सरकार ने दे दी चेतावनी, बैंक अकाउंट खाली होने से बचाना चाहते हैं तो याद कर लें ये वाले मोबाइल नंबर, वर्ना माथा ही पीटना बाकी रह जाएगा

Updated on 03-Dec-2024
HIGHLIGHTS

अगर आपके पास किसी भी अनजान नंबर से बार बार कॉल आ रहा है तो सतर्क हो जाएँ।

सरकार ने आपके लिए एक चेतावनी भी जारी कर दी है।

सरकार ने इन मोबाइल नंबर कोड्स से सावधान रहने के लिए कहा है।

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो अक्सर अनजान नंबरों से बहुत सी कॉल रिसीव करते हैं, ऐसा भी कह सकते हैं कि जिन लोगों को बड़े पैमाने पर अनजान नंबरों से कॉल आती हैं तो आपको ज्यादा सतर्क हो जाने की जरूरत है। असल में, सरकार सरकार ने मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी कॉल्स से बचने के लिए एक जारी कर दी है, इसे आप ऐसा भी कह सकते हैं कि सरकार ने आपको जागरूक करने के लिए और किसी भी आर्थिक फ्रॉड से बचाने के लिए एक कदम उठाया है, आपको चेताया है।

सरकार ने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की चेतावनी दी

दूरसंचार विभाग (DoT) ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को आगाह किया है, जिसमें उन्हें कुछ अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड से आने वाली कॉल्स का जवाब न देने की सलाह दी गई है। यह चेतावनी धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के बाद जारी कर दी गई है। इस तरह के कॉल में ठग अपने आप को सरकारी आधिकारिक या किसी सरकारी संस्था से होने का दावा करते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 VS Oppo F27: देखें नए नवेले विवो फोन की तुलना ओपो फोन से, किस फोन का पलड़ा भारी पता करें इस कंपैरिजन से

अगर इन नंबरों से आए कॉल तो सतर्क हो जाएँ

DoT ने अपनी पोस्ट में यह स्पष्ट किया है कि धोखेबाज अक्सर +77, +89, +85, +86, और +84 जैसे अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड से कॉल करते हैं। इन नंबरों से धोखाधड़ी गतिविधियां जुड़ी होती हैं, और सरकार चाहती है कि उपयोगकर्ता इन कोड से आने वाली कॉल्स से सतर्क रहें। DoT का संदेश स्पष्ट है: सरकार कभी इन नंबरों से कॉल नहीं करती, तो यदि आपको ऐसी कोई कॉल आती है, तो इससे आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

इस तरह की कॉल आने पर क्या करना चाहिए?

अगर आपको इन डायलिंग कोड्स के साथ किसी भी अनजान नंबर से कॉल या एसएमएस आता है तो कॉल करने वाले से बातचीत करने से बचना सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है, आप इस कॉल को उठायें ही न। सरकार ने उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस तरह की कॉल्स को संचार साथी पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट करें, जिसके लिए “चक्षु” “Chakshu” का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने से आप DoT की मदद कर सकते हैं ताकि इन इस तरह के नंबरों को तुरंत प्रभाव से बंद/ ब्लॉक किया जा सके। इसके अलावा किसी भी धोखाधड़ी से बचा जा सके।

सरकार निरंतर करती रहती है सतर्क

सरकार की यह चेतावनी साइबर अपराधों और धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए उसकी निरंतर कोशिशों का हिस्सा है। जैसे-जैसे ठग और ज्यादा बेहतर और बिना शक वाले हथकंडे अपना रहे हैं, आपको ज्यादा सतर्क हो जाने की जरूरत है। इसी लिए आपको किसी भी अज्ञात नंबर से आए कॉल को रिपोर्ट करना चाहिए।

किसी भी कॉल का जवाब देने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करें

मोबाइल फोन का उपयोग बढ़ने के साथ धोखाधड़ी कॉल्स का खतरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में आपको Mobile इस्तेमाल कर साथ साथ सतर्क रहना भी बेहद ही जरूरी है। याद रखें कि कोई भी वैध संस्था या सरकारी अधिकारी आपको किसी भी अनजान नंबर से कॉल करके आपकी कोई भी संवेदनशील जानकारी नहीं माँगता है। DoT की सलाह को मानते हुए, आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं और धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एक नहीं डेढ़ महीने की वैलिडीटी वाला BSNL Plan; खड़ी कर रहा जियो-एयरटेल की खटिया, गारंटी से नहीं देखें होंगे ये वाले बेनेफिट

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :