वैसे तो कई लोग Google इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें कुछ ऐसे सीक्रेट ट्रिक्स भी हैं जिनके बारे में कुछ लोग नहीं जानते हैं.
आज हम ऐसे Google ट्रिक्स की बात कर रहे हैं, जो हमारे काम को काफी आसन बना सकते हैं, लेकिन कई लोगों को इन ट्रिक्स के बारे में जानकारी ही नहीं होती है. आप जान कर हैरान हो जाएँगें कि Google पर 3 बिलियन से ज़्यादा वेबसाइट हैं. जैसे ही आप Google पर कुछ सर्च करते हैं आपको 30 सेकंड्स में वो जानकारी मिल जाती है.
इन टिप्स को फॉलो करके आप अपना काम आसान बना सकते हैं.
Google सर्च इंजन को कैलकुलेटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको सर्च बार पर कैलकुलेटर लिख कर सर्च करना होगा.
Google ट्रांसलेट में आप कोई भी शब्द लिख कर जिस भाषा में चाहें उसमें ट्रांसलेट कर सकते हैं.
डेफिनिशन अगर आप किसी भी शब्द की परिभाषा जानना चाहते हैं तो Google पर शब्द के आगे डेफिनिशन लिख कर सर्च करें.
फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए गूगल सर्च में एयरलाइन के बाद फ्लाइट नंबर लिखकर सर्च करें.
लोकल एरिया सर्च अगर आप अपने आस-पास के लोकल एरिया के बारे में सर्च कर रहे हैं जैसे, रेस्टोरेंट, गार्डन आदि तो Googleमैप पर जाकर सर्च कर सकते हैं.
PDF रिजल्ट्स ढूंढने के लिए, अगर आप किसी स्पेसिफीक फॉर्मेट में फाइल सर्च करना चाहते हैं तो फाइल के नाम के आगे filetype लिख कर सर्च करें.
Google के माध्यम से अगर आप किसी जगह का वेदर जानना चाहते हैं तो जगह के नाम के साथ वेदर लिख कर सर्च करें.