एक बहूत ही अजीबसा जैकेट पहनते है, लेकिन यही कपड़े इन्हे मैच दौरान स्थिरता पाने में मदद करते है. शूटर्स जो जॅकैट पहनते है, वह लेदर या कैनवास से बना हुआ होता है. कंधे और कोहनी में रबर पॅड्स का इस्तेमाल किया होता है, जिससे उन्हे बंदूक और स्टँड के बीच एक अच्छा लक्ष्य मिलें.
तो ये थी रायफल शूटिंग के पीछे इस्तेमाल की जानेवाली सायन्स और शूटिंग की रणनीती.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile