सरकार ने दी चेतावनी, इन 6 Online Scams से रहे सावधान, कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता, देखें बचने के उपाय

सरकार ने दी चेतावनी, इन 6 Online Scams से रहे सावधान, कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता, देखें बचने के उपाय
HIGHLIGHTS

CERT-In जो एक सरकारी बॉडी है कि ओर से Cyber Jaagrookta Diwas मनाया जा रहा है।

Cyber Jaagrookta Diwas का मुख्य लक्ष्य इंटरनेट ग्राहकों के बीच जागरूकता पैदा करना है, इसके अलावा उन्हें किसी भी Online होने वाले संभावित खतरे से भी सुरक्षित रखना है।

अपनी कोई भी जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, ATM/debit card number, OTP, Card PIN, Aadhaar Number, PAN Number आदि को किसी भी नहीं बताना चाहिए।

CERT-In जो एक सरकारी बॉडी है कि ओर से Cyber Jaagrookta Diwas मनाया जा रहा है। यह दिवस इस October 2023 में मनाया जा रहा है। Cyber Jaagrookta Diwas का मुख्य लक्ष्य इंटरनेट ग्राहकों के बीच जागरूकता पैदा करना है, इसके अलावा उन्हें किसी भी Online होने वाले संभावित खतरे से भी सुरक्षित रखना है।

इस दिवस को इस लिए भी मनाया जा रहा है कि ताकि आपको साइबर फ्रॉड और साइबर अपराधों को लेकर सम्पूर्ण जानकारी दी जा सके। इसी के चलते सरकार ने लगभग 6 संभावित Online Scams को लेकर चेतावनी दी है, जिनके माध्यम से लोगों को लाखों रुपयों की हानि हो चुकी है और आने वाले समय में हो भी सकती है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 को लेकर leaked हुई सबसे बड़ी जानकारी, इन Specifications के साथ लॉन्च होगा फोन, देखें सभी

Free gift offer will expire soon

इस तरह के स्कैम भी बाजार में इस समय धड़ल्ले से चल रहे हैं। इस तरह के स्कैम में लोगों को लुभावने ऑफर के माध्यम से अपने झांसे में फँसाया जाता है। इस तरह के मामलों में ग्राहकों को लालच देकर उनसे पैसे ठगे जाते हैं। आपको ऐसे स्कैम आदि में भी नहीं फंसना चाहिए।


Your account will get blocked

सभी स्कैम में KYC Update और Update Bank Details के जाल में फँसाकर यूजर्स से पैसे ठगे जाते हैं। इस तरह के स्कैम में ग्राहकों से कहा जाता है कि उनका बैंक अकाउंट और mobile number ब्लॉक हो सकता है। जबकि ऐसा कभी भी नहीं हो सकता है। बैंक की ओर से आपसे ऐसा करने के लिए किसी भी मामले में नहीं कहा जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Aadhaar Card में अभी चेंज कर ले ये सेटिंग, कहीं आँखों आगे ही खाली न हो जाए बैंक अकाउंट, देखें क्या और कैसे करें

Debit card will be blocked

यह भी एक जाना माना स्कैम है। इसके जाल में भी लोग आसानी से फंस जाते हैं। असल में इस तरह के स्कैम में ग्राहकों से Debit Card या ATM Card के ब्लॉक हो जाने की जानकारी को लेकर कॉल किया जाता है। इसके बाद भोले भाले ग्राहकों से उनके आधार कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स और फोन नंबर आदि के अलावा डेट ऑफ बर्थ और PAN Number जैसे महत्त्वपूर्ण जानकारी भी मांग ली जाती है। कई मामलों में ग्राहकों से उनके ATM Pin और OTP भी प्राप्त कर लिए जाते हैं।


Bank Details Updation

यह भी पढ़ें: Apple Diwali Sale 2023: Apple iPhones, iPads और MacBooks पर दे रहा धमाकेदार डिस्काउंट, ऐसे ऑफर के यकीन न हो

यह एक सबसे जाना माना Scam है, इसमें क्रिमिनल्स के द्वारा यूजर्स को उनकी बैंक डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कहा जाता है। हालांकि यह किसी अनजान प्लेटफॉर्म पर जाकर करने को कहा जाता है। इनके माध्यम से आपके आधार कार्ड, पैन या अन्य डिटेल्स को आपके बैंक खाते में अपडेट करने के लिए कहा जाता है। हालांकि याद रखें कि बैंक के किसी भी व्यक्ति की ओर से आपकी निजी डिटेल्स के बारे में कोई मांग नहीं की जाती है।

एक अन्य जाने माने स्कैम की बात करें तो यह व्हाट्सएप या SMS के माध्यम से क्रिमिनल्स के द्वारा आपको अपने बैंक डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कहा जाता है। इस तरह के स्कैम में यूजर्स से कहा जाता है कि अगर उन्होंने अपने बैंक डिटेल्स को अपडेट नहीं किया तो उनका बैंक अकाउंट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो सकते हैं। ऐसे में ग्राहकों की ओर से किसी भी लिंक पर क्लिक कर दिया जाता है। हम आपको सलाह देते हैं कि आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Security Alert! एंड्रॉइड पर आया सबसे अडवांस Malware का खतरा, SMS, फोन कॉल्स सब कर लेगा चोरी, जानें पूरा माजरा | Tech News

Updation of KYC Details

इस तरह के स्कैम के लिए सभी टेलिकॉम कंपनियों यानि Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों को कई बार चेतावनी दी है। इस तरह के स्कैम में ग्राहकों से क्रिमिनल्स की ओर से KYC Update करने के लिए उनकी निजी जानकारी मांगी जाती है। ऐसे स्कैम आदि में ग्राहकों को डराया भी जाता है कि अगर ऐसा नहीं किया तो आपका बैंक अकाउंट और mobile Number Block हो सकता है।


सतर्क हो जाने की जरूरत है!

इस तरह के मामले फेस्टिव सीजन के आसपास बढ़ जाते हैं क्योंकि लोग इस समय ज्यादा व्यस्त होते हैं तो उन्हें लगता है कि इस तरह के कॉल, मैसेज या ईमेल सही हैं। ऐसे में लोग क्रिमिनल्स के झांसे में आ जाते हैं। यहाँ आपको सलाह दी जाती है कि आपको ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या ईमेल की तुरंत ही पहचान कर लेनी चाहिए। अपनी कोई भी जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, ATM/debit card number, OTP, Card PIN, Aadhaar Number, PAN Number आदि को किसी भी नहीं बताना चाहिए।

आपको सलाह दी जाती है कि अगर आपको ऐसा कोई भी कॉल या मैसेज या ईमेल आया है तो आपको अपने बैंक से इसकी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। अगर किसी भी कारण से आपने किसी के साथ अपनी इन डिटेल्स को साझा कर दिया है तो आपको तुरंत ही Police से इसकी शिकायत करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! 24 अक्टूबर से इन स्मार्टफोंस में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में नहीं | Tech News

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo